लेखपालों के 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना किसान परेशान...
पीएल गौतम
_______________________
सीतापुर | महमूदाबाद के लेखपालों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जाने के कारण किसान काफी परेशान हैं किसान के कामों में विभिन्न प्रकार की बाधाएं पैदा हो रही हैं तथा छात्र छात्राओं को परेशानियां हो रही हैं कुछ ऐसे मामले हैं जो बगैर लेखपाल की रिपोर्ट के आगे नहीं बढ़ रहे हैं किसान इसलिए परेशान हैं क्योंकि खेतों की पैमाइश खेतों की मेडबंदी आदि काम प्रभावित हैंमहमूदाबाद के अध्यक्ष रमाकांत रावत; मंत्री अनिल कुमार "कोषाध्यक्ष अजय कुमार" उपमंत्री मोहर सिंह" लेखा परीक्षक संजू मौर्य "वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललितेश "कनिष्ठ उपाध्यक्ष हितेंद्र पाल सिंह से बातचीत की गई तो बताया कि हम लोगों के 8 सूत्री मांगे हैं जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा धरना चालू रहेगा 8 सूत्री मांगों में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया लैपटॉप का खर्चा क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए का खर्चा इस प्रकार 8 सूत्री मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे |