भीषण गंदगी, बढ़ते प्रदूषण,कूड़े के ढेर व डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ...

संजय मौर्य 


कानपुर | नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी की अध्यक्षा  ऊषा रानी कोरी की अध्यक्षता में कानपुर में व्याप्त भीषण गंदगी, बढ़ते प्रदूषण,कूड़े के ढेर व डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ और जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये आगामी 02 दिसम्बर को प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू भैया के नेत्रत्व में कमिश्नर कानपुर मंडल के कार्यालय तक पैदल मार्च व विशाल प्रदर्शन तथा दिनांक 14 दिसम्बर को अखिल्र भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर नई दिल्ली में अयोजित हो रही *भारत बचाओ महारैली की तैयारी के सम्बंध में कांग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज तिलक हाल में हुई।इस तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी ने कहा कि 02 दिसम्बर को कमिश्नर कानपुर मंडल के कार्यालय तक होने वाला पैदल मार्च और प्रदर्शन बहुत ही विशाल और एतिहासिक होगा। वहीं दिल्ली में अयोजित हो रही *भारत बचाओ महारैली की तैयारी भी बृहद स्तर पर हो रही है प्रचार प्रसार के कार्य जोरों पर हैं, प्रदेश नेत्रत्व की भावना अनुरुप नगर ग्रामीण काँग्रेस संगठन के सभी पीसीसी/एआईसीसी सदस्यगण(जो जिस क्षेत्र से सम्बंधित है) व वरिष्ठ नेताओं से अपने-अपने संसाधनो से प्रति विधान सभावार कम से कम 100 कांग्रेसजन/कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने के लिये निर्धारित की गयी हैऔर उसी संख्या के हिसाब से ही दिल्ली पहुँचने के लिए कह दिया गया है जिसकी सारी जानकारी विवरण के साथ दिल्ली प्रस्थान से पूर्व जिलाध्यक्ष को देने की तय की गयी है। आज की बैठक में प्रमुख रुप में राजीव द्विवेदी एडवोकेट,पूर्व सांसद राजाराम पाल , मनोज पटेल एडवोकेट, तुफैल अहमद खान , ब्रजेश कुमार सिंह,अजय बिग,  नरेंद्र चंचल कुशवाहा, सुजीत यादव, बाबुराम सोनकर, हीरालाल निशाद,श्यामदेव सिंह, , राजू कश्यप, मुन्ना द्विबेदी, आर पी सिंह, आर एन सिंह और कमल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण