आम-आदमी" आखिर है कौन.?
ये ..."आम-आदमी" कौन है?
Who is the common mmon man ?
लालमणि मौर्य
आम-आदमी" आखिर है कौन...???
किसे कहते हैं हम "आम-आदमी"???
क्या "आम-आदमी" वो है जो इस देश की सरकारें बनाता और बिगड़ता है???
क्या "आम-आदमी" वो है जो हर वक्त "लाइन" में लगने को तैयार बैठा है???
क्या "आम-आदमी" वो है जो फैसला नहीं कर पा रहा है कि सच क्या है???
क्या "आम-आदमी" वो है जो हाँ में हाँ और ना में ना मिला रहा है???
क्या "आम-आदमी" वो है, जो सिर्फ अपने-आपको "आम-आदमी" कहता फिरता है कि मैं "आम-आदमी" हूँ???
सभी राजनैतिक पार्टियाँ, यहाँ तक मैं भी कहता हूँ कि हम "आम-आदमी" के हक और अधिकारों के लिए "काम" कर रहें हैं???
अरविन्द केजरीवाल ने तो "आम-आदमी" के नाम पर अपनी राजनैतिक पार्टी ही बना डाली।
मेरे एक मित्र है लुधियाना पंजाब के वो मुझे पंजाब के चुनावी सिलसिले की जानकारी दी थी कि पंजाब के चुनावी सिलसिले में, "आम-आदमी" पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ाए जा रहें हैं। परन्तु 117 सीटों में से एक भी उम्मीदवार "आम-आदमी" नहीं है। सबके सब करोडपति हैं।
मुझे समझाओ कि, आखिर आम-आदमी है कौन???
क्या वो "आम-आदमी" है जो चुनाव में वोट डालने को लाइन में खड़ा है???
क्या वो "आम-आदमी" जो "Gas Cylinder" लेने के लिए "लाइन" में खड़ा है???
क्या वो "आम-आदमी" है जो बच्चों का "स्कुल में Admission" करवाने के लिए "लाइन" में खड़ा है???
क्या मेरे जैसे किसान जो दिन भर अपने खेतो मे काम करते है वो "आम आदमी" है???
क्या वो "आम-आदमी" है जो हर जगह लाइन में ही खड़ा नजर आता है???
मंदिर में , मस्जिद में , सिनेमा घरों में , दूध लेने में , अस्पताल में , कचहरी में , थाने में , नोकरी के लिए , अर्जी देने के लिए , टिकट लेने के लिए , Jio sim के लिए , और आज-कल तो बहुत सारे ही "आम-आदमी" नोट के कारण "लाइन" में लगे हैं।
आखिर इस "आम-आदमी" की परिभाषा क्या है???
मुझे नहीं मालूम कि ये "आम-आदमी" है कौन???
जो "आम-आदमी" को जानते हों वो बताये जरुर।
आश्चर्य है मुझे कि आखिर ये "आम-आदमी" है कौन???