दबंगों ने किया सरकारी तालाब पर कब्जा

प्रीतम सिंह


बहराइच | रियासत के जमाने से पड़ा तालाब सरकार करवा रही थी सुंदरीकरण, चेहल्लुम के दिन बहुत सारे विशेष वर्ग के लोग आकर  कब्जा कर लिया और प्रधान द्वारा मना करने पर प्रधान पर टूट पड़े और तालाब में सारे जगह झंडा गाड़ दिया तथा तालाब के बाहर लगे गेट के उपरी हिस्से को तोड़ दिया |


प्रधान ने थाना नानपारा में दोषियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही  कोई भी पुलिस उसका निरीक्षण करने नहीं गई|



फिर दूसरे दिन प्रधान एसडीएम के पास शिकायत दर्ज करायी एसडीएम भी निरीक्षण करने नहीं आये, प्रधान ने  एसडीएम, डीएम सांसद, विधायक, के पास भी इसकी शिकायत की लेकिन इनमें से कोई भी अधिकारी अभी तक तालाब निरीक्षण के लिए नहीं गया  तालाब पर कब्ज़ा अभी भी बरक़रार है | लोगों का कहना है की अधिकारी भी इसमें मिल चुके हैं कुछ अधिकारियों को पैसे मिल गए हैं विपक्षी द्वारा इसीलिए अभी तक तालाब का कोई निरीक्षण नही किया गया विशेष वर्ग के लोग के द्वारा कब्जे इसलिए हैं क्योंकि वहां पर रियासत के जमाने से तालाब था और वहां पर जबरदस्ती कर्बला बना रखा था उन लोगों ने और जब सरकार द्वारा आदेश आया कि वहां पर सुभाष चंद्र उद्यान पार्क बनने का था सरकार सुंदरीकरण करा रही थी इसी बीच प्रधान पुलिस सभी लोग मौजूद थे और चेहल्लुम के दिन काफी सारे विशेष वर्ग के लोग आ करके उस तालाब का तोड़फोड़ करके प्रधान को मार डालने की धमकी भी दी |


मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी | लोगों का कहना है अगर कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है तो मैं सुप्रीम कोर्ट जायेंगे ग्राम प्रधान शहजाद अली की कोई भी सुनवाई कहीं भी नहीं की जा रही है|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण