बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है -प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी

यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का कानपुर शहर है...


किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी का वार्षिक उत्सव थीम उड़ान एनुअल कॉन्सर्ट 2 के 19 क्रिसमस के अवसर पर बहुत धूमधाम से आयोजित हुआ। आयोजन लाजपत नगर स्थित रंगोली गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी प्रेम प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह शामिल हुए।


मुख्य अतिथि का स्वागत मोमेंटो एवं बुके देकर स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सिंह एवं अभिषेक सिंह ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने बच्चों के संगीत डांसिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम देखकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया कहा प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी स्कूल पहला कदम हैं। जो बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है।


यह बच्चे बड़े होकर माता-पिता का नाम रोशन करें ईश्वर से यही कामना है। विशेष अतिथि नीलम रोमिला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं कहा कि यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का शहर है। आप सभी अभिभावकों से निवेदन हैं।


शहर में अमन चैन बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। यह बच्चे कच्ची मिट्टी के समान हैं। यहां पढ़कर इनमें से कोई इंजीनियर बनेगा कोई डॉक्टर बनेगा कोई राजनेता बनेगा और कोई प्रेम प्रकाश एडीजी कानपुर नगर की तरह आईपीएस बनेगा डांस एकेडमी रिदम के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी अंत में जिंगल बेल जिंगल बेल गीत के साथ क्रिसमस फादर ने बच्चों को गिफ्ट देकर खुशियां बाटी संता क्लास सेट गिफ्ट लेकर नन्हे युवराज सिंह सहित सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोनिका सिंह ने सोनिका सिंह, परवेज मंसूरी, सौरभ जायसवाल, आकाश वालिया, सहित अभिभावकों एवं सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण