संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धूमधाम से सपमन्न हुआ एस ओ चौबेपुर का बिदाई समारोह...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | चौबेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या के बिदाई समारोह में उमड़ा जन जनसैलाब चौबेपुर थाना नवनियुक्त थाना अध्यक्ष विनय तिवारी जी का हुआ भब्य स्वागत क्षेत्र की सम्मानित जनता ने किया चौबेपुर एसओ राकेश कुमार मौर्या ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष विनय तिवारी को फूल मालाओं व लड्डू बितरण कर भब्य स्वागत किया। बिदाई समारोह S10 व क्षेत्र के प्रधान गण, व चौबेपुर के ब्यापार मण्डल की टीम नम आंखों से  ,व पत्रकार बंधु बिदाई समारोह उपस्थित रहे क्योकि राकेश कुमार मौर्या चौबेपुर एसओ पूरी क्षेत्र की जनता के प्रिय रहे और हिन्दू मुस्लिम सदभाव के प्रतीक भी रहे चौबेपुर थानाध्यक्ष नवनियक्त जैसे ही थाना परिसर में आये वैसे ही S10 व क्षेत्र के प्रधान गण व, क्षेत्र की सम्मानित जनता के चेहरे खिल उठे स्वागत के दौरान सम्भ्रांत ब्यक्तियो को से की बात चीत नवनियुक्त एसओ विनय तिवारी  ने सदभाव प्रेम भाई चारा बनाये रखने को क्षेत्र की सम्मामित जनता से कहा। कस्बा में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा सदभाव को बनाये रखने को कहा । हर गाँव मे कोई झगड़ा फसाद न हो। थाना परिसर में के सदस्य गण व क्षेत्र प्रधान गण व ब्यापारी बंधु व

मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा...

मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा मंजुल भारद्वाज जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा हालातों के मुखड़े बने ज़ज्बातों को अंतरे में पिरोता गया जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा ताल के ठेके पर चुनौतियाँ ढेर हो गयी सा के सरगम पर सुर से सुर मिलता गया जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा समय के दौर को शब्दबद्ध करता रहा काल के कपाल पर नयी इबारत लिखता गया मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा सुनो ऐ साथ साथ चलने वाली कभी सम, कभी तेज़ और कभी मंद बहने वाली हवा तेरे आंचल में मैं चाँद तारे सजाता रहा जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा धूल से सज्जी मुखसज्जा चम चम चमकती पसीने की बूंदों से शरीर और चेतना के संगम से सृजन त्रिवेणी बहाता रहा जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा व्यवस्था के चुंगल सत्ता की ठोकरों से जड़ होती मनुष्य चेतना को अपनी रंग चेतना से मुक्त कर इंसानियत के रंग भरता रहा जीवन के राग पर मैं नया गीत गाता रहा मुसलसल ये सिलसिला चलता रहा जीवन प्राणों का सरगम है संसार के मुखौटों क

जीने का नाम ही तो है ‘बचपन’..

'बचपन' -मंजुल भारद्वाज जिज्ञासा,कौतुहल,सवाल जिजीविषा,आतुरता,खोज बार बार, बारम्बार क्रिया को दोहराने की प्रक्रिया ही तो है 'बचपन' ! शरीर की लोच, भावनाओं का उछाल मस्ती की धुन और तोड़फोड़ का आनंद ही तो है 'बचपन' ! ज्ञान के शिखर अध्यात्म के मोक्ष जवानी के जुनून को बिना पूर्वाग्रहों से जीने का नाम ही तो है 'बचपन'!

तिनकों का दिल" का भव्य विमोचन...

चित्र
संतोष मौर्य  दिल्ली | युवा लेखक प्रभंजन कुमार मिश्र  की कृति "तिनकों का दिल" का भव्य विमोचन युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का  दिल्ली संभाग द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि सभागार में आयोजित हुआ। तिनकों का दिल सामयिक परिदृश्यों को सहजता से उकेरते जीवन क्षणों की पठनीय दृश्यमाला है। लेखक ने बिना किसी लाग-लपेट के सीधे-सीधे स्वानुभूत जीवनचर्या से कहानियों को उकेरा है, जीवन के दर्पण सी पठनीय सर्जना हेतु प्रभंजन मिश्र जी को अनन्त शुभकामनाएँ। आयोजन की अध्यक्षता राम किशोर उपाध्याय  ने की मुख्य अतिथि  सुभाष चंद्र, मुख्य वक्ता प्रमोद दुबे, अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुण पांडे, विशिष्ट अतिथि विजय प्रशांत, धर्मेंद्र प्रताप शुक्ला  की प्रेरक उपस्थिति में पुस्तक का लोकार्पण हुआ, तदुपरान्त कई रचनाकारों को सम्मानित किया गया, तदनन्तर काव्य गोष्ठी का का सफल संचालन ओम प्रकाश शुक्ल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। वरिष्ठ कवि विजय प्रशांत  द्वारा हास्य की फुलझड़ियां बिखेरी गयीं, कवयित्री शारदा मादरा के मधुर कण्ठ से हियहारी भावपगी काव्य धारा प्रवाहित हुई, कवयित्री, कहानीकार मीरा शलभ द्वारा तत्व,

उपकारिता समाज सेवी संस्था के तत्वधान द्वारा अलाव जलवाया गया...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | उपकारिता समाज सेवी संस्था के तत्वधान द्वारा रतनलाल नगर शास्त्री चौक पर कपकपाती सर्दी को देखते हुए अलाव जलवाया गया। पत्रकारों से वार्ता में अर्चना गुप्ता ने बताया कि उनकी कोशिश है कि वह जगह जगह पर अलाव जलाएंगे और लोगों को राहत मिल सके | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्चना गुप्ता,आँचल कुतेजा, मधु वाधवा,मंजू  सहित कई समाजसेवी लोग शामिल थे।

विनय विक्रम सिंह को साहित्य गौरव सम्मान

चित्र
संतोष मौर्य नोएडा| अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा श्रीराम महोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन सेक्टर 71 आरडब्लूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा के सहयोग व तत्वावधान में किया गया। आयोजन की अध्यक्षता माँ वाणी के अनन्य साधक  चेतन आनंद द्वारा की गई व इसका सरस संचालन स्वनामधन्य हास्य कवि बाबा कानपुरी जी द्वारा किया गया।  अपनी गरिमामयी उपस्थिति के द्वारा पंकज सिंह, विधायक नोयडा नगर क्षेत्र व प्रदेश महामंत्री, भाजपा ने आयोजन को उत्कृष्ट आयाम प्रदान किये, अपने संबोधन के द्वारा उन्होंने वातावरण राममय कर दिया। आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में डॉ दिनेश उपाध्याय, कवयित्री मनु लक्ष्मी मिश्रा, कवि डॉक्टर कुमार संजय ने भी अपनी स्नेहिल उपस्थिति व काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन में उपस्थित वाणी पुत्र व पुत्रियों ने भगवान श्री राम के विविध भाव पक्षों पर मनोहर सुमधु काव्यांजलियाँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विक्रम सिंह को साहित्य गौरव सम्मान से आभूषित किया गया।  आमंत्रित कवियों में ओज कवि अटल मुरादाबादी, श्रृंगार के कवि आशीष प्रकाश, अवधी कवि विनय विक्रम सिंह, कवयित्री व्यंजना पाण

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा...

चित्र
वशिष्ट मौर्य  गोरखपुर | गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन किया । गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री से मुलाकात किया । इस दरम्यान उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं, यहां अपार संभावनाएं हैं यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है, यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने अभिनेता गोविंदा को कुंभ मेले की जानकारी भी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। मुख्यमंत्री ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की।

हिंदुस्तान समाचार द्वारा खेलों का आयोजन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-जनपद कानपुर नगर थाना स्वरूपनगर क्षेत्र मोतीझील पार्क में हिंदुस्तान समाचार द्वारा आयोजित कार्यक्रम "हिंदुस्तान मस्ती मार्ग " में प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।

प्राइवेट आई टी आई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन

चित्र
  संजय मौर्य  कानपुर। सुंदरम पार्टी लॉन में प्राइवेट आई टी आई वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें प्रमुख रुप से अरुण पाठक एमएलसी स्नातक विधायक का स्वागत किया गया व प्रदेश के अध्यक्ष उमेश मिश्रा द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर स्वागत किया | नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर सी पी त्रिपाठी को चुना गया व महामंत्री के तौर पर अश्वनी बाजपेई एडवोकेट को चुना गया गोपाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया स्नातक एमएलसी विधायक अरुण पाठक द्वारा यह आश्वासन सभी आई टी आई प्रबंधकों को मिला कि किसी भी समय आई टी आई एसोसिएशन को अगर उनकी जरूरत पड़ी तो व उनके साथ है और हर समस्या का समाधान कराने में शासन का सहयोग आई टी आई एसोसिएशन के साथ रहेगा रामजी त्रिपाठी  जनार्दन मिश्रा एस के मिश्रा रमाकांत त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं जिले के उन्नाव के रमा कांत शुक्ला भी मौजूद रहे_।

-सीख-

प्रकृति का नियम प्रदीप मौर्य    एक भिखारी को रेल सफ़र में भीख़ माँगने के दौरान एक सूट बूट पहने सेठ जी दिखे। उसने सोचा कि यह व्यक्ति बहुत अमीर लगता है, इससे भीख़ माँगने पर यह मुझे जरूर अच्छे पैसे देगा। वह उस सेठ से भीख़ माँगने लगा।   भिख़ारी को देखकर उस सेठ ने कहा, "तुम हमेशा मांगते ही हो, क्या कभी किसी को कुछ देते भी हो" ? भिख़ारी बोला, "साहब मैं तो भिख़ारी हूँ, हमेशा लोगों से मांगता ही रहता हूँ, मेरी इतनी औकात कहाँ कि किसी को कुछ दे सकूँ" ?   सेठ - जब किसी को कुछ दे नहीं सकते तो तुम्हें मांगने का भी कोई हक़ नहीं है। मैं एक व्यापारी हूँ और लेन-देन में ही विश्वास करता हूँ, अगर तुम्हारे पास मुझे कुछ देने को हो तभी मैं तुम्हे बदले में कुछ दे सकता हूँ।   तभी वह स्टेशन आ गया जहाँ पर उस सेठ को उतरना था, वह ट्रेन से उतरा और चला गया। इधर भिख़ारी सेठ की कही गई बात के बारे में सोचने लगा। सेठ के द्वारा कही गयीं बात उस भिख़ारी के दिल में उतर गई। वह भी सोचने लगा कि शायद मुझे भीख में अधिक पैसा इसीलिए नहीं मिलता क्योकि मैं उसके बदले में किसी को कुछ दे नहीं पाता हूँ। लेकिन मैं तो भिखारी हूँ,

बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है -प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी

चित्र
यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का कानपुर शहर है... किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी का वार्षिक उत्सव थीम उड़ान एनुअल कॉन्सर्ट 2 के 19 क्रिसमस के अवसर पर बहुत धूमधाम से आयोजित हुआ। आयोजन लाजपत नगर स्थित रंगोली गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी प्रेम प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह शामिल हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत मोमेंटो एवं बुके देकर स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सिंह एवं अभिषेक सिंह ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने बच्चों के संगीत डांसिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम देखकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया कहा प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी स्कूल पहला कदम हैं। जो बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है। यह बच्चे बड़े होकर माता-पिता का नाम रोशन करें ईश्वर से यही कामना है। विशेष अतिथि नीलम रोमिला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं कहा कि यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का शहर है। आप सभी अभिभावकों से निवेदन हैं। शहर में अमन चैन बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। यह बच्चे कच्ची

विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनों को कम्बल, बैसाखी, यूडीआईडी का बितरण

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | विकलांग एसोसिएशन ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में समाज सेवी मेवालाल के सहयोग से 100 दिव्यांगो को कम्बल,20 बैसाखी,14 यू डी आई डी कार्ड का वितरण किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग एसोसिएशन दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित करती रहती है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के लिए प्रत्येक रवीवार को शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे लगने वाले शिविर मे आकर लाभ उठा सकते हैं।दिव्यांग उत्पीडन से जुडी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा समाज सेवी मेवालाल, राम अवतार कुरील, अतुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह राहुल कुमार, अशोक कुमार वर्मा, बंगाली शर्मा, जौहर अली शामिल थे।

दुनिया के लिए...  एक त्यौहार बना रखा है..

कितना अजीब है ना,  दिसंबर और जनवरी का रिश्ता?   जैसे पुरानी यादों और नए वादों का किस्सा... दोनों काफ़ी नाज़ुक हैं दोनो में गहराई है, दोनों वक़्त के राही हैं,  दोनों ने ठोकर खायी है... यूँ तो दोनों का है वही चेहरा-वही रंग, उतनी ही तारीखें और  उतनी ही ठंड... पर पहचान अलग है दोनों की अलग है अंदाज़ और  अलग हैं ढंग...   एक अन्त है,  एक शुरुआत जैसे रात से सुबह, और सुबह से रात... एक में याद है दूसरे में आस, एक को है तजुर्बा,  दूसरे को विश्वास... दोनों जुड़े हुए हैं ऐसे धागे के दो छोर के जैसे, पर देखो दूर रहकर भी  साथ निभाते हैं कैसे... जो दिसंबर छोड़ के जाता है उसे जनवरी अपनाता है, और जो जनवरी के वादे हैं उन्हें दिसम्बर निभाता है... कैसे जनवरी से  दिसम्बर के सफर में ११ महीने लग जाते हैं... लेकिन दिसम्बर से जनवरी बस १ पल में पहुंच जाते हैं!! जब ये दूर जाते हैं  तो हाल बदल देते हैं, और जब पास आते हैं  तो साल बदल देते हैं... देखने में ये साल के महज़  दो महीने ही तो लगते हैं, लेकिन...  सब कुछ बिखेरने और समेटने का वो कायदा भी रखते हैं... दोनों ने मिलकर ही तो  बाकी महीनों को बांध रखा है, . अपनी जुदाई को 

पुलिस अधीक्षक को गुलाब के फूल भेंट किये...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। शहर काजी, इमाम व मुस्लिम समाज के सम्भ्रान्त लोगों ने जुमे की नमाज़ अदा करने के उपरान्त जिलाधिकारी कानपुर नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गुलाब के फूल भेंट किये । DM व SSP ने सभी लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया ।

जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण...

संजय मौर्य  कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आज शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी सबसे पहले भैरव घाट रैन बसेरा पहुचे वहां समस्त व्यवस्थाएं थी ततपश्चात उन्होंने परमट तथा सरसैया घाट रैन बसेरे का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने  घण्टाघर में सड़क किनारे सो रहे लोगो को उठा कर  रैन बसेरों में वाहनों से भेजा और  साथ मे चल रहे  अपर नगर आयुक्त  को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोन में नगर निगम के  अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाकर  सड़क किनारे सो रहे लोगो को प्रेरित करके उन्हें रैन बसेरों में रात्रि में सोने के लिए भेजा जाए  । उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में खुले में कोई भी न सोए इस बात का विशेष ध्यान रहे ।सभी चौराहों , रैन बसेरों में  अलावा की व्यवस्था मे कोई कमी न रहने पाए । जिलाधिकारी ने परमट, भैरोघाट तथा सरसैया रैन बसेरे का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं जैसे गद्दे, रजाई ,पेयजल , शौचालय तथा अन्य  व्यवस्थाए कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री अनन्त देव , अपर नगर आयुक्त ,उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।_

सत्ता की बिसात पर...

-मंजुल भारद्वाज  फ़िज़ा में घुली नफ़रत को  मेरे शब्द मुहब्बत से भर देंगे  हर भारतीय के जज़्बे पर  इंकलाब लिख देंगे  अमन-ओ-चैन के दुश्मनों  ये जान लो  सत्ता की बिसात पर  इंकलाब लिख देंगे  बड़ी गहरी हैं जड़े  जिसे हम हिंदुस्तान कहते हैं  हमारी परवाज़ पर  पाबंदी के मनसूबखोर  हम परों पर इंकलाब लिख लेंगे   हाँ कवि हूँ  शब्दों से चेतना जगाता हूँ  मेरे शब्द दिल बहलाव  या लफ़्फ़ाज़ी का सबब नहीं  राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को  विचार और दृष्टि दे  हर देशवासी के दिलो दिमाग में संविधान लिख देंगे  मेरे शब्द  क्रांति शब्दबद्ध करते हैं  पढ़ लोगे तो   तुम्हारे गुमान पर  इंकलाब लिख देंगे!

आठ सूत्री मांगों को लेकर लेखपाल नहीं घेरेंगे विधानसभा, जिला मुख्यालय पर जारी रहेगा धरना..

चित्र
उन्नाव। पिछले 16 दिन से कार्य बहष्किार कर धरना-प्रदर्शन कर रहे लेखपाल मांगें पूरी न होने तक हड़ताल पर रहेंगे। सीएए के विरोध के तनाव को देखते हुए 27 दिसंबर को विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। गुरुवार को लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात कही। उन्होंने लेखपालों से कहा कि अपने अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ सकती है। विज्ञापन शहर के जीआईसी मैदान में धरना दे रहे लेखपालों के बीच पहुंचे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में चल रहे विरोध को देखते हुए 27 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। उनका कहना था कि घेराव के दौरान यदि किसी ने सीएए का विरोध किया तो वह लेखपालों पर ही मढ़ दिया जाएगा। इसलिए लेखपाल अब अपने जिलों में ही मांगे पूरी न होने तक धरना देते रहेंगे। लेखपालों की यह लड़ाई अब सम्मान पर आ गई है। इसलिए लेखपाल पीछे नहीं हटेंगे। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दबाव व प्रलोभन देकर लेखपालों को वापस काम पर लाने क

आग में जलकर खाक हुई लाखों की संपत्ति

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | अर्मापुर स्टेट के वेलफेयर सेंटर चौराहे के पास ही एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया दुकान के बगल में ही बने सिक्योरिटी ऑफिस से मिली सूचना के बाद दुकान मालिक के तो पांव तले से जमीन ही खिसक गई । अर्मापुर स्टेट में वेलफेयर सेंटर चौराहे के पास ही बनी विशाल ऑटो पार्ट्स की दुकान में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई दुकान मालिक के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे बिना शिकायत  के उसकी दुकान में लगे नेट कनेक्शन को चेक करने के लिए विशाल केबल नेटवर्क से विशाल व उनके वर्कर आए थे और उन लोगों ने नेट केबल की जगह इलेक्ट्रिक केबल खींची तो उनको दुकान मालिक ने मना किया और बताया कि यह आपकी नेट केबल नहीं है यह इलेक्ट्रिक केबल है और इसके बाद उन्होंने अपना काम किया और दुकान मालिक व वर्कर वहां से चले गए इसके बाद सुबह दुकान मालिक के पास अर्मापुर स्टेट की सिक्योरिटी का फोन आया और उन लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद दुकान मालिक व उनके कई साथी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह जल चुकी थी जिसको देखकर उनके होश उड़ गए और उन लोगों ने आनन-फा

अपने अंततोगत्वा की ओर..

मंजुल भारद्वाज   दोराहे, चौराहे की  भीड़ को पीछे छोड़  लक्ष्य के मार्ग पर  जिंदगी आगे निकल जाती है  छोड़ते हुए पद चिन्ह  जो आज साथ हैं  वो चेलेंगे इन पर  या शायद अगली पीढ़ी  लक्ष्य या मार्ग पर  वही चलते हैं  जो चेतना की आग में  जलकर स्वयं को रोशन करते हैं  बाकी भीड़,भेड़ और भ्रम में  शरीर पर लदी जिंदगी को  श्मशान पहुंचाते हैं  भेड़,भ्रम की भीड़  रीढ़ में सिहरन पैदा करती है  रूह को कपकापती है  गांधी के पद चिन्हों पर  दूर तक पसरे सन्नाटे को  चीरते हुए नेतानुमा कुत्तों के  भौंकने की आवाज़ आती है  थोड़ी देर में यह कुत्ते  अपने भेड़िये के असली रूप में  अवतरित हो गांधी के  पदचिन्हों को नोचते हैं  मैं सुन्न खड़ा  उस दृष्टि मार्ग पर  ठंडी बयार में  सुनसान पथ पर  गांधी को चलते हुए  देखता हूँ  सन्नाटे की ख़ामोशी को  गांधी की लाठी की आवाज़ तोड़ती है  आज़ाद भारत की पुलिस  गांधी की लाठी से  शांतिपूर्ण प्रतिरोध के लिए  गांधी को कूटती है  गांधी हे राम हे राम  कहते हुए चलते रहते हैं  अपने पथ पर अकेले  मैं राम नाम सत्य  बोलता हुआ अपने  अंततोगत्वा की ओर बढ़ जाता हूँ  सन्नाटा अपने ही मौन के  चीत्कार को सुन सुन कर  सुन्न ह

नगर निगम के अधिकारियो की लगाई क्लास

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| डीएम ने किया रैन बसेराओ का औचक निरीक्षण। परमट भैरोघाट सरसैया घाट रैन बसेराओ का निरीक्षण कर गड्ढे रजाई पेयजल शौचालयों में अव्यवस्था मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों की लगाई क्लास सड़क किनारे खुले में सो रहे लोगो को वाहनों से भेजा रैन बसेरों में। अपर नगर आयुक्त को  दी चेतावनी। सड़क किनारे खुले में सोते मिले बेसहारा लोग तो होगी कार्यवाही।

किसान मेले काआयोजन

चित्र
✍🏻 राजू कुमार बहराइच | जरवल रोड विकासखंड जरवल में जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कृषि मेले का उद्घाटन किया जरवल विकासखंड में आज कृषि मेला का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने धूप अगरबत्ती लगाकर उद्घाटन किया मेले में कृषि अनुसंधान केंद्र बहराइच से कई वैज्ञानिक आए हुए थे सभी ने कृषि से संबंधित जानकारियां आए हुए किसानों को दी वैज्ञानिकों ने कृषि को वैज्ञानिक विधि से करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की यदि वैज्ञानिक विधि से कृषि की जाएगी तो आप की लागत कम हो जाएगी तथा आपकी आए मैं वृद्धि होगी। किसान की आय दुगनी करने की गुण बताए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने बताया की भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए वैज्ञानिकों को किसानों के आय को दुगनी करने के विकल्प बताएं और उन्होंने बताया की किसान वैज्ञानिक विधि से खेती करके अपने उपज को बढ़ा कर अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अट्ठैसा गोदाम प्रभारी क्षेत्र के ऑटवा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि पुत्ती लाल यादव भाजपा युवा

स्वाभिमान V/S अभिमान

लालमणि मौर्य   थोड़ा सा महत्व मिलने पर दूसरों को लघु समझना अभिमानी होने का प्रमाण है जबकि लघुत्व से महत्व की ओर बढ़ना स्वाभिमानी होने की प्रमाण है। अभिमान में व्यक्ति अपना प्रदर्शन कर दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करता है इसलिए लोग उससे दूर रहना चाहते हैं। सिर्फ चाटुकार लोग ही अपने स्वार्थ के कारण उसकी वाहवाही करते हैं। इसके विपरीत स्वाभिमानी व्यक्ति दूसरों के विचारों को महत्व देता है इसलिए लोग उसके प्रशंसक होते हैं। स्वाभिमान व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाता है, जबकि अभिमानी हमेशा दूसरों पर आश्रित रहना चाहता है। स्वाभिमान एवं अभिमान के बीच बहुत हल्का सा भेद है। इन दोनों का मिश्रण व्यक्तित्व को बहुत जटिल बना देता है। दूसरों को कम आंकना एवं स्वयं को बड़ा समझना अभिमान है। एवं अपने मूलभूत आदर्शों पर बगैर किसी को चोट पहुंचाए बिना, अटल रहना स्वाभिमान है।

पुलिसकर्मियों द्वारा कल्याणपुर रावत पुर में शान्ति का माहोल कायम रखा ।

चित्र
संजय मौर्य   कानपुर। कल्याणपुर पुलिस की मेहनत रात दिन जग कर कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी  अजय कुमार एवं कल्याणपुर कोतवाल अश्वनी पांडे रावतपुर चौकी इंचार्ज  पंकज मिश्रा एवम् गुरुदेव पैलेस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार कुशवाहा तथा अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कल्याणपुर रावत पुर में शान्ति का माहोल कायम रखा । व्यापारी भाइयो ने उनका सम्मान गुलाब पुष्प भेंट कर किया तथा क्षेत्र में उनके साथ पैदल मार्च कर शांति बानी रहनी की बधाई दी ।

क्रिसमस डे के दौरान बस्तियों में बच्चो को गर्म कंबल वितरित किया गया

चित्र
सूरज गुप्ता  उत्तर_प्रदेश |कई जगह पर क्रिसमस डे के दौरान बनारस एवं लखनऊ में बच्चों को टीम द्वारा स्लम बस्तियों में बच्चो को गर्म कंबल, खिलौने,चॉकलेट आदि वितरित किये गए। इस अवसर श्रीमती सोनी गुप्ता जी, भूमिका कक्कड़ सविता निगम , माया आर्या , विमलेश दुबे, अंजलि, राधिका,शैलेंद्र कुमार सिंह , अनिकेत , और सुनील त्रिपाठी,  सूरज गुप्ता , संदीप  ,दिनेश, निहारिका, नितेश, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हर व्यक्ति अपने आप मे विशेष होता...

लालमणि मौर्य  जीवन मे प्रतिस्पर्धा का होना बेहद जरूरी है। अगर आपको जीवन बेहतरीन बनाना है तो प्रतिस्पर्धा करनी ही होगी। हर आने वाला दिन आज से बेहतरीन हो तो उसके लिये प्रतिस्पर्धा करनी होगी पर वह किसी और से न होकर अपने आप से होनी चाहिए। इसके लिए आपके अंदर यह भावना होनी चाहिए कि मैंने आज जो किया उससे और बेहतर करके अपने कल को बेहतरीन करूँ। अगर आप प्रतिस्पर्धा दूसरों से करेंगे तो वह खेल हो जाएगा और आपका उद्देश्य सिर्फ हार - जीत हो जाएगा।    हर व्यक्ति अपने आप मे विशेष होता है, अद्वितीय होता है। हर आदमी की अपनी क्षमताएं होती है। जो लोग जीवन मे दूसरों से प्रतिस्पर्धा करते है उनके हिस्से में हमेशा हताशा ही आती है। अगर प्रतिस्पर्धा खुद से हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। क्योंकि जब खुद से प्रतिस्पर्धा करते हैं तो आपका विकास अनवरत होता रहता है और आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते रहते है इस तरह आप हर दिन को आज से बेहतर बनाते हुए एक दिन अपने को लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब हो सकते और दूसरों से प्रतिस्पर्धा में सदैव हार का डर व असुरक्षा की भावना बनी रहती है और उस डर से उबरने के लिए आप उचित अनुचित

सी ए ए के सपोर्ट में क्षेत्रीय लोगों ने निकाली रैली...

चित्र
संजय मौर्य कानपुर | साउथ में  सी ए एके समर्थन में आम लोगो ने एक रैली निकाली जिसमें क्षेत्रीय लोग सम्मिलित रहे रैली की शुरुआत सचान चौराहे से हुई और नंदलाल चौराहे तक की गई जिसमे बच्चे बुजुर्ग भी शामिल थे रैली में उपस्थित लोग अपने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़े हुए थे जिसमें कुछ इस तरीके से लिखा था मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हम वतन के हिंदुस्तान हमारा रैली में उपस्थित सभी लोगों ने एक संदेश दिया कि अगर अपना विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से करें जिससे सरकारी संपत्ति या किसी भी व्यक्ति को नुकसान ना पहुंचे।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 96 जन्मदिवस...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | भारतीय जनता पार्टी चौबेपुर भाजपा मण्डल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 96 जन्मदिवस व सुशासन दिवस बंदी माता रोड चौबेपुर साई लान गेस्ट हाउस में मनाया गया इस मौके पर एम एल सी स्नातक विधायक अरुण पाठक , वरिष्ठ भाजपा नेता भार्गवी नारायन पाण्डेय , मंडल अध्यक्ष चौबेपुर अमिताभ त्रिपाठी , मंडल प्रवासी शिव मोहन मिश्रा , विष्णु दयाल कनौजिया , किसान मोर्चा जिला मंत्री तनु पाण्डेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ( बब्बू ) , व्यापार मंडल महामंत्री नवीन चंद गुप्ता ( अज्जू ) , भाजपा ओ बी सी मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कटियार , उमा शंकर तिवारी , अरविंद पाल , पवन गुप्ता , शंकुर जयसवाल , जितेंद्र राजपूत , प्रदीप पाण्डेय , नवनीत तिवारी , ध्रुव नारायन मिश्रा , भाजपा युवा नेता रानू पाण्डेय , नीरज पाण्डेय , श्याम गुप्ता , दददू , उधोग व्यापार संघठन जिला महामंत्री अमित मिश्रा , आचार्य योगेश त्रिपाठी , मोनू पाल , श्याम जी राजपूत सेक्टर अध्यक्ष विशुनपुर , अमर सिंह बूथ अध्यक्ष बूडनपुर , राहुल दीक्षित , आदि काफी लोग उपस्थित रहे|

शराब के नशे में धुत युवक की कुएं में गिरकर हुई मौत...

चित्र
विशाल कुशवाहा  बनारस | रोहनिया-बैरवन गांव मे बुधवार को बीती रात में शराब के नशे में कुएं में गिरने से राजातालाब पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के असवारी गांव के निवासी लकी उर्फ सूरज उम्र 18 वर्ष नामक युवक की  मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी तथा मोहन सराय चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय व फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद ने शव को कुए से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में लिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है । बताया जाता है कि मृतक शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करता था। बैरवन में डीजे का काम करने वाले दोस्तों के साथ बैरवन में मीट मुर्गा खाने के बाद शराब का भी सेवन किए। मृतक के उक्त दोनों दोस्तों का कहना है कि हम लोग खा पीकर जब वापस घर के लिए जा रहे थे जाते समय पेशाब करने के लिए हम लोगों से अलग होकर गया तो बगल में स्थित कुएं में धड़ाम की आवाज आई तो हम लोगों को शक हुआ कि लगता है कि लकी कुएं में गिर गया । जिसकी सूचना 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्

कड़ाके की सर्दी में गरीब और बेसहारों को बांटे गए ऊनी कपड़े...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | सुबह 7 डिग्री तापमान में विजय नगर चौराहे पर NGO सेवा एवं सम्राट ने गरीब ज़रूरतमंदों को चाय बिस्कुट एवं सर्दी में ठिठुरने से बचने को पहनने योग्य कपड़ों का वितरण किया। संस्था प्रधान डॉ शंकर सिंह सोलंकी ने बताया कि हमारी संस्था का ये आयोजन का 11वां वर्ष है।  संस्था सेवा 25 दिसंबर के दिन प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। संस्था के वालंटियर्स ने कपड़ा, चाय एवं बिस्कुट बांटकर उनको राहगीरों को खुशियां प्रदान की और अपनी खुशियों में उनकी खुशियों को शामिल करके हर्षित महसूस किया। सेवासंस्थान प्रमुख डॉ सोलंकी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों संजय यादव, नारायण त्रिपाठी, राघव त्रिपाठी, विशाल वर्मा, अभिषेक यादव, सौरभ कुमार, सोनी कटियार अशोक कुमार, मन्नू भाटिया आदि का आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए आमंत्रित किया।

किसान पंचायत का आयोजन किया...

चित्र
विद्या नन्द गिरि जनपद-बहराइच भारतीय किसान यूनियन भारत की एक तहसील स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन सुहेलवा परवानी पुरवा स्थित पंचायत भवन में किया गया! इस किसान पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बहराइच डा0वीएनगिरि युगधर्मी जी ने किया! इस किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करते हुए उनके समाधान हेतु संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई  ! इस किसान पंचायत में प्रमुख रूप से रामप्रताप यादव तहसील अध्यक्ष - पयागपुर राम नारायण पाण्डेय जी वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला कार्यकारिणी बहराइच  डी0 के 0श्रीवास्तव विश्वनाथ  जयसवाल रामसूरत मौर्या अमृत लाल  रहीस तिलके चौहान रामभवन विश्वकर्मा  रमेश  मिश्रा सोना कृष्णा वती शकीला शहजादी आदि पचासों कार्यकर्ताओं ने कड़ाके  की ठण्डी के बावजूद भी  पंचायत में अपनी-अपनी  उपस्थिति दर्ज करायी ! जिलाध्यक्ष  बहराइच  ने सभी का आभार व्यक्त किया  !! 

नाग​रिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़के उपद्रव...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में  कानून के विरोध में शहर में हुए उपद्रव के बाद अब अमन-चैन का माहौल दिखने लगा है सोमवार को जहां तनावग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की जिंदगानी पटरी पर लौटने लगी है, वहीं तीन दिनों से बंद चल रही दुकानों के शटर भी आज खुल गए । पुलिस भी लगातार जनता से संवाद करने में जुटी है. एहतियात संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट और मोबाइल पार्टियों को तैनात किया गया है । शहर नाग​रिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़के उपद्रव के बाद रविवार को जिस तरह से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के बीच बैठकर संवाद किया, उसका असर सोमवार को साफतौर पर नजर आया । यतीमखाना, बेकनगंज, चमनगंज, हलीम चौराहा।रजबी रोड से लेकर बाबूपुरवा, बाकरगंज, बेगमपुरवा आदि स्थानों पर माहौल आमदिनों की अपेक्षा सामान्य नजर आया । मौसम में  सुबह गलन की वजह से जरूर लोग अपने घरों में रहे लेकिन धूप निकलने के साथ ही सड़क पर लोगों की आवाजाही भी बढ़ने लगी यतीमखाना के आसपास भी दुकानें खुलीं तो यहां पर खरीदारी के लिए लोग निकले एक तरफ जहां उपद्रव के खिलाफ पुलिस ने पूरी ताकत से मोर्चा लिया

नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शान्ति व्यवस्था की बैठक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा जनपद कानपुर नगर से समस्त पुलिस अधीक्षक, मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों के साथ नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में बैठक की गयी तथा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

किसान समृद्धि योजना के बारे में जागरूकता

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया| तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मैनपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना मैनपुर/विशूनपुर दलपत  विकास खंड तरकुलवा में कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में मौजूद अविनाश चंद्र तिवारी उप निदेशक भूमि संरक्षण । संतलाल गुप्ता भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया राजेंद्र यादव, मदन यादव, आलोक नायक, हृदयानंद, वीरेंद्र कुमार दुबे, नंदूलाल, रमेश मिश्रा आदि लोग निरीक्षण में उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान रामनरायन सिंह पूर्व प्रधान हीरा प्रसाद व ग्राम की जनता रही मौजूद |

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबा कर की हत्या

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | बीते दो दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी।जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के बस चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपको बताते चलेकि कि चौबेपुर के ततियागंज  निवासी मृतका आराधना गौतम अपने बेटे और परिवार के साथ रहती थी। मृतका आराधना के पति सीआरपीएफ में जवान है मगर दोनो एक दूसरे के साथ नही रहते थे।वही किदवई नगर स्थित जैन ट्रेंडिंग कारपोरेशन में अकाउंटेंट थी। सोमवार रात को जब आराधना घर नही पहुँची तो उसके परिजनों ने ढूढना शुरू कर दिया मगर कही भी आराधना का पता नही चला।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किदवई नगर थाने में मंगलवार की सुबह गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मगर कुछ ही देर बाद पुलिस को कल्यानपुर में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली।जिसके बाद पुलिस को मंगलवार की सुबह आराधना का शव कल्याणपुर के शताब्दी नगर में एक पार्क में पड़ा हुआ मिला।जिसके बाद शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अपने सा

समाजवादी कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया...

चित्र
बैजनाथ यादव श्रावस्ती| उत्तर प्रदेश के जिला श्रावस्ती में आज सपा के कार्यकर्ता लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया जिसमें धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया अखिलेश यादव द्वारा यह धरना प्रदर्शन जारी किया गया था हर जिले हर ब्लॉक पर यह धरना प्रदर्शन हो रहा था तो आज भिंगा में डीएम ऑफिस के सामने सपा के कार्यकर्ता लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे और बिना कोई कार्यवाही किए तुरंत पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया जिसमें सपा के बहुत कार्यकर्ता मौजूद रहे और तुरंत उन्हें जेल भेज दिया गया कार्यकर्ता के नाम जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रमजान पूर्व विधायक श्रावस्ती दिलीप यादव सतीश यादव हामिद अंसारी बाबू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक की मौत

चित्र
प्रीतम सिंह  बहराइचःफखरपुर इलाके की परसेंडी चीनी मिल गेट के बाहर गन्ना लदी  ट्रैक्टर ट्रॉलियां अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ी थी। बुधवार देर रात एक युवक को इंतजार करते समय झपकी आने लगी जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे सो गया। अचानक ट्रैक्टर चला दिए जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा ।चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर कर दिया।फखरपुर थाने के परसेंडी चीनी मिल के बाहर बुधवार की देर रात  गेट के आगे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लिए किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कोई स्टेयरिंग पर झपकी ले रहा था, तो कोई इधर उधर जगह पाकर आग जला कर ताप रहा था। इसी दौरान नम्बर आने पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार आगे बढ़ी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे सो रहा युवक चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख कर की वाहनों के चालक मौके से खिसक गए। सूचना मिलते ही एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीरावस्था में घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां परीक्ष

प्रशासन हुआ अलर्ट

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा के बाद कानपुर प्रशासन हुआ अलर्ट! सुरक्षा की दृष्टि से कानपुर के परेड चौराहे से शहर के संवेदनशील एरिया तक निकाला गया फ्लैग मार्च...! इस दौरान मौजूद रहा भारी पुलिस बल ए डीएम और एसपी पूर्वी के नेतृत्त्व में निकाला गया मार्च...!

आसरा आवासों का आवंटन पाकर खिल उठे शहरी गरीबों के चेहरे

चित्र
राजू कुमार गोण्डा | आसरा आवासों का आवंटन पाकर कई वर्षों से आशियाने की बाट जोह रहे शहरी गरीबों की मुराद पूरी हो गई। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व सीडीओ आशीष कुमार के व्यक्तिगत प्रयासों से गरीबों को बहुप्रतीक्षित आसरा आवास का आवंटन गुरूवार को नगर के बेंन्कटाचार क्लब में हुआ। जिलाधिकारी की उपस्थिति में कम्प्यूटराइज्ड लाटरी केे माध्यम से पात्रों को आवास आवंटित किया गया। बताते चलें कि नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में 600 आसरा आवासों का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस यूनिट-32 उत्तर प्र्रदेश जल निगम गोण्डा द्वारा किया गया है जिस पर 29 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत आई है। आसरा आवासों का आवंटन पात्रता की जांच के बाद कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पात्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरान्त निर्मित 600 आवासों के सापेक्ष 412 पात्र पाए गए लाभार्थियों को आवास का आवंटन किया गया है। आवंटन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व एनआईसी की टीम के सहयोग से आवेदकों के नाम के साथ उनको आवंटित आवास की संख्या स्क्रीन पर प्र्रदर्शित करने के साथ ही वहीं पर मुहल्लेवार लगाए गए नोटिस बोर्ड पर

दबंगों ने किया सरकारी तालाब पर कब्जा

चित्र
प्रीतम सिंह बहराइच | रियासत के जमाने से पड़ा तालाब सरकार करवा रही थी सुंदरीकरण, चेहल्लुम के दिन बहुत सारे विशेष वर्ग के लोग आकर  कब्जा कर लिया और प्रधान द्वारा मना करने पर प्रधान पर टूट पड़े और तालाब में सारे जगह झंडा गाड़ दिया तथा तालाब के बाहर लगे गेट के उपरी हिस्से को तोड़ दिया | प्रधान ने थाना नानपारा में दोषियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही  कोई भी पुलिस उसका निरीक्षण करने नहीं गई| फिर दूसरे दिन प्रधान एसडीएम के पास शिकायत दर्ज करायी एसडीएम भी निरीक्षण करने नहीं आये, प्रधान ने  एसडीएम, डीएम सांसद, विधायक, के पास भी इसकी शिकायत की लेकिन इनमें से कोई भी अधिकारी अभी तक तालाब निरीक्षण के लिए नहीं गया  तालाब पर कब्ज़ा अभी भी बरक़रार है | लोगों का कहना है की अधिकारी भी इसमें मिल चुके हैं कुछ अधिकारियों को पैसे मिल गए हैं विपक्षी द्वारा इसीलिए अभी तक तालाब का कोई निरीक्षण नही किया गया विशेष वर्ग के लोग के द्वारा कब्जे इसलिए हैं क्योंकि वहां पर रियासत के जमाने से तालाब था और वहां पर जबरदस्ती कर्बला बना रखा था उन लोगों ने और जब सरकार द्वारा आदेश आ

जाम से परेशान हैं स्टेशन रोड के निवासी

चित्र
जाम से निज़ात दिलाये जाने की मांग प्रीतम सिंह  बहराइच | नगर पालिका परिषद क्षेत्र नानपारा में आएदिन लगने वाले जाम से आम जनमानस बेहाल है नगर के व्यस्तम रोड मुख्य मार्ग ,स्टेशन रोड पर भारी वाहनों के आवागमन से दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है| नगर पालिका परिषद से लेकर स्टेशन रोड तक नगर पालिका प्रशासन ने पटरी पर सब्जी आदि बेचने वालों को दुकान लगाने की परमिशन दे रखी है और बेहतरीन बायपास होने के बाउजूद नगर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का आवगमन होने के कारण पूरा दिन जाम लगी रहती है | स्टेशन रोड पर तक़रीबन दर्जन भर छोटे बड़े बैंक भी स्थित हैं बालिका विद्यालय के साथ ही कई स्कूल भी हैं विद्यालय के सामने पुल पर दुकाने लगने से भी आवागमन बाधित होता है भारी वाहनों को बायपास से निकालना चाहिए मगर मुख्य मार्ग से निकाला जाता है जिससे जाम तो लगती ही है साथ ही दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती है मगर स्थानीय पुलिस, तहसील,नगर पालिका प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने शासन प्रशासन से जाम से निज़ात दिलाये जाने की मांग की है।    

हमें अधर्म से दूर रखना ही सबसे बड़ा अदृश्य फल है -धर्माचरण

चित्र
हम कभी कभी अधर्म को भी धर्म समझ लेते है... धार्मिक व धर्म की मान्यताओ पर जीवन यापन करने वाला व्यक्ति प्रत्येक अधर्म से बच जाता है... सरिता सिंह  आज कल हम अनजाने में भी धार्मिक बन कई तरह के अधर्म कर लेते है। हम कभी कभी अधर्म को भी धर्म समझ लेते है। पर धार्मिक व धर्म की मान्यताओ पर जीवन यापन करने वाला व्यक्ति प्रत्येक अधर्म से बच जाता है। सबसे उत्तम महाराज जी ने इस कलियुग रूपी अधर्म समर में एक मंत्र दिया है जो प्रत्येक अधर्म से दूर कर विवेकी बनाये गा love all serve all feed किसी के जरिये से नही स्वयं अपने हाँथों से यही सीधा रास्ता है, धर्म की कोई भी क्रिया विफल नहीं होती। धर्म का कोई अनुष्ठान व्यर्थ नहीं जाता। किसी न किसी रूप में हमें फल मिलता ही रहता है। कभी हम अनुभव कर लेते हैं, कभी हमें आभास भी नहीं होता। जब हम धर्माचरण करते हैं तो कठिनाइयां भी सामने आती हैं, किंतु ये कठिनाइयां हमारे ज्ञान और समझ को बढ़ाती हैं। धर्ममय आचरण करने पर धर्म का स्वरूप हमें समझ में आने लगता है। तब हम अपने कर्मों को ध्यान से देखते हैं और अधर्म से बचते हैं। हमें अधर्म से दूर रखना ही सबसे बड़ा अदृश्य फल है धर्म

पिपरा में गंदगी से भरा अम्बार होने से परेशानी बढ़ी

चित्र
बैजनाथ यादव  उत्तर प्रदेश | जिला श्रावस्ती ब्लॉक गिलौला के ग्राम पिपरा में मैं नाली ना होने के कारण गांव में इस तरह गंदगी फैल चुकी है कि गांव वालों को निकालना तो दूर की बात है वहां पर जाना लोग नहीं चाहते लेकिन मजबूरी में क्योंकि गांव का वही एक मेन रास्ता है जिससे लोग होकर गांव के बाहर निकलते हैं और इस पर कोई भी कार्यवाही ना प्रधान कर रहा है ना कोई अधिकारी कर रहा है गांव वालों का कहना है कि हमारे ग्राम पिपरा की सभी नालियां टूटी हुई कोई भी ऐसी नाली नहीं है| जो पूरी तरह सही हो उसी के वजह से गांव में तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है और लोगों के घरों तक में भी गंदा पानी घुस जाता है और नहीं निकल पाता है इसलिए ग्रामवासी बहुत ही परेशान है और सब ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान अजीज अली से इस बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम इससे नहीं बनवा सकता हूं... प्रधान ने कहा क्योंकि मेरे पास बजट नहीं है इसलिए नहीं बनवा सकता लेकिन जब आगे अधिकारियों से लोगों ने बात की तो उन्होंने बताया कि जब प्रधान कोई कार्य करवाएंगे उसके बाद ही उसका बजट उनके खाते में आएगा मैं कि पहले ही उनको बजट नहीं मिल सकता है और

विद्यालयों में अवकाश घोषित किया

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने शीतलहर के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त, समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0बोर्ड/ माध्यमिक शिक्षा तथा अन्य बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक विद्यालयों में दिनांक 19 -12-2019 से 20 -12-2019 तक अवकाश धोषित किया तथा 21 -12 2019 से विद्यालय का संचालन प्रातः 9:30 से 3 बजे के मध्य किये जाने के आदेश दिये।

हिन्दू मुस्लिम के एकता की मिसाल कायम रखना हम सबका दायित्व

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | पुलिस लाईन सभागार मे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा शांति कायम करने कें उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी ने हिंदू संगठन हिन्दू  समुदाय कें महन्त संभ्रात नागरिकों एस 10 कें  दिग्गज महानुभाव कें साथ एक बेठक का आयोजन  किया गया| सामंजस्य बेठक का नेत्रत्व जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी ने किया अनन्त देव तिवारी एस एस पी ने कहा प्रशासन एलर्ट हो कोई भी छोटी से छोटी बात फौरन बताये आप लोग भी इसके समर्थन मे कोई जलूस ना निकाले जिससे कोई माहौल खराब हों अभी तक शांति सौहार्द बनाए रखे| जाने की सभी की तारीफ की डी एम ने कानपुर नगर आप सभी का हेँ हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखना हम सबका दायित्व हेँ | बेठक को ए डी एम सिटी विवेक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी एस पी सिटी डा अनिल कुमार राज कुमार अग्रवाल ने संबोधित किया गोष्ठी मे पनकी मंदिर महन्त जितेन्द्र दास अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष अतुल दिवेदी रामजी तिवारी प्रदेश महामंत्री एवं अजय मिश्रा सूरज यादव तथा बजरंग दल प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष गुप्

विश्व एकता अनिवार्य 

अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस ( 20 दिसम्बर) पर विशेष लेख मानव जाति की एकता में ही विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों एवं आगे जन्म लेने वाली पीढ़ियों का हित सुरक्षित है! डा0 जगदीश गांधी संयुक्त राष्ट्र संघ की 21वीं सदी की अनुकरणीय घोषणा :- संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल एसेम्बली ने वर्ष 2005 में 21वीं सदी में अन्तर्राष्ट्रीय रिश्तों को मजबूत करने में एकता को एक बुनियादी मूल्य के रूप में पहचाना। इस परिपेक्ष्य में सं.रा.सं. द्वारा 20 दिसम्बर को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी। जिसका उद्देश्य सदस्य देशों की सरकारों तथा गैर-सरकारी संस्थाओं को गरीबी उन्मूलन तथा सामाजिक विकास को प्रोत्साहन देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्मरण कराना है। यह दिवस विश्व के लोगों को प्रगतिशील पद्धतियों को अपनाकर गरीबी उन्मूलन के उपायों को आपसी विचार-विमर्श के द्वारा खोजने के लिए प्रेरित करता है। इस मुहिम के अन्तर्गत निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाता है :- 1. बारूदी सुरंगों पर प्रतिबन्ध लगाना 2. जरूरतमंदों को स्वास्थ्य तथा दवाईयाँ सुलभ कराना 3. प्राकृतिक आपदाओं तथा मानव

प्रधान द्वारा चौबेपुर में अलाव जलवाए गए

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर नगर| कड़ाके की ठंड को देखते हुए चौबेपुर प्रधान पुत्र कल्लू यादव के द्वारा चौबेपुर में जगह जगह पर अलाव जलवाए गए प्रमुख जगह स्टेशन रोड पिपरी रोड आनंदेश्वर मंदिर के पास बंदी माता तिराहे पर आदि जगहों पर अलाव जलाए गए इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौबेपुर अमिताभ त्रिपाठी 【अंजू】सन्तोष कश्यप शंकुर जयसवाल सिद्ध नारायण पाण्डेय |

आम नागरिकों का सांस लेना मुश्किल हो गया...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | हवा में जहर घोल रहे हैं कुछ लोग कूड़ा जलाकर नेहरू नगर गीता पार्क में कूड़ा बीनने वाले स्थाई रूप से यहां निवास कर रहे हैं अवैध कब्जे कर रहे हैं इस समय प्रदूषण अपनी चरम पर है यह लोग कूड़ा बीन कर लाते हैं यहां पर प्लास्टिक का कूड़ा चमड़े का कूड़ा और अन्य विषैले पदार्थ जलाकर तार निकालते हैं मना करने पर झगड़े पर उतारू रहते हैं इस वजह से आम नागरिकों का सांस लेना मुश्किल हो गया है आसपास के क्षेत्र में बुजुर्गों को ठंड में अस्थमा जैसी बीमारी घेर रही है बच्चों के सीने में जलन हो गई है यह लोग रोज दिन में तीन चार बार बटोर कर लाते हैं और यहां पर चलाते हैं बिजली के तमाम तार बटोर कर लोग जलाकर उसे तार निकालते हैं कई बार इन लोगों को मना किया गया मेयर साहिबा से भी शिकायत की गई नगर आयुकत भी आए लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है कृपया अधिकारीगण ध्यान दें और कूड़ा जलाने से रोक लगाएं जिससे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध रहे

एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के दौरान पंडित राम कुमार ग्राम्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज चौबेपुर के पास विद्यालय व कोचिंग आने जाने वाली लड़कियों के साथ अश्लील कमेंट करने वाले अभियुक्त अंकुश कुमार पुत्र विजय शंकर निवासी बजरहा पुरवा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 18 वर्ष को एंटी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक अंजली तिवारी महिला आरक्षी ममता व अंकिता तथा आरक्षी अभिषेक कुमार द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया| अभियुक्त अंकुश कुमार के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 301/ 19 धारा 294 आईपीसी पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है|  

सपा कार्यकर्ता ने किया धरना प्रदर्शन

चित्र
मो.नासिर  लखनऊ| समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने किया धरना प्रदर्शन नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी राज भवन गेट नंबर 2 पर सपा कार्यकर्ता ने किया| धरना प्रदर्शन मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा eco गार्डन बंगला बाजार|

सरकार के प्रति विरोध नहीं बल्कि विद्रोह प्रदर्शन -शिवपाल यादव

चित्र
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने CAA और NRC के मुद्दे पर प्रदर्शन किया... मो. नसीर  लखनऊ | नागरिकता संसोधन कानून और NRC जैसे मुद्दों पर विरोध जताते हुए शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। हालात को काबू करने के लिए सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियो के खिलाफ पुलिस भी प्रसपा मुख्यालय के बाहर तैनात दिखी लेकिन कुछ देर बाद ही एकाएक भीड़ उग्र होते हुए सड़क पर उतर गयी और बैरिकेटिंग को फांदने में पुलिस से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प भी हो गयी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की अगुवाई में ये पूरा हुजूम सड़क पर आना था लेकिन महज़ प्रदर्शनकारी सड़क पर पुलिस से भीड़ते नजर आए | शिवपाल यादव के मुताबिक उनका ये उनका सरकार के प्रति विरोध नहीं बल्कि विद्रोह प्रदर्शन है। जिस कानून पर छात्र और युवा विरोध कर रहे है उस कानून को सरकार को पूरी तरीके से वापस ले लेना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी केंद्र के इस कानून के विरोध है।