कड़ाके की सर्दी में गरीब और बेसहारों को बांटे गए ऊनी कपड़े...

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | सुबह 7 डिग्री तापमान में विजय नगर चौराहे पर NGO सेवा एवं सम्राट ने गरीब ज़रूरतमंदों को चाय बिस्कुट एवं सर्दी में ठिठुरने से बचने को पहनने योग्य कपड़ों का वितरण किया। संस्था प्रधान डॉ शंकर सिंह सोलंकी ने बताया कि हमारी संस्था का ये आयोजन का 11वां वर्ष है।  संस्था सेवा 25 दिसंबर के दिन प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है।संस्था के वालंटियर्स ने कपड़ा, चाय एवं बिस्कुट बांटकर उनको राहगीरों को खुशियां प्रदान की और अपनी खुशियों में उनकी खुशियों को शामिल करके हर्षित महसूस किया। सेवासंस्थान प्रमुख डॉ सोलंकी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों संजय यादव, नारायण त्रिपाठी, राघव त्रिपाठी, विशाल वर्मा, अभिषेक यादव, सौरभ कुमार, सोनी कटियार अशोक कुमार, मन्नू भाटिया आदि का आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए आमंत्रित किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण