संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संकल्प लें

बचेंगी बेटियाँ ? -मंजुल भारद्वाज  अब मोमबत्तियां जलाने से  नहीं बचेंगी बेटियाँ अब अफ़सोस करने से नहीं बचेंगी बेटियाँ अब नारी देह पर   प्रलाप करने से  नहीं बचेंगी बेटियाँ अब खुद को कोसने से  नहीं बचेंगी बेटियाँ अब नारा लगाने से  नहीं बचेंगी बेटियाँ अब विक्षिप्त मनोवृति के  ग़ोश्तपिशाच नराधम  कामुक पिपासुओं के  लिंगध्वज को चौराहों पर  सरेआम काटकर लटकाने से  बचेंगी बेटियाँ !  

आशीष वस्त्रालय में लगी आग .....

चित्र
वशिष्ट मौर्य  तरकुलवा (देवरिया) तरकुलवा बाजार में आशीष वस्त्रालय में लगी आग| आग लगने से लगभग कई लाख का नुकसान होने का अनुमान, आग के चपेट में कई दुकान भी आये। फायर सर्विस लगभग 2 घण्टे विलम्ब से पहुचा घटना स्थल पर। आग पर काबू पाने के लिए दो दो फायर सर्विस का हो रहा है प्रयोग ,कुछ हद तक पाया जा सका है| आग पर काबू ।लोगों ने भी अपने विबेक से आग पर काबू पाने का करते रहे प्रयास। इस समय तक आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

खेल प्रतियोगिता मे पयागपुर ने मारी बाजी

चित्र
सलमान अहमद बहराइच| खेल मंत्रालय व नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में विकास खण्ड पयागपुर में आयोजित एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पयागपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर के मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक अनन्या सिंह रही। उन्होंने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता में युवक मण्डल दल पयागपुर, पयागपुर द्वितीय, मल्लव, एवं तालाब बघेल की टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, आदि खेलो की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें पयागपुर प्रथम टीम ओवर ऑल विजेता घोषित हुई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के  अनन्या सिंह, सिद्रा अय्यर लेखाकार इंद्र सेन चौधरी, शिवेन्द्र शुक्ल, ब्लॉक समन्वयक अश्वनी मिश्रा, कौशल त्रिपाठी ग्राम मल्लव के अध्यक्ष अनुभव शुक्ल आदि ने पुरस्कार दे विजेता उपविजेता एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशाल कश्यप सन्दीप उपाध्याय अखिल सिंह गोविन्दा पाण्डेय दीपक उपाध्याय सूरज सिंह देवेन्द्र शुक्ला पवन सिंह लेखपाल मनीष सिंह  सहित सैकड़ों युवा एवं क्षेत्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएसआईटी पहुंचे

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएसआईटी पहुंचे और इंटरनेशनल कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। चकेरी एयरपोर्ट पर एमएन मुरली एओसी एयरफोर्स कानपुर चीफ ने किया उनका स्वागत एयर फोर्स के अफसरों से 5 मिनट की बात वायुसेना सेना के हेलीकॉप्टर से पहुँचे पीएसआईटी और इसके साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का कानपुर एयरपोर्ट पर किया स्वागत |

पत्थरों में चिंगारी पैदा करने वाला

नाद हूँ मैं मंजुल भारद्वाज   पत्थरों में चिंगारी पैदा करने वाला घर्षण हूँ मैं  दीये को जलाने वाला  हाथ हूँ मैं  मनुष्य की चेतना जगाने वाला  रचनाकार हूँ मैं  मनावता का प्रहरी  इंसानियत का मरहम हूँ मैं  अनाहद ब्रह्मांडीय चैतन्य की   अमूर्त-मूर्त प्रकिया को  सम्प्रेषित करने वाला  कलाकार हूँ मैं  मैं के सिंहनाद को  हम में परिवर्तित करने वाला  नाद हूँ मैं!  

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
मनोज मौर्य  सीतापुर | राष्ट्र की बात मीडिया के तत्वाधान में लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम में डॉ रामगोपाल वर्मा, डॉ ओस  चंद्र शर्मा, डॉ अवधेश वर्मा, एवं श्रीराम सिंह आदि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डेयरी प्रोजेक्ट ग्राम माढरमऊ, विसवा सीतापुर में किया | गया |

कानपुर से मुझे कुछ अलग सा लगाव है -रामनाथ कोविंद

चित्र
उ0प्र0 की आर्थिक राजधानी कानपुर पुरी दुनिया में कानपुर की पहचान लेदर सिटी के रूप में है संजय मौर्य  कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं प्रथम महिला सविता कोविन्द तथा राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दी वेन पटेल ने पी0एस0आई0टी0 कालेज आॅफ हायर एजूकेशन कानपुर में दो दिवसीय इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स रीसेन्ट एडवान्समेन्ट इन कम्प्यूटर साइंस, कम्युनिकेशन एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कान्फ्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर आना उन्हे हमेशा अच्छा लगता है। उन्होने कानपुर के अच्छे औद्योगिक काल का उल्लेख करते हुए कहा कि कानपुर को पहले एशिया का मानचेस्टर कहा जाता था। यहा का टेक्सटाइल उद्योग पूरी दुनिया में जानी जाती थी। औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों का बडा केन्द्र होने के कारण कानपुर को उ0प्र0 की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। उन्होंने कानपुर को तकनीकी का बहेतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि पुरी दुनिया में कानपुर की पहचान लेदर सिटी के रूप में है। उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र कानपुर प्रगति कर रहा है। कानपुर आई0आई0टी0 देश के सबसे पुराने तकनीकी संस्

भीषण गंदगी, बढ़ते प्रदूषण,कूड़े के ढेर व डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी की अध्यक्षा  ऊषा रानी कोरी की अध्यक्षता में कानपुर में व्याप्त भीषण गंदगी, बढ़ते प्रदूषण,कूड़े के ढेर व डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ और जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये आगामी 02 दिसम्बर को प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू भैया के नेत्रत्व में कमिश्नर कानपुर मंडल के कार्यालय तक पैदल मार्च व विशाल प्रदर्शन तथा दिनांक 14 दिसम्बर को अखिल्र भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर नई दिल्ली में अयोजित हो रही *भारत बचाओ महारैली की तैयारी के सम्बंध में कांग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज तिलक हाल में हुई। इस तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी ने कहा कि 02 दिसम्बर को कमिश्नर कानपुर मंडल के कार्यालय तक होने वाला पैदल मार्च और प्रदर्शन बहुत ही विशाल और एतिहासिक होगा। वहीं दिल्ली में अयोजित हो रही *भारत बचाओ महारैली की तैयारी भी बृहद स्तर पर हो रही है प्रचार प्रसार के कार्य जोरों पर हैं, प्रदेश नेत्रत्व की भावना अनुरुप नगर ग्रामीण काँग्रेस संगठन के सभी पीसीसी/एआईसीसी सदस्यगण(जो जिस क्षेत्र से सम्बं

मेडिकल कॉलेज में अंधेरा कर्मचारी भी उड़ा रहे मौज |

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-मेडिकल कॉलेज की बत्ती गुल पूरे मेडिकल कॉलेज में अंधेरा ही अंधेरा बिजली न आने के कारण सारी सेवाए ठप्प बिजली का हवाला देकर कर्मचारी भी उड़ा रहे मौज | सुबह से ही नही है मेडिकल कॉलेज में बिजली जांच कराने आए मरीजो को हो रही परेशानी कर्मचारियों का कहना है हर दिन ऐसे ही जाती है बिजली नही हो पाता कोई काम बिजली न होने के कारण अंधेरे में डूबा पूरा मेडिकल कॉलेज |

नगर निगम में सदन का निरीक्षण करते हुए...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | मा0 राष्ट्रपति जी के कानपुर भ्रामण कार्यक्रम के सम्बन्ध में  मंडलायुक्त , एडीजी,आई जी,जिलाधिकारी , एसएसपी  यूनिवर्सिटी के आडिटोरियम में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर | नगर निगम में सदन का निरीक्षण करते हुए कल की तैयारी पर चर्चा की।औऱ उनके आगमन से पहले सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिए।

भारतीय जनता पार्टी के गृह मंत्री का किया स्वागत ....

चित्र
मो.नसीर  लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह  के आगमन पर सूबे के मुख्यमंत्री एवम् उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।

नौनिहालों के हक पर डाका

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के सब पढ़े सब बढ़े के मिशन पर पलीता लगाते हुए कानपुर बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से नौनिहालों के हक पर डाका डालने में लगा हुआ है।आपको बतादे कि शिक्षा कानून के तहत सभी बच्चो को अनिवार्य शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं वही शास्त्रीनगर सीआरसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुई के अध्यापक बच्चो के हक के साथ खिलवाड़ कर रहे है । उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुई आये दिन बन्द ही रहता है जिससे यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य अधर में है।आज बच्चो को खाना देने वाली संस्था की गाड़ी आई तो पुनः ये स्कूल बंद मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां के अध्यापको की करतूत बताते हुए कहा कि ये स्कुल अक्सर ही बन्द रहता है जिससे बच्चो को मायूस होकर घर वापसी करनी पड़ती है।  

विकास दल की आवश्यक बैठक ...

चित्र
संजय मौर्य  बुंदेलखंड | विकास दल की एक आवश्यक बैठक नया बाजार ,चिरगांव(झाँसी),बुन्देलखण्ड में दिनांक ०१/१२/२०१९ रखी गयी है ,सभी पदाधिकारियो व सदस्यों से अनुरोध है कि आप की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक का समय साय ०४:०० बजे रखा गया है। बैठक मै अब तक की सभी कार्यवाही पर समीक्षा व आगामी चुनाव की रणनीति तय की जायेगी।पृथक राज्य बुंदेलखंड के लिये पिछले दस वर्षो से भी अधिक समय से बुंदेलखंड क्षेत्र में कार्य कर रहे श्री हरीश पेंटर जी(चिरगांव) को सम्मानित भी किया जायेगा।

आर एस कुशवाहा जल्द थाम सकते हैं जन अधिकार पार्टी का हाथ...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता लखनऊ | बसपा के पूर्व अध्यक्ष आर एस कुशवाहा जल्द थाम सकते हैं जन अधिकार पार्टी का हाथ विगत दिनों से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म | जन अधिकार पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पश्चात पार्टी में आई तेजी अन्य कई दलों के बड़े नेता लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के संपर्क में जल्द हो सकती है शामिल होने की घोषणा

प्याज मूल्य वृद्धि के खिलाफ माला पहन कर कराया विरोध दर्ज 

चित्र
पुनिता कुशवाहा  कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी) द्वारा प्याज दर्शन समारोह का आयोजन कल्याणपुर पनकी रोड क्रासिंग पर किया गया क्षेत्र की जनता एवम् व्यापारियो ने प्याज पर पुष्प अर्पित किये। जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय सहित प्रमुख पदाधिकारियो ने प्याज की माला पहन कर विरोध दर्ज कराया ।

‘क्वालिटी विचारधारा’ को अपनाकर ही भावी पीढ़ी उन्नति कर सकती

विनम्रता से हम सहज रूप से आगे बढ़ सकते हैं- रोली हमें केवल समस्याओं के बारे में नहीं सोचना है... बल्कि उनको वैज्ञानिक व शान्तिपूर्ण तरीके से कैसे सुलझाया जाए... यह भी सोचना है हमें निर्णय लेने की शक्ति अर्जित करनी है... अनुशासन में रहना और सकारात्मक सोच रखना सीखना है...  लखनऊ। चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.- 2019) का दूसरा दिन देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों के सारगर्भित विचारों से ओतप्रोत रहा। इन प्रख्यात विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में 'क्वालिटी की भावना' को आत्मसात करने पर जोर देते हुए इसे जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का सशक्त माध्यम बताया। क्वालिटी विशेषज्ञों ने छात्रों को जीवन में उत्कृष्टता लाने के लिए पढ़ने की प्रणाली व जीवन शैली में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही चरित्र निर्माण, टीम वर्क, सहयोग की भावना, विचारों के आदान-प्रदान के महत्व पर भी जोर दिया। इसके अलावा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कोलाज एवं केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जोरदार

राघवापुर पंचशील में होम्योपैथिक फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन

चित्र
देवरिया | राघवापुर पंचशील में डॉक्टर आर ए कुशवाहा के गृह प्रवेश और होम्योपैथिक फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में कुशवाहा मौर्य समाज के सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व संयुक्त निदेशक अभियोजन विजिलेंस अशोक सिंह कुशवाहा एवं उनके साथ बैकुंठपुर के पूर्व प्रधान प्रमोद कुशवाहा, रामधन कुशवाहा, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मौर्या  देवरिया दशरथ सिंह मौर्य जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, वशिष्ठ यादव रहे मौजूद |

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करें।

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया-थाना तरकुलवा का औचक निरिक्षण किया गया जिसमें भोजनालय,बैरक व कार्यालय का निरिक्षण डुआ।पुलिस बल को थाने की साफ सफाई एवं जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का गुणवता पूर्वक निस्तारण के लिए शक्त निर्देश दिया गया। पुलिस अधिक्षक द्वारा थाने पर उपास्थित  फारियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा तरकुलवा थाना को निर्देशित किया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करें। किसी भी सूचना पर तत्तकाल पहुंच कर निस्तारण करें।

उच्च शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण से लैस भारतीय युवाओं के लिए देश-विदेश में नौकरियों की कमी नहीं।

आशीष कुमार  उन्नाव | आई बी डी बिजनेस स्कूल स्विट्जरलैंड द्वारा प्रकाशित ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग- 2019 का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें तो 63 देशों की इस सूची में भारत छह पायदान खिसक कर 59वें पायदान पर आ पहुंचा है।    सूची में स्वीटजरलैंड लगातार छठे साल भी शीर्ष पर है, डेनमार्क  दूसरे तथा स्वीडन तीसरे स्थान पर है।   इस सूची में प्रतिभाओं के विकास, उन्हें आकर्षित करने, उन्हें देश से ही जोड़े रखने तथा उनकी शैक्षिक गुणवत्ता के लिए किए जा रहे निवेश के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है।   इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि टैलेंट पूल की गुणवत्ता के मामले में भारत का प्रदर्शन औसत से बेहतर है लेकिन कुछ मोर्चे हैं जिन पर गुणवत्ता कमतर है । सरकारी शिक्षा क्षेत्र में निवेश की कमी है । ज्यादातर युवा गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण एवं जीवन से वंचित हैं । युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने की क्षमता भी कम है।  स्वास्थ्य सेवा का स्तर भी बहुत अच्छा नहीं है । श्रमबल में महिलाओं की पर्याप्त भागीदारी नहीं है।  इसके अलावा निवेश एवं   विकास के मामले में भारत सूची में शामिल देशों में बहुत पीछे हैं,  क्योंकि देश के वि

बस व ट्रक में भीषण टक्कर 40 कर्मचारी हुए घायल...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर ब्रेकिंग अपडेट फैक्ट्री कर्मचारियों को लेकर जा रही बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर 40 कर्मचारी हुए घायल सुबह हुआ हादसा | सभी घायलों को रामा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, खड़े ट्रक में मारी बस ने टक्कर, 10 लोग गंभीर रूप से घायल। चौबेपुर छेत्र के भवानीपुर गाँव के पास की घटना

अपने अंदर लावा जगा!

तेरे अंदर आग मंजुल भारद्वाज सुन्न हो चुकी संवेदनाओं को जगा नीली पड़ चुकी देह को जगा अपने पैरों के छालों से बहते रक्त, रक्तरंजित अपने पदचिन्हों को देख फटी हथेली में मिट चुकी लकीरों में तक़दीर को मत ढूंढ न्याय की भीख माँगना बंद कर न्यायधीश बन तेरे हाथ में जो हथोडा है उसे जर्जर हो चुकी अपने ही मवाद में सड़ती व्यवस्था पर चला तोड़ दे शोषण के सारे षड्यंत्र भेद रोटी के रहस्य को अपने भीतर झांक देख तू पृथ्वी है तेरे अंदर आग है तेरे अंदर लावा है ... अपने अंदर लावा जगा!

अशोक क्लब ने धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

चित्र
सम्राट अशोक क्लब भारतीय जन मानस के सार्वभौमिक विकास एवं कल्याण के लिए कृत-संकल्पित है..  सब मिलकर लोक-कल्याण और नव राष्ट्र-निर्माण में कंधा से कंधा मिलाकर  मिशन को गति दें- राजेश कुशवाहा सुजाता  लखनऊ | सम्राट अशोक क्लब भारत के विभिन्न शाखाओं द्वारा देश भर में जगह-जगह पर भारतीय संविधान दिवस हर्ष, सम्मान व धम्मोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी *लखनऊ में अखंड भारत महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, महासचिव, समस्त प्रदेश प्रभारी, सभी सम्मानित सदस्य, समस्त केंद्रीय पदाधिकारी, समस्त शोसल मीडिया प्रभारी के पदाधिकारी एवं समस्त महिलविंग टीम को बहुत बहुत साधुवाद धम्मवाद आप लोग आए और कार्यक्रम को सफल बनाया। भारत राष्ट्र के नागरिक होने के नाते हम सभी नागरिकों, केन्द्र सरकार और सभी राज्य सरकारों  का दायित्व है हमारे राष्ट्रीय धर्मग्रंथ भारतीय संविधान का सम्मान करना और संविधान दिवस के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन करना ताकि हमारे संविधान की जन कल्याणकारी योजनाओं व  नियम कानूनों से लोग भली-भांति अवगत होकर जीवन में

बन्थरा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का ज़खीरा

चित्र
एक महिला सहित 3 गिरफ्तार... सरगना फरार... मो.नसीर  लखनऊ की बन्थरा पुलिस के हाथ लगी  बड़ी कामयाबी बन्थरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से बन्थरा के जहंानाबाद रोड पर बनी एक आरा मशीन के पास बने निर्माणाधीन मकान मे छापा मार कर अवैध शराब का बड़ा ज़खीरा करीब 75 लाख रूपए कीमत की 21 सौ पेटी अवैध शराब बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है सुनसान स्थान पर बने अर्धनिर्मित मकान से बरामद की गई भारी मात्रा मे शराब हिमान्चल प्रदेश से तस्करी कर लखनऊ लाई गई थी सर्विलांस और बन्थरा पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले अनिल चन्द्र सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाली अफसर जंहा सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाले शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। लखनऊ कलानिधि नैथानी के मुताबिक अवैध शराब का ज़खीरा अली हुसैन उर्फ लाला मियां के अर्धनिर्मित मकान से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब के तीन तस्करो के 4 साथी अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, अली मोहम्मद और अली हुसैन उर्फ लाला मिंया फरार हो गए है पुलिस इन फरार शराब के तस्करो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब निर्माणाध

पुलिसिंग की चुनौतियों समेत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर कार्यक्रम

चित्र
मो.नसीर  लखनऊ | यूपी पुलिस आयोजित करेगी ४७वी आल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस 22 साल बाद पुलिस साइंस कांग्रेस हो रहा यूपी में.आपको बता दें 28 नवंबर को पॉन्डिचेरी की गवर्नर किरण बेदी करेंगी उद्घाटन आल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर के समापन समारोह में ग्रह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल राजधानी के नए पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में 28 व 29 को आयोजन। यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस सभी राज्यो से दो पुलिस अधिकारी होंगे कांग्रेस में शामिल। पुलिसिंग की चुनौतियों समेत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर 6 अलग अलग थीम पर होगा कार्यक्रम का आयोजन |

छेड़छाड़ करने वाले हुए गिरफ्तार...

संजय मौर्य  कानपुर | थाना चौबेपुर की एंटीरोमियो टीम द्वारा विद्यालय जाने वाली छात्रा का पीछा कर  छेड़छाड़ करने वाले सोनू यादव पुत्र श्री विजय सिंह यादव निवासी नगला प्रेमी थाना जैथरा जनपद एटा हाल पता ग्राम मालो थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष को कस्बा चौबेपुर से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 291 /19 धारा 354 क /354 घ पंजीकृत कर जेल भेजा गया |   

बुजुर्ग महिला को भय दिखाकर जेवरात लूटे।

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर ब्रेकिंग- सिटी में सक्रिय टप्पेबाजों ने बुजुर्ग महिला को भय दिखाकर जेवरात लूटे। सब्जी खरीदने घर से निकली थी बुजुर्ग महिला। रास्ते मे मिले दो टप्पेवाजो ने पुलिस चेकिंग के खौफ दिखाकर उतरवाए सोने के कड़े। बदले में नकली कड़े देकर फरार हुए टप्पेबाज। महिला की सूचना पर पहुची पुलिस और एसपी पश्चिमी। सीसीटीवी में कैद हुई टप्पेबाजी की वारदात। कोहना थाना क्षेत्र के आर्य नगर की घटना।

मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हगामा

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर किया शिवकटरा व केटीएल शोरूम के पास हंगामा शव को रखकर लगाया जाम बता दे कि केटीएल कर्मचारी की लापरवाही से युवक की गई थी जान |

प्रशासन की सराहनीय पहल निशुल्क हेलमेट किए गए वितरित..

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर-यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनन्त देव व पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार द्वारा चालान कर नि:शुल्क हेलमेट वितरण किये_*

आम आदमी पार्टी का वर्षगांठ समारोह सम्पन्न

चित्र
राजू कुमार  गोंडा | आम आदमी पार्टी के 7 वें स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर  जनपद इकाई  बहराइच  के तत्वावधान  में एक समारोह  का आयोजन किया गया | गरीब परिवार के बच्चों को  फल एवं विस्कुट बितरित किया गया!| धरना-प्रदर्शन  स्थल का  (जिलाधिकारी  कार्यालय ) से पार्टी पदाधिकारी  एवं कार्य  कर्ता साथियों के  सहयोग से पैदल मार्च  करते हुए  मकबरा चौराहा  बड़ीहाट पर स्थित इस्लाम  क्लीनिक  जिसका नाम आम आदमी पार्टी  दिल्ली सरकार के जन सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं से प्रेरित होकर मोहल्ला क्लीनिक कर दिया गया है! इस समारोह  में प्रमुख रूप से - संतोष कुमारी  रस्तोगी जिलाध्यक्ष -बहराइच  मो0 सईद खान  डा0 इस्लाम खान  मो0 मुजम्मिल  धनी राम पाल आचार्य पन्चश्री डा0वी0एन0गिरि युग धर्मी -प्रभारी-अध्यक्ष विधान सभा क्षेत्र-पयागपुर  सहित  लगभग  सैकड़ों कार्य कर्ता  पदाधिकारी  बच्चों ने इस कार्यक्रम  में अपनी सहभागिता  से  समारोह को सफल बनाया! 

कौशल विकास मिशन कर रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ...

चित्र
वशिष्ट मौर्य  देवरिया |  कौशल विकास के mis मैनेजर पर बच्चों और सेंटर मैनेजर लगा रहे है गम्भीर आरोप शिकायत पर प्रमुख सचिव ने लिया सज्ञयान  बरहज में संचालित उद्योग विकास सस्थान बरहज के सेन्टर मैनेजर दिव्या मद्देशिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल  विकास मिशन के तहत नव युवक ओर युवतियों को रोजगार के लिए प्रतिक्षण देने के लिए पूरे प्रदेश में बहुत संख्या में संस्थाओ के माध्यम से संचालित कर रही है | जिसके क्रम में बरहज में उन्होंने संस्था खोली खोलने के लिए लिए उनसे 25000 पच्चीस हजार रुपया लिए गए और ब्लैक स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर  करा के जमा कराया गया अभी तक संस्था ने 108 बच्चों को 4 बेच में ट्रेनिग दे दी गई है हैरत करे वाली बात ये है कि विभाग ने 1 भी पैसा संस्था को नही दिए है जिस कारण संस्था में पढ़ रहे बच्चों का अभी तक परिझा नही हो पाई है जिसमे 6 माह पूर्व ट्रेनिग किये 108 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव से की जिनके निर्देश पर mis मैनेजर देवरिया पर जांच की जा रही है बच्चों ने ये भी शिकायत की है कि प्रतेक बच्चों को मिलने वाली 2 ड्रेश के

पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। चौबेपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है इसी के मद्देनजर पुलिस द्वारा थाने के पास वाहनों के चेकिंग की गई और लोगो की तलाशी भी ली गई ताकि कोई अपराधी पुलिस के चंगुल से न बच सके। थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने अपने सभी पुलिस महकमे के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया । जहा एक और इलाकाई लोगो ने इस अभियान की सराहना की वहीं दूसरी ओर कुछ लोगो में इस कार्य के प्रति नाराजगी देखने को मिली। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के इस कदम से अपराधियों में खौफ का माहौल व्याप्त होता है कि नहीं। साथ ही अपराध में कितनी कमी आती है ये तो आने वाला समय की तय करेगा।

सड़क पर गिर सकता है पेड़ बड़ा हादसा हो सकता है...

चित्र
वन विभाग की बड़ी लापरवाही संजय मौर्य  कानपुर | वन विभाग की लापरवाही से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा। सद्गुरु हॉस्पिटल जी टी रोड चौबेपुर के सामने विशालकाय एक पेड़ को वन विभाग ने आधा काटने के बाद छोड़ दिया जो किसी भी समय रोड पर गिर सकता है और उससे बड़ा हादसा हो सकता है।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया ....

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर द्वारा संविधान दिवस के रूप में बिकास खंड चौबेपुर में युवा मंडलो द्वारा मनाया गया| इस अवसर पर इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  अमिताभ त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल बेचेलाल पाल राकेश, आलोक वर्मा रामस्वरूप सिंह तथा काफ़ी संख्या में युवा मंडल उपस्थित रहे|

सेक्स रैकेट संचालिका बरखा मिश्रा 7 लड़कियों के साथ पकड़ी गई

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| थाना नजीराबाद के अंतर्गत लाजपत नगर में शहर की बहुचर्चित सेक्स रैकेट संचालिका बरखा मिश्रा 7 लड़कियों के साथ पकड़ी गई। बरखा मिश्रा को छुड़ाने के लिए कई सफेदपोश थाने पर दबाव बना रहे हैं सूत्र बताते है पहले की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाला जा सकता हैं लड़कियां बाहर से पैकेज पर लाई जाती हैं शहर के रसूखदार लोगों को यह लड़कियां सप्लाई की जाती है ।      

पेय जल पाइप लाइन का शिलान्यास किया

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | भाजपा नेता और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने कानपुर में निजी निवास पहुँचे।जहाँ उन्होंने पार्षद के साथ मिल कर पानी की पेय जल पाइप लाइन का शिलान्यास किया। महाराष्ट्र की राजनीति के घटना क्रम पर उनसे पूछा गया तो राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही सरकार बनाएगी आप बिलकुल भी चिंता न करो।तोड़ी समस्या आयी है। मगर फ्लोर टेस्ट में विधायक भाजपा का साथ देगे। वही उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे का जो खेल चल रहा है। उन्हें तो वो नाटक ही लग रहा है।ऐसा लग रहा है शरद पवार शिवसेना को दिखाना चाहते है कि उन्होंने मजबूरी में भाजपा को समर्थन किया है।

दिव्यांगजनों के लिए विल चेयर की व्यवस्था

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट मे जनता दर्शन में आने वाले दिव्यांगजनों के लिए विल चेयर की व्यवस्था की है, दिव्यांगजनो को उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें बाहर से अन्दर चेम्बर तक  जाने के लिए विल चेयर की व्यवस्था की है | क्योंकि दिव्यांगजनो के पास विल चेयर है परन्तु उन्हें अपनी विल चेयर से असुविधा होती है। जनता दर्शन में उन्हें चेम्बर तक आने में असुविधा न हो इस लिए विल चेयर की व्यवस्था की गई है।

बच्चों ने किया पौधारोपण

चित्र
पुनीता कुशवाहा कानपुर | डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में हुआ पौधारोपण कानपुर देहात रनिया  बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वधान में डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में बच्चों के बीच पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें की बच्चों ने विभिन्न फूलों के 200 से अधिक पौधों को क्यारिया बनाकर अपनी स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए और बच्चों को पौधा लगाने एवं उनके रखरखाव के तरीके भी बताए गए| इस अवसर पर विद्यालय के माली तथा विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रदूषण बचाने के लिए पौधारोपण के महत्व के बारे में भी समझाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब  सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग एवं जागरूक है | और बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस तरह का पौधा रोपण अभियान विभिन्न विद्यालयों मलिन बस्तियों एवं पार्कों में भी जारी रहेगा सुभाष ने सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा पौधारोपण एवं बच्चों का प्रगति के प्रति प्रेम जाग

बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान...

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सीता घाट भैरव घाट कौशल्या घाट भरत घाट पांडव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गयावही तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई | वहीं सदस्य गोलू सिंह ने बताया कि जब गंगा में जलीय जीव ही नहीं रहेंगे तो कैसे अविरल व निर्मल होगी मां गंगा तीर्थ पर सफाई कर्मचारी तो नियुक्त है लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करते जगह-जगह झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित कर देते हैं जो फिर गंगा में ही समा जाता है जिसे हम सब मिलकर प्रत्येक रविवार को मां गंगा से बाहर निकालते हैं वह महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्थाएं नहीं जो हैं उनमें ताले पड़े हैं ऐसी कई समस्याएं हैं | सदस्य बच्चा तिवारी ने कहा गंगा में अवैध रूप से हो रहे कछुआ मछली के शि

गड्ढा  युक्त सड़क योगी सरकार के दावों की खोल रही पोल...

चित्र
राजू कुमार  गोंडा | जहां एक और योगी सरकार का फरमान जारी है कि प्रदेश की सड़कें होंगी | गड्ढा मुक्त वही गोंडा जिले में मिश्रौलिया पुलिस चौकी के निकट बहराइच रोड पर सड़क टूटकर गड्ढे के रूप में बदल चुकी है बताते चलें कि जिस जगह इस समय सड़क टूटी हुई है उसी स्थान पर लगभग 1 वर्ष पूर्व भी सड़क के टूटे होने के कारण एक छात्रा की गिरने से मौत हो गई थी यह स्थान है | बहराइच रोड पर स्थित दीनबंधु पेट्रोल पंप के ठीक सामने इस सड़क पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है इसी रास्ते से प्रशासन के चाहे जिलाधिकारी हैँ,  पुलिस अधीक्षक हो या मुख्य विकास अधिकारी हो सभी लोगों का आना जाना होता है किंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है |

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ग्रामवासियों की सुनी समस्याएं...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर नगर| बिठूर विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार युवा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंधना क्षेत्र के रामनगर गांव में किया जन चौपाल का आयोजन जिसके तहत गांव-गांव जाकर विधायक के द्वारा सुनी जा रही है स्थानीय समस्याएं और कराया जा रहा है उनका निराकरण। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ग्रामवासियों की सुनी समस्याएं एवं उनके निराकरण के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा। बड़ी संख्या में लोगों ने किया विधायक अभिजीत सिंह सांगा का स्वागत।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बैंकों की विशेष निगरानी हेतु जोन के कप्तानों को दिये निर्देश....

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| एडीजी प्रेम प्रकाश ने जोन के कप्तानों को दिये निर्देश 16 दिसंबर तक बैंकों की विशेष निगरानी की जाएगी आरबीआई से लेकर सरकार सरकारी व प्राइवेट बैंकों उनके एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देश सीएम ने आज एडीजी और आईजी के साथ की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगइसी क्रम में एडीजी ने स्वरूप नगर थाने का भी किया निरीक्षण सीओ स्वरूपनगर को दिए निर्देश रोड पर बारात लेकर निकलने के दौरान जाम लगने पर कार्रवाई की कहीं बात |

बच्चे सीख रहे प्रायोगिक ज्ञान...

चित्र
बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग करने व सीखने के लिए आमंत्रित करता विज्ञान लैब राजू कुमार  गोण्डा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया,वज़ीरगंज में विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द के द्वारा बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई जिसमें सूक्ष्मदर्शी,स्लाइड, स्पॉट,वैद्युत जनित्र का मॉडल,परखनली,वीकर, पिपेट,फ्लास्क व अन्य उपकरण की व्यवस्था से युक्त विज्ञान लैब बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोग करने व सीखने के लिए आमंत्रित करता है। जिसमें बच्चे विज्ञान शिक्षक सुनील आनन्द की देख रेख में प्रायोगिक ज्ञान सीख भी रहे हैं।जिससे उनके अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा हो रहा है।आनन्द के बच्चे मॉडल व विज्ञान प्रदर्शनी में कई बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं। शिक्षक सुनील आनन्द जन्तु विज्ञान से परास्नातक हैं उनका सपना था कि विज्ञान को बेहतर जानने के लिए एक प्रयोगशाला होनी चाहिए जिससे बच्चों को विषय को करके सीखने का अवसर मिले और आनंद की मेहनत रंग लायी। आज बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित हो रही है। सुनील आनन्द के प्रयास से भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रसार नेटवर्क विपनेट द्वा

भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर मिठाईयां बाटी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बनने पर कानपुर महानगर में बीजेपी ने जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर मिठाईयां बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे और पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद की नारेबाजी की। इस मौके पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि कहा एक बार फिर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में हमने महाराष्ट्र में सरकार बनाई। 

पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण किया

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐतिहासिक पुलिस फ्लैगडे के अवसर पर  प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जोनल कार्यालय में पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण किया गया| पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊओ0पी0 सिंह,  का संदेश पढ़कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को सुनाया गया।

खुलेआम चल रहा है देह व्यापार का कारोबार?

चित्र
लखनऊ प्रदेश की राजधानी लखनऊ जो नवाबों के शहर के नाम से जानी जाती है अब इस नवाबों की नगरी के वृंदावन क्षेत्र में देह व्यापार का कारोबार जोरो से चल रहा है जानकारी के मुताबिक पीजीआई थाना क्षेत्र में कई जगहों पर देह व्यापार का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है| इस कारोबार में संलिप्तों का कहना है कि इस कारोबार से हम जितना पैदा करते हैं उसका एक हिस्सा हम क्षेत्र के पुलिस को मैनेज करने में देते हैं और डायल हंड्रेड के सिपाहियों को भी पैसा देते हैं | इसके साथ-साथ वहां पर जाने वाले लोगों से जानकारी मोहिया कराई गई तो उनके अनुसार यह मामला प्रकाश में आया कि ऐसे कारोबार को बंद कराने के लिए एक हस्ती चाहिए अब इस तरह के कारोबार में संलिप्त लोग ऐसी भाषा का प्रयोग कहां से कर रहे हैं और आखिरकार इस व्यवसाय को संचालित कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस के लोग कार्यवाही करने में नहीं दिख रहे हैं यदि इस तरह के समाज में खुलेआम कार्य हो रहे हैं  और साथ ही साथ ऐसे कार्य होने से इसका सामाजिक परिवेश में क्या असर पड़ रहा है शायद  जिम्मेदार अगर इस खबर से सजग हो जाते हैं और ऐसा व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर

प्राचीन बाबा मठिया मंदिर पर किसी की नजर नहीं...

चित्र
जनपद | गोंडा के अंतर्गत बस स्टॉप मनकापुर चौराहा के पास प्राचीन बाबा मठिया  मंदिर कम से कम  5 एकड़ प्रागण मैं स्थित हैं यहां के पुजारी रामानंद इस मंदिर पर कम से कम 20 साल से रह रहा किंतु इस मंदिर पर कोई व्यवस्था नहीं है बाबा जी का कहना है | की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं ना तो  सही से  रास्ता भी नहीं है गोंडा के अधिकारी,व नेता विधायक सामने से ही निकलते की इस मंदिर की ओर कोई भी नजर नहीं घुमाता |

सीएम की चेतावनी के बाद भी प्रशासन मौन

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया | योगी आदित्यनाथ जी के चेतावनी के बाद भी प्रशासन मौन धारण किए हुए है थाना तरकुलवा में देवरिया कसया मार्ग  पर सट कर ठीक तरकुलवा बाजार में मुर्गा, बकरा, मछली खुलेआम काटा जा रहा है जिसका कचड़ा, पानी रोड पर भी फेका जा रहा जिसको खाने के लिए कुत्ते रोड पर दौड़ते है | जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती साथ मे आने जाने वाले राहगीर परेशान हमेशा रहते है संक्रमण फैलने का अंदेशा हमेशा बना रहता बारिश में रोड पर चलना दुस्वार हो जाता है मुर्गा और बकरी काटने वाले  ये कहि हटा के दूर किया जाय जो मेन मार्ग अवरुद्ध आय दिन उत्पन हो रहा है

साइबर क्राइम करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | घाटमपुर पुलिस को मिली बडी सफलता... साइबर क्राइम करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़...घाटमपुर निवासी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...लोगों के धोखे से आधार नंबर व फिंगर प्रिंट लेकर बैंक से करते थे धोखाधड़ी...

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
राजू कुमार  गोंडा| नगर के ददुआ बाजार बरियार पुरवा स्थित नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बरियारपुर वा के सभासद बबलू सोनी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एस पी गुप्ता ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सामान्य ज्ञान का प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर स्कूलों में किया जाना चाहिए। जो कि प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय में यह कार्यक्रम संचालित किया जाता है। जिससे बच्चों में शारीरिक मानसिक बौद्धिक व कलात्मक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष संस्थापक ओमप्रकाश छाबड़ा उर्फ केसर ने की कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अर्जुन कश्यप कक्षा 5 प्रथम, अल्फिया ने द्वितीय स्थान, तनीषा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में कुर्सी दौड़ में कुमारी रूही गुप्ता प्रथम, कुमारी साक्षी ने द्वितीय स्थान, व कुमारी खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में जलेबी दौड़ में मोहित कुमार ने प्रथम, नैतिक कुमार ने द्वितीय स्थान, और आलिया फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त