वार्षिकोत्सव सजन 2019 मे छात्र एवं छात्राओं द्वारा रगा रंग कार्यक्रम आयोजन...
संजय मौर्य
कानपुर । डा वीरेन्द स्वरुपएजूकेशनल फाउण्डेशन के तत्वावधान मेंवार्षिकोत्सव सजन 2019का अयोजन डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज के ब्लाक खिलवाई नगर कानपुर । के प्रांगण मे किया गया । वार्षिकोत्सव में सस्था के तीनों कालेजो डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीटयूट ऑफ कम्पूटर स्टडीज संकेत नगर ,दयानंद एकडेमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज गोविन्द नगर एवं डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवाई नगर कानपुर । के एम सी ए ,एम बी ए ,बी सी ए ,बी बी ए , के लगभग 600 छात्र एव छात्राऔ ने प्रतियोगिता में भाग लिया । वार्षिकोत्सव में 17 प्रतियोगिताऔ का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों डिजाइनिंग डेस डिजाइनिग फैशन शो-मेड शो, नुक्कड नाटक, गुप डांस सोलो डांस सहित 17 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस पी साउथ रवीना त्यागी कानपुर नगर एवं संस्थान के डायरेक्टर डा अपिता अवस्थी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि रवीना त्यागी ने सम्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होता है। जिसमें आत्मविश्वास का सचार होता है ।
उन्होंने कहा कि छात्रों जीवन में इस प्रकार के कार्यक्रम आजीवन एक प्रेरणा एवं सुखद अनुभूति प्रदान करते हैं इस लिये सभी छात्रौ को इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने सभी स्रतिभागियो को बधाई दी । कार्यक्रम में डा प्रज्ञा अवस्थी, डा सदीप सिंह चंदेल, रेखा नाथ, सुमेधा भाटिया, अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |