एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबा कर की हत्या

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | बीते दो दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी।जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के बस चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपको बताते चलेकि कि चौबेपुर के ततियागंज  निवासी मृतका आराधना गौतम अपने बेटे और परिवार के साथ रहती थी।


मृतका आराधना के पति सीआरपीएफ में जवान है मगर दोनो एक दूसरे के साथ नही रहते थे।वही किदवई नगर स्थित जैन ट्रेंडिंग कारपोरेशन में अकाउंटेंट थी। सोमवार रात को जब आराधना घर नही पहुँची तो उसके परिजनों ने ढूढना शुरू कर दिया मगर कही भी आराधना का पता नही चला।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किदवई नगर थाने में मंगलवार की सुबह गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मगर कुछ ही देर बाद पुलिस को कल्यानपुर में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली।जिसके बाद पुलिस को मंगलवार की सुबह आराधना का शव कल्याणपुर के शताब्दी नगर में एक पार्क में पड़ा हुआ मिला।जिसके बाद शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अपने साथ लेकर गयी तो मृत युवती की पहचान आराधना के रूप मे हुई। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के सर्विलांस और मोबाइल की सीडीआर की मदद से हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद कल देर रात पुलिस ने चौबेपुर निवासी बस ड्राइवर प्रवीण को दबोच लिया। जिसके बाद आज पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि कुछ साल पहले नौकरी पर आते जाते समय उसकी आराधना से दोस्ती हो गई थी।


दोनों की अच्छी बातचीत होने लगी थी मगर पिछले कुछ समय से आराधना उसे नजरअंदाज कर रही थी। जिसके बाद सोमवार की शाम प्रवीण ने आराधना को बात करने के लिए बुलाया जिसके बाद दोनों कल्याणपुर के शताब्दी नगर स्थित पार्क में मुलाकात करने पहुंचे। जहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते प्रेमी प्रवीण ने आराधना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव वहीं पर फेंक कर भाग निकला।


पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर आराधना ने उससे बात करना बंद कर दिया और वह किसी और से बात करने लगी जो बात उसे पूरी तरीके से नागवार गुजरी और उसने अराधना की हत्या कर दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण