कुछ कर दिखाने का अहसास...

आर-पार
आर एक छोर
पार दूसरा छोर
एक संध्या दूसरा भोर
है आर-पार!


देह से आत्मा
आत्मा से देह की
यात्रा है आर-पार!


अमूर्त से मूर्त
मूर्त से अमूर्त की
सृजन प्रक्रिया है आर-पार!


प्रेमी-प्रेमिका
मिलन-बिछोह चक्र को
भेदता प्रेम है आर-पार!


पारदर्शक
सम प्रकृति
सीमाओं के ध्वंस का
मार्ग है आर-पार !


देख लूँगा,देख लूँगी
बता दूंगा,बता दूंगी
आज न्याय करने का प्रण
भावनाओं का संतुलन
अहं की तुष्टी
कुछ कर दिखाने का अहसास
है आर-पार!


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण