यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं पर कड़ाई से पालन करे...

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं पर कड़ाई से पालन करे...  


समस्त विद्यालयों में लगे वाहनो की अच्छी तरह से करे छानबीन व डाइवर एवं परिचालकों की पूरी रखे डिटेल्स -जिलाधिकारी 



राजेश कुमार वर्मा 


गाजीपुर | जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से बैठक की गयी है।  बैठक में लिये गये निर्णयों जो कि विभिन्न विभागो से सम्बन्धित है के अनुपालन की प्रगति समीक्षा की जानकारी ली। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई समन्वित प्रवर्तन की कार्यवाही पूछी।


उन्होने विद्यालय में संचालित वाहनो में सीसीटीवी कैमरा एवं पीले रंग की पट्टी लगाये जाने के बारे में जानकारी ली। उन्होने उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य/ प्रबन्धक से कहा कि विद्यालय वाहन में नियुक्त ड्राईवर एवं परिचालको के पूरी छानबीन करते हुए सारी डिटेल्स रखी जाये एंव उनके लाइसेंस की भी जानकारी रखे । बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को परिवहन विभाग उ0प्र0 द्वारा विद्यालय में संचालित होने वाले वाहनों के लिए नियम के लिए उ0प्र0 मोटरयान (26 वाँ संशोधन) नियमावली 2019 की बुकलेट को उपलब्ध कराया गया जिसे पढकर उसका शत-प्रतिशत पालन करने को कहा गया।


एआरटीओ श्रीराम सिंह ने बैठक में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति , उनके कृत्य, वाहनो के पार्किग एवं उनके विराम स्थल, विद्यालय वाहन डाईवरों की पात्रताएँ एवं उनके कर्तव्यो, परिचय, वर्दी, एवं परमिट के सामान्य शर्तो आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दीजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे है उनपर नजर रखी जाय तथा उनके अभिभावको को बुलाकर उनके गतिविधियों के बारे में अवगत कराये।


बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जनपद में ब्लैक स्पाट चिन्हित करते हुए उसको सही कराने तथा आवश्यकतानुसार जेब्रा क्रासिंग बनाने का निर्देश दिया अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि क्षेत्र में लगाये जाने वाले होर्डिंग को सिस्मैटिक ढंग से स्थान का चिन्हिकरण करते लगया जाय तथा ईओ नगर पलिका एंव पशु चिकित्साधिकारी को शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओ को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थल मे रखवाने हेतु अगले 15 दिनों तक का समय दिया|


उन्होने बीएसए एवं डीआईओएस को शासन द्वारा उपलब्ध शासनादेश को विद्यालयो में छात्र-छात्राओ में बटवाने तथा उपस्थित प्रधानाचार्य एंव प्रबन्धको से दुर्घटनोओ में कमी लाने हेतु उनकी विचार एवं समस्यो को पूछा एवं उनके निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एआरटीओ श्री राम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, बेसिक शिक्षाधिकारी, डीआईओएस एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण