नौनिहालों के हक पर डाका

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के सब पढ़े सब बढ़े के मिशन पर पलीता लगाते हुए कानपुर बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से नौनिहालों के हक पर डाका डालने में लगा हुआ है।आपको बतादे कि शिक्षा कानून के तहत सभी बच्चो को अनिवार्य शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं वही शास्त्रीनगर सीआरसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुई के अध्यापक बच्चो के हक के साथ खिलवाड़ कर रहे है ।उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुई आये दिन बन्द ही रहता है जिससे यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अधर में है।आज बच्चो को खाना देने वाली संस्था की गाड़ी आई तो पुनः ये स्कूल बंद मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां के अध्यापको की करतूत बताते हुए कहा कि ये स्कुल अक्सर ही बन्द रहता है जिससे बच्चो को मायूस होकर घर वापसी करनी पड़ती है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण