धूमधाम से मनाया गया माता साहिब का चतुर्थ वार्षिकोत्सव

राजू कुमार


गोण्डा | सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल धर्मशाला में माता साहिब का चतुर्थ वार्षिकउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव में गोरखपुर के जटाशंकर से पधारे श्री रवि साईं ने सत्संग एवं भजनों द्वारा भक्तों का मन मोह लिया। सिंधी समाज गोंडा के मुखिया जयराम दास लधवानी एवं राजू ठाकुर ने रवि साईं को अंग वस्त्र पहनाकर  स्वागत किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश साहनी ने माल्यार्पण कर रवि साईं का अभिनंदन किया|



सिंधी समाज के भक्तों ने जमकर नृत्य किया...


रवि साईं ने सत्संग में कहा कि मनुष्य अपने दिनच के कार्यों में इतना व्यस्त हो गया है कि उसके पास ईश्वर के लिए समय ही नहीं मिलता है। मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर कुछ समय प्रभु बंदगी में लगाना चाहिए। प्रभु बंदगी ही मनुष्य का अंतिम उद्देश्य है जिससे मनुष्य भटक रहा है। ईश्वर की भक्ति में लीन रहने से दुखों को सहने की अपार शक्ति प्राप्त होती है। संत बाबा आशुदा राम आश्रम के अध्यक्ष मथुरा दास ने कहा कि हमें जंक फूड जैसे चाऊमीन बर्गर पिज्जा मैगी आदि का त्याग करना चाहिए। यह हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है।


झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश रायतानी ने कार्यक्रम मैं आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।मंच का संचालन केशव ठक्कुर ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम के पश्चात लंगर का आयोजन किया गया। जिसको भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश लधवानी, सिंधी समाज के मुखिया जयराम दास लधवानी एवं राजकुमार ठाकुर, धर्मार्थ कमेटी के अध्यक्ष जगदीश रायतानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश साहनी, मीडिया प्रभारी किशन राजपाल, कैलाश लधवानी, संत बाबा आशुदा राम आश्रम के अध्यक्ष मथुरादास लढानी, सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष विजय नेभानी, दिनेश ठक्कुर, निखिल वाधवानी, राजेश राहुजा, प्रकाश आहूजा, हरीश राहुजा, प्रतीक केसवानी, सागर ठक्कुर, सुनील मनध्यान, संजय मनध्यान, मनीष आडवाणी एवं निखिल राहुजा आदि मौजूद रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?