आरोग्य धाम द्वारा आयोजित किया गया चिकित्सा मेला

 सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुंचकर लिया लाभ...


डेंगू मलेरिया व अस्थमा के सैकड़ों रोगियों ने कैंप पहुंचकर लिया लाभ...


कानपुर| ड़ेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया,टाइडफाट,बुखार,अस्थमा आदि से पीड़ित रोगियो के लिए आरोग्य धाम द्वारा आज पनकी इलाके के रतनपुर कालोनी में वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन के तत्वाधान में कैम्प लगाकर निःशुल्क चेकअप किया गया।चेकअप के बाद रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।निशुल्क कैम्प का लाभ उठा कर सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुँच कर जाँच कराई व निशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया।इस मौके पर वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन ने बताया इस समय अस्पतालों में ड़ेंगू के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई ड़ेंगू से पीड़ित लोग अपनी जान गवा चुके है।उन्होंने बताया होम्योपैथिक में कई ऐसे उपचार है जिससे ड़ेंगू से पीड़ित रोगी महज 48 घण्टो में ठीक हो जाएगा। आरोग्य धाम द्वारा शहर में जगह जगह निशुल्क कैम्प लगाकर ड़ेंगू से पीड़ित लोगों को निशुल्क दवा वितरित की जा रही है, ताकि ड़ेंगू से पीड़ित किसी अन्य रोगी की जान न जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण