गन्दगी भरी ज़िंदगी जीने को मजबूर
मोहम्मद इमरान
कानपुर | एक गली में गंदे नालो का इतना ज्यादा जल भराव है कि इस गली से निकल पाना मुमकिन ही नही नामुमकिन है और गली में विधुत की अंडर ग्राउंड लाइने भी पड़ी हुई है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है हम अप्रिय घटना की बात इसलिए कर रहे है क्यूंकि विगत महीनों पहले ही तलाक महल में ही विधुत की अंडरग्राउंड लाइन से ही सड़क पर करंट आ गया था जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमे हजारों लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते नज़र आये थे उसी से कुछ महीनों पहले छोटे मियां हाता में भी अंडरग्राउंड लाइन की चपेट में आकर एक घोड़े की मौत हो गई थी जिसमे सपा के दोनों विद्यायक अमिताभ बाजपेयी और इरफान सोलंकी के साथ सैकड़ो नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नज़र आये थे हम इस बात को यहाँ इस लिये नही कर रहे है कि नेता जी लोगो द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था वो गलत था हम इस लिए इस बात को याद दिला रहें कि अगर यही नेता जी लोग समय पर ले संज्ञान तो नही होगी ऐसी अप्रिय घटनाएं खैर ये नेता जी लोगो का अपना काम है कैसे करेंगे ये वही जानेहम आते वापस अपने सर्वे पर गली में बिजली की लाइने देख संवाददाता ने गली की तस्वीरें लेने लगे कैमरा देख गली मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर आ गए और संवाददाता से अपना दुखड़ा बताया महिलाओं ने बात करते हुए बताया की यह समस्या लगभग 4 वर्षो से बनी हुई है जिसके सम्बंध में सैकड़ो बार वार्ड108 के पार्षद जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू से की गई लेकिन पार्षद के सर में जूं तक नही रेंगती ज्यादा शिकायत करने पर पार्षद जी खासे नाराज़ भी हो जाते है और कहते है तुम लोग मेरे पास मत आया करो जाओ मेरे प्रतिनिधि मोहम्मद अली से जाकर मिलो जब महिलाएं मोहम्मद अली से बात करती हैं तो मोहम्मद अली द्वारा कहा जाता है कि तुम लोग एक ही बात बार बार नेता जी से करती हो इसलिए नेता जी तुम लोगो की नही सुनते तुम लोग जानती नही हो उनके कितना गुस्सा है अब न उनके पास जाना हम आपकी समस्या दूर कर देंगे यह कहते हुए मोहम्मद अली टाल देता है वार्ड 108 की जनता से बात करने पर ज्ञात हुआ कि लगातार गंदगी होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे है इस गन्दगी के कारण बच्चे स्कूल भी नही जा पा रहे हैं अब पूरी तरह से वार्ड 108 की जनता गन्दगी भरी ज़िंदगी जीने को मजबूर है अब अगर बात पार्षद जी की बात की जाए तो थाना बेकनगंज से बढ़िया वाले एच एस है और लगातार तीसरी बार पार्षद है लेकिन विकास के नाम ज़ीरो हैं कुछ लोगो ने तो ये तक कह डाला कि जितना अच्छा इतिहास थाना बेकनगंज में बनाया है अगर उतना ही नेता जी ने अगर विकास कर बनाया होता तो कितना अच्छा होता लेकिन बाद में उन्होंने संवाददाता से तुरंत कहा कि पत्रकार साहेब इसमें मेरा नाम न डालना आप तो जानते ही हो न कि नेता जी का इतिहास हमे दिक्कत हो जाएगी खैर इस गली के हालात को देखने के बाद यह पूरी तरह क्लियर हो चुका है कि स्वच्छ भारत अभियान को पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मुंह चिड़ा रँहे है और विधायक से लेकर मेयर नगर आयुक्त सभी चैन की नींद सो रहे हैं जबकि इन दिनों शहर में डेंगू जैसी बीमारियां फल फूल रही हैं और अब तक कई मौते भी हो चुकी है उसके बाद भी जिम्मेदार को सर पर जूं नही रेंग रही है|