विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समिति का गठन नही होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही

संजय मौर्य 


कानपुर-जिलाधिकारी ने आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए कहां की शहर के पुराने ब्लैक स्पॉट का दोबारा सर्वे कराकर मरम्मत करा लिया जाये| नये 22 ब्लैक स्पॉटो पर भी समुचित कार्यवाही के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभाग जिनकी भी सड़के हो वो आवश्यक कार्य करवाये, समस्त स्कूलों में विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समितियों का गठन कर लिया जाये जिसमें प्राचार्य उसके अध्यक्ष, नायब तहसीलदार उपाध्यक्ष, ग्रामीण क्षेत्रों में एबीएसए उपाध्यक्ष होंगे| तथा सम्बन्धित थानों के थानेदार सचिव होंगे सभी विद्यालयों में उक्त समिति का गठन कराकर बैठके अवश्य करायी जाये  उक्त समिति को यह जानकारों दे कि विद्यालय में कितनी बसे है वैन तथा कितने छात्र मोटर साइकिल से आते है कि सूची दे जिन भी विद्यालयों द्वारा विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समिति का गठन नही होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी |जिन चौराहों पर या सड़को पर अवैध अतिक्रमण है वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाये एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण होता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये पहले  समस्त मुख्य चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जाये |


जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परिवाहन विभाग पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाती रहे उन्होंने कहा कि माल वाहन व यात्री वाहनों के ओवरलोडिंग के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाये , बैठक में आर०टी०ओ०, ए०आर०टी०ओ० एस०पी० ट्रैफिक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

..आपने मुन्ना को देखा है?