कौशल विकास मिशन कर रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ...

वशिष्ट मौर्य 
देवरिया |  कौशल विकास के mis मैनेजर पर बच्चों और सेंटर मैनेजर लगा रहे है गम्भीर आरोप शिकायत पर प्रमुख सचिव ने लिया सज्ञयान  बरहज में संचालित उद्योग विकास सस्थान बरहज के सेन्टर मैनेजर दिव्या मद्देशिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल  विकास मिशन के तहत नव युवक ओर युवतियों को रोजगार के लिए प्रतिक्षण देने के लिए पूरे प्रदेश में बहुत संख्या में संस्थाओ के माध्यम से संचालित कर रही है |
जिसके क्रम में बरहज में उन्होंने संस्था खोली खोलने के लिए लिए उनसे 25000 पच्चीस हजार रुपया लिए गए और ब्लैक स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर  करा के जमा कराया गया अभी तक संस्था ने 108 बच्चों को 4 बेच में ट्रेनिग दे दी गई है हैरत करे वाली बात ये है कि विभाग ने 1 भी पैसा संस्था को नही दिए है जिस कारण संस्था में पढ़ रहे बच्चों का अभी तक परिझा नही हो पाई है जिसमे 6 माह पूर्व ट्रेनिग किये 108 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव से की जिनके निर्देश पर mis मैनेजर देवरिया पर जांच की जा रही है बच्चों ने ये भी शिकायत की है कि प्रतेक बच्चों को मिलने वाली 2 ड्रेश के साथ फोटो खिंचवाकर प्रतेक बच्चों को 1 ही ड्रेश बाद में देने के नाम पर वापिस लेते गये बच्चो को किताब अभी तक उपलब्ध कराई गई गयी है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण