बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान...
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सीता घाट भैरव घाट कौशल्या घाट भरत घाट पांडव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गयावही तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई |
वहीं सदस्य गोलू सिंह ने बताया कि जब गंगा में जलीय जीव ही नहीं रहेंगे तो कैसे अविरल व निर्मल होगी मां गंगा तीर्थ पर सफाई कर्मचारी तो नियुक्त है लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते जगह-जगह झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित कर देते हैं जो फिर गंगा में ही समा जाता है जिसे हम सब मिलकर प्रत्येक रविवार को मां गंगा से बाहर निकालते हैं वह महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्थाएं नहीं जो हैं उनमें ताले पड़े हैं ऐसी कई समस्याएं हैं |
सदस्य बच्चा तिवारी ने कहा गंगा में अवैध रूप से हो रहे कछुआ मछली के शिकार एवं अवैध रूप से चल रहे स्ट्रीमर को लेकर थाना अध्यक्ष बिठूर विनोद कुमार सिंह से टीम के साथ मुलाकात की जिस पर विनोद कुमार सिंह उन्हें तत्काल प्रभाव से गंगा में जलीय जिवों के हो रहे अवैध शिकार को रोकने व अवैध रूप से चल रहे स्ट्रीमरो से रोज मर रही लाखों मछलियों की हो रही हत्याओं को रोकने के लिए तत्काल तीनों स्टिमरो को सीज करने के आदेश दिए व सदस्यों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर राजू बाबा कल्लू मिश्रा लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे सौरभ दुबे रामविलास अनिल निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे