वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा सी एम् यस का ड्राइवर 


2 बोतल पेट्रोल हाथ में लेकर खूद को जलाने की दे रहा था धमकी... 


कार्यालय संवाददाता 


लखनऊ। वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सिटी मांटेसरी स्कूल के मुख्यायल में तैनात ड्राइवर दो बोतल पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया चालक का हाई प्रोफाइल ड्रामा 4 घंटे तक चला। वह सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी को मौके पर बुलाये जाने की मांग कर रहा था|  सूचना पाकर गांधी की पत्नी व बेटी मौके पर पहुंची शाम 3 बजे वह टंकी से स्वतः नीचे उतरा। लखनऊ  पुलिस उसे गोमतीनगर थाने पर बैठाए रखी है |



लखनऊ में मूल रुप से मनबोला जनपद हरदोई का रहने वाला सलमान गाजी (30) पुत्र अमजद अली यहां राजाजीपुरम के अलामनगर में रहता है। वह लालकुंआ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल मुख्यायल पर गाड़ी चलाता है।


सलमान काफी दिनों से अपना वेतन बढ़ाए जाने की मांग कर रहा था। वेतन बढ़ाए जाने को लेकर उसने सीएमएस प्रबंधन को प्रार्थना पत्र दे रखा था। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाही नही हुई तो वह शुक्रवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस पहुंचा। तकरीबन 11 बजे वह 2 बोतल पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया।


वह खुद को आग के हवाले करने, टंकी से कूद जाने की धमकी दे रहा था। सूचना पाते ही गोमतीनगर पुलिस व फायर टीम मौके पर पहुंची। सभी उससे नीचे उतरने का आग्रह करने लगे लेकिन वह सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी को मौके पर बुलाये जाने की मांग पर अडिग था। सूचना मिलने के बाद जगदीश गांधी की पत्नी व बेटी मौके पर पहुंची। काफी समझाने बुझाने के बाद शाम 4 बजे स्वतः ही नीचे उतर गया। सीएमएस की फाउंडर डायरेक्टर डा. भारती गांधी व उनकी बेटी डा. सुनीता गांधी ने सलमान का वेतन बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?