भाजपा कार्यालय पर लोगो ने मनाया खुशी...

राजू कुमार 


गोण्डा। नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया। सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को इसके लिए बधाई दी। तिवारी ने बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक कानून बन जाने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेज के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।नागरिकता संशोधन विधेयक में मौजूदा कानून के मुताबिक, किसी भी भारतीय को नागरिकता लेने के लिए कम से कम 11 साल भारत में रहना अनिवार्य है। नया कानून बनने के बाद भारत मे निवास की अवधि की बाध्यता 11 साल से घटाकर छह साल करने का प्रावधान है। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष की पार्टियां कहती हैं कि यह विधायक मुसलमानों के खिलाफ है और बिल का विरोध यह कहकर किया जा रहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जो किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव कैसे कर सकता है, तो मैं बताना चाहता हूं कि इस संबंध में हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने इन आरोपों को पहले भी खारिज कर चुके हैं ,उन्होंने बताया कि यह बिल सिर्फ इसलिए लाया गया है कि इन तीनों देशों में रहने वाले गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सके|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?