बच्चे सीख रहे प्रायोगिक ज्ञान...

बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग करने व सीखने के लिए आमंत्रित करता विज्ञान लैब


राजू कुमार 


गोण्डा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया,वज़ीरगंज में विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द के द्वारा बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई जिसमें सूक्ष्मदर्शी,स्लाइड, स्पॉट,वैद्युत जनित्र का मॉडल,परखनली,वीकर, पिपेट,फ्लास्क व अन्य उपकरण की व्यवस्था से युक्त विज्ञान लैब बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग करने व सीखने के लिए आमंत्रित करता है।


जिसमें बच्चे विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द की देख रेख में प्रायोगिक ज्ञान सीख भी रहे हैं।जिससे उनके अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा हो रहा है।आनन्द के बच्चे मॉडल व विज्ञान प्रदर्शनी में कई बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं।शिक्षक सुनील आनन्द जन्तु विज्ञान से परास्नातक हैं उनका सपना था कि विज्ञान को बेहतर जानने के लिए एक प्रयोगशाला होनी चाहिए जिससे बच्चों को विषय को करके सीखने का अवसर मिले और आनंद की मेहनत रंग लायी। आज बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित हो रही है।


सुनील आनन्द के प्रयास से भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रसार नेटवर्क विपनेट द्वारा विद्यालय को भाभा विज्ञान क्लब के नाम से सदस्यता मिल चुकी है।


शिक्षक सुनील आनन्द को उनके उत्कृष्ट शिक्षण के लिए जिलाधिकारी गोण्डा,बेसिक शिक्षाधिकारी गोण्डा व दो बार राज्य स्तरीय सम्मान निदेशक संजय सिन्हा जी द्वारा एवम अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान नेपाल ,भूटान,बांग्लादेश भारत व भूटान के द्वारा संयुक्त रूप से मिला है।


विद्यालय के छात्र/छात्राएं मनीष,आदर्श,रुचि,विनीता ,चाँदनी, प्रकाश,प्रफुल्ल ,सतीश व प्रीति ने प्रयोग द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को करके दिखा रहे हैं। विद्यालय के स्टॉफ रमेश कुमार, सुनील आनन्द, अनिल कौशल व प्रधानाध्यपिका कुसुमावती देवी सब मिलकर विद्यालय व बच्चों को बेहतर  बनाने के लिए प्रयासरत हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?