प्रयागराज मे फर्जी आदेश पर सींचपाल ने कराया खुद का तबादला, मुकदमा...

उमेश प्रताप मौर्य 


प्रयागराज | सिंचाई विभाग में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बेलन नहर प्रखंड कोरांव में नियुक्त एक सींचपाल ने फर्जी आदेश बनवाकर खुद का तबादला दूसरे जिले में करवा लिया। विभागीय जांच में सच्चाई सामने आई तो अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र यादव ने शिवकुटी थाने में सींचपाल अभिषेक श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही उसे निलंबित भी कर दिया जाएगा।मामला जून 2019 का है। अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद मुहल्ले में रहने वाला अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र कुंवर बहादुर बेलन नहर प्रखंड कोरांव में बतौर सींचपाल कार्यरत था। आरोप है कि अभिषेक ने गोविंदपुर स्थित विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का एक कूटरचित आदेश बनवाकर सिंचाई एव जल संसाधन विभाग लखनऊ के प्रमुख अभियंता को भेजा। इसमें लिखा गया कि अभिषेक के स्थानांतरण से विभाग का कोई कार्य प्रभावित नहीं होगा। फिर उसने प्रमुख अभियंता कार्यालय का फर्जी तबादला आदेश व खंडीय कार्यालय का सहमति पत्र अधिशासी अभियंता कार्यालय में दिया।इतना ही नहीं, उसने तत्कालीन अधिशासी अभियंता शशिकांत प्रसाद का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खुद को कार्यमुक्त कराया। इसके बाद उन्नाव में जाकर नियुक्ति करा ली। चूंकि उस वक्त विभाग में कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं हो रहा था। ऐसे में अधिकारियों को उसके तबादला आदेश पर संदेह हुआ। जांच विभागीय समिति को सौंपी गई तो सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल इंस्पेक्टर शिवकुटी यतेंद्र बाबू भारद्वाज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर विवेचना की जा रही है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि अभिषेक को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट उन्नाव भेजी जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?