जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण...

संजय मौर्य 


कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आज शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी सबसे पहले भैरव घाट रैन बसेरा पहुचे वहां समस्त व्यवस्थाएं थी ततपश्चात उन्होंने परमट तथा सरसैया घाट रैन बसेरे का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने  घण्टाघर में सड़क किनारे सो रहे लोगो को उठा कर  रैन बसेरों में वाहनों से भेजा और  साथ मे चल रहे  अपर नगर आयुक्त  को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोन में नगर निगम के  अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाकर  सड़क किनारे सो रहे लोगो को प्रेरित करके उन्हें रैन बसेरों में रात्रि में सोने के लिए भेजा जाए  । उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में खुले में कोई भी न सोए इस बात का विशेष ध्यान रहे ।सभी चौराहों , रैन बसेरों में  अलावा की व्यवस्था मे कोई कमी न रहने पाए । जिलाधिकारी ने परमट, भैरोघाट तथा सरसैया रैन बसेरे का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं जैसे गद्दे, रजाई ,पेयजल , शौचालय तथा अन्य  व्यवस्थाए कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री अनन्त देव , अपर नगर आयुक्त ,उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।_


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?