आसरा आवासों का आवंटन पाकर खिल उठे शहरी गरीबों के चेहरे
राजू कुमार
गोण्डा | आसरा आवासों का आवंटन पाकर कई वर्षों से आशियाने की बाट जोह रहे शहरी गरीबों की मुराद पूरी हो गई। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व सीडीओ आशीष कुमार के व्यक्तिगत प्रयासों से गरीबों को बहुप्रतीक्षित आसरा आवास का आवंटन गुरूवार को नगर के बेंन्कटाचार क्लब में हुआ। जिलाधिकारी की उपस्थिति में कम्प्यूटराइज्ड लाटरी केे माध्यम से पात्रों को आवास आवंटित किया गया।
बताते चलें कि नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में 600 आसरा आवासों का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस यूनिट-32 उत्तर प्र्रदेश जल निगम गोण्डा द्वारा किया गया है जिस पर 29 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत आई है।
आसरा आवासों का आवंटन पात्रता की जांच के बाद कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पात्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरान्त निर्मित 600 आवासों के सापेक्ष 412 पात्र पाए गए लाभार्थियों को आवास का आवंटन किया गया है। आवंटन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व एनआईसी की टीम के सहयोग से आवेदकों के नाम के साथ उनको आवंटित आवास की संख्या स्क्रीन पर प्र्रदर्शित करने के साथ ही वहीं पर मुहल्लेवार लगाए गए नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया किया गया। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटराइज्ड लाटरी के माध्यम से आवंटन के उपरान्त लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र डूडा कार्यालय विकास भवन से आगामी 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक दिया जाएगा तथा उसके बाद 31 दिसम्बर तक आवंटियों को उनके आवासों का कब्जा दिलाया जाएगा। पीओ डूडा ने बताया कि आवंटन प्राप्त करने वाले लाभार्थी स्वयं व पति/पिता की संयुक्त पासपोर्ट साइज फोटो तथा पहचान पत्र के साथ विकास भवन डूडा कार्यालय में स्वयं उपस्थित हों जिससे उन्हें आवंटन प्रमाणपत्र प्रदान किया जा सके।