बन्थरा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का ज़खीरा

एक महिला सहित 3 गिरफ्तार... सरगना फरार...


मो.नसीर 


लखनऊ की बन्थरा पुलिस के हाथ लगी  बड़ी कामयाबी बन्थरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से बन्थरा के जहंानाबाद रोड पर बनी एक आरा मशीन के पास बने निर्माणाधीन मकान मे छापा मार कर अवैध शराब का बड़ा ज़खीरा करीब 75 लाख रूपए कीमत की 21 सौ पेटी अवैध शराब बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है सुनसान स्थान पर बने अर्धनिर्मित मकान से बरामद की गई भारी मात्रा मे शराब हिमान्चल प्रदेश से तस्करी कर लखनऊ लाई गई थी सर्विलांस और बन्थरा पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले अनिल चन्द्र सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाली अफसर जंहा सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाले शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। लखनऊ कलानिधि नैथानी के मुताबिक अवैध शराब का ज़खीरा अली हुसैन उर्फ लाला मियां के अर्धनिर्मित मकान से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब के तीन तस्करो के 4 साथी अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, अली मोहम्मद और अली हुसैन उर्फ लाला मिंया फरार हो गए है पुलिस इन फरार शराब के तस्करो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब निर्माणाधीन मकान मे छापा मारा तो अवैध शराब का बड़ा ज़खीरा देख कर पुलिस अफसरो की आॅखे भी ख्ुाली की खुली रह गई। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना अनिल वर्मा है अनिल वर्मा के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है और अनिल वर्मा सरोजनी नगर थाने से गैंगस्टर के मामले मे जेल भी जा चुका है।अनिल ने ज़मानत पर छूटने के बाद दोबारा अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया।


अनिल वर्मा जेल से आने के बाद अली हुसैन के साथ मिल कर अवैध शराब का कारोबार करने लगा। पुलिस के अनुसार देश के दूसरे प्रदेश से गैर कानूनी तरीके से मंगाई जाने वाली शराब को अली हुसैन के निर्माणाधीन मकान मे छुपा कर रख्खा जाता था यहा शराब की बोतलो पर लखनऊ मे बिकने वाली शराब के लगे हुए रैपर को हटा कर उस पर विडींज़ मार्का स्टीकर और ढक्कन लगा कर बेची जाती थी।


पुलिस ने छापेमारी के दौरान अली हुसैन के मकान से शराब को और ज़्यादा नशीला बनाने के लिए मिलाए जाने वाले यूरिया, थीनर भी भारी मात्रा मे बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शराब के तस्कर निर्माणाधीन मकान मे शराब को और ज़्यादा नशीला बनाया जाता था। बताया जा रहा है कि अवैध शराब का ये काला कारोबार काफी लम्बे समय सें संचालित किया जा रहा था। देश के दूसरे राज्यो से तस्करी कर लाई गई अवैध शराब का ज़खीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी लखनऊ  कलानिधि नैथानी ने शाबाशी  के साथ ₹20000 देने की घोषणा की |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?