पिपरा में गंदगी से भरा अम्बार होने से परेशानी बढ़ी
बैजनाथ यादव
उत्तर प्रदेश | जिला श्रावस्ती ब्लॉक गिलौला के ग्राम पिपरा में मैं नाली ना होने के कारण गांव में इस तरह गंदगी फैल चुकी है कि गांव वालों को निकालना तो दूर की बात है वहां पर जाना लोग नहीं चाहते लेकिन मजबूरी में क्योंकि गांव का वही एक मेन रास्ता है जिससे लोग होकर गांव के बाहर निकलते हैं और इस पर कोई भी कार्यवाही ना प्रधान कर रहा है ना कोई अधिकारी कर रहा है गांव वालों का कहना है कि हमारे ग्राम पिपरा की सभी नालियां टूटी हुई कोई भी ऐसी नाली नहीं है|
जो पूरी तरह सही हो उसी के वजह से गांव में तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है और लोगों के घरों तक में भी गंदा पानी घुस जाता है और नहीं निकल पाता है इसलिए ग्रामवासी बहुत ही परेशान है और सब ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान अजीज अली से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम इससे नहीं बनवा सकता हूं...
प्रधान ने कहा क्योंकि मेरे पास बजट नहीं है इसलिए नहीं बनवा सकता लेकिन जब आगे अधिकारियों से लोगों ने बात की तो उन्होंने बताया कि जब प्रधान कोई कार्य करवाएंगे उसके बाद ही उसका बजट उनके खाते में आएगा मैं कि पहले ही उनको बजट नहीं मिल सकता है और फिर जब इस पर गांव के लोगों ने फिर वार्तालाप किया तो गांव के प्रधान ने उनसे मारपीट छकड़ा पर उतारू हो गए...