प्रधानमंत्री मन्त्री आवास सोशल आडिट गाइड लाइन के तहत प्रशिक्षण दिया !
राजू कुमार
चित्तौरा बहराइच | जिला ग्राम्य विकास संस्थान चित्तौरा जनपद-बहराइच द्वारा आयोजित तथा दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ द्वारा प्रायोजित नवगठित सोशल आडिट टीम के सदस्यों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 सी0 के 0 वर्मा जी ने 12-12-2019 को किया ! प्रशिक्षण के दूसरे दिन संस्थान के प्रशिक्षक नरेश चन्द्र जी एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर विशेश्वरगंज श्रीमती अनुसुइया जी ने प्रधानमंत्री मन्त्री आवास व मनरेगा कार्यक्रम विषयक सोशल आडिट गाइड लाइन के तहत प्रशिक्षण दिया !शिविर के समापन दिवस पर प्रशिक्षक नरेश चन्द्र जी एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर विशेश्वरगंज श्रीमती अनुसुइया जी ने विकास खण्ड विशेश्वरगंज एवं तेजवापुर से आये प्रशिक्षणार्थियों को सम्यक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया !सभी प्रशिक्षकों एवं प्रशिणार्थियों की ग्रुपिंग करवाकर शिविर का समापन किया गया ! इस प्रशिक्षण शिविर में- विद्यानन्दगिरियुगधर्मी सत्यदेव मिश्रा सालिकराम मुन्नी देवी कलावती कमलेश कुमारी जगत राम चौरसिया शोभा राम रामदेव वरुण कुमार द्विवेदी सुभाष चन्द्र हवलदार सुनीता पूनम द्विवेदी गुन्नूराम बृषलाल आदि के साथ-साथ अनेकोंप्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया !! जनपद-बहराइच से विद्या नन्द गिरि युगधर्मी की रिपोर्ट !!!