सामूहिक विवाह का आयोजन 14 नवम्बर 2019 को प्रतापगढ़ में संपन्न होगा
उमेश प्रताप सिंह
प्रतापगढ़ | सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन दिनांक 14 नवम्बर 2019 को किया जा रहा है।
जनपद प्रतापगढ़ में सामूहिक विवाह विकास खण्ड पर आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक शहरी क्षेत्र मे नगर पालिका/नगर पंचायत/जिला पंचायत कार्यालय में तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड स्तर पर आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त/जमा कर सकते है। उन्होने बताया है कि इस योजना की पात्रता हेतु लड़के की आयु 21 वर्ष तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिये जिसका प्रमाण पत्र व आधार कार्ड वर एवं वधू का संलग्न करें, कन्या का अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरत मंद हो, आवेदक की समस्त स्रोतो से वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आय प्रमाण पत्र संलग्न करें। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।