जाम से परेशान हैं स्टेशन रोड के निवासी

जाम से निज़ात दिलाये जाने की मांग


प्रीतम सिंह 


बहराइच | नगर पालिका परिषद क्षेत्र नानपारा में आएदिन लगने वाले जाम से आम जनमानस बेहाल है नगर के व्यस्तम रोड मुख्य मार्ग ,स्टेशन रोड पर भारी वाहनों के आवागमन से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है| नगर पालिका परिषद से लेकर स्टेशन रोड तक नगर पालिका प्रशासन ने पटरी पर सब्जी आदि बेचने वालों को दुकान लगाने की परमिशन दे रखी है और बेहतरीन बायपास होने के बाउजूद नगर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का आवगमन होने के कारण पूरा दिन जाम लगी रहती है |



स्टेशन रोड पर तक़रीबन दर्जन भर छोटे बड़े बैंक भी स्थित हैं बालिका विद्यालय के साथ ही कई स्कूल भी हैं विद्यालय के सामने पुल पर दुकाने लगने से भी आवागमन बाधित होता है भारी वाहनों को बायपास से निकालना चाहिए मगर मुख्य मार्ग से निकाला जाता है जिससे जाम तो लगती ही है साथ ही दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती है मगर स्थानीय पुलिस, तहसील,नगर पालिका प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने शासन प्रशासन से जाम से निज़ात दिलाये जाने की मांग की है।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?