आम नागरिकों का सांस लेना मुश्किल हो गया...

संजय मौर्य 


कानपुर | हवा में जहर घोल रहे हैं कुछ लोग कूड़ा जलाकर नेहरू नगर गीता पार्क में कूड़ा बीनने वाले स्थाई रूप से यहां निवास कर रहे हैं अवैध कब्जे कर रहे हैं इस समय प्रदूषण अपनी चरम पर है यह लोग कूड़ा बीन कर लाते हैं यहां पर प्लास्टिक का कूड़ा चमड़े का कूड़ा और अन्य विषैले पदार्थ जलाकर तार निकालते हैं मना करने पर झगड़े पर उतारू रहते हैं इस वजह से आम नागरिकों का सांस लेना मुश्किल हो गया है


आसपास के क्षेत्र में बुजुर्गों को ठंड में अस्थमा जैसी बीमारी घेर रही है बच्चों के सीने में जलन हो गई है यह लोग रोज दिन में तीन चार बार बटोर कर लाते हैं और यहां पर चलाते हैं बिजली के तमाम तार बटोर कर लोग जलाकर उसे तार निकालते हैं कई बार इन लोगों को मना किया गया मेयर साहिबा से भी शिकायत की गई नगर आयुकत भी आए लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है कृपया अधिकारीगण ध्यान दें और कूड़ा जलाने से रोक लगाएं जिससे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?