प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान
लाइफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी बैनर तले जागरूकता अभियान
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | देशभर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अब लोग जागरूक होते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर आज कानपुर के दीप तिराहे पर होप आफ लाइफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कानपुर से लखनऊ तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पद यात्रा में लोगो को पौधा रोपण करने के प्रति जागरूकता अभियान से जोड़ा गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत आज दोपहर दीप तिराहे से हुई। जहाँ पर बड़ी संख्या में आयोजको ने क्षेत्र की आम जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया और पर्यवरण को स्वक्ष बनाने के लिए पौधे भी वितरण किये और लोगों से पौधा रोपण करने की की अपील की गई।
वहीं इस अभियान को चला रहे लोगों का यह कहना है कि पौधे मनुष्य के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। पौधे ना होने की स्थिति में मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में भी आ सकता है। इसलिए बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए हम सबको इस अभियान से जुड़ कर चलना चाहिए ताकि अपने वातावरण को संतुलित किया जा सके। अभियान में सोसायटी के महामंत्री अनुज क्लाइंसी ने अपने साथियों के साथ कानपुर से यह यात्रा शुरू की ,यह पदयात्रा आज कानपुर के दीप तिराहे से शुक्लागंज, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक जाएगी। इस पदयात्रा में रास्ते भर में अभियान में शामिल लोगों को पर्यावरण और पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित भी करते हुए नजर आएंगे।