किसान मेले काआयोजन
✍🏻 राजू कुमार
बहराइच | जरवल रोड विकासखंड जरवल में जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कृषि मेले का उद्घाटन किया जरवल विकासखंड में आज कृषि मेला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने धूप अगरबत्ती लगाकर उद्घाटन किया मेले में कृषि अनुसंधान केंद्र बहराइच से कई वैज्ञानिक आए हुए थे सभी ने कृषि से संबंधित जानकारियां आए हुए किसानों को दी वैज्ञानिकों ने कृषि को वैज्ञानिक विधि से करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया की यदि वैज्ञानिक विधि से कृषि की जाएगी तो आप की लागत कम हो जाएगी तथा आपकी आए मैं वृद्धि होगी। किसान की आय दुगनी करने की गुण बताए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने बताया की भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए वैज्ञानिकों को किसानों के आय को दुगनी करने के विकल्प बताएं और उन्होंने बताया की किसान वैज्ञानिक विधि से खेती करके अपने उपज को बढ़ा कर अपनी आय दुगनी कर सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अट्ठैसा गोदाम प्रभारी क्षेत्र के ऑटवा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि पुत्ती लाल यादव भाजपा युवा नेता राम समुझ यादव शिवम यादव गुलशन राज तथा सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।