सफाई कर्मचारी ही गंगा को गन्दा कर रहे

संजय मौर्य


कानपुर । गंगा सफाई में सरकार करोड़ों रूपया पानी की तरह बहा रही है। कानपुर के सभी घाटों पर पालीथिन बिक्रय पर रोक लगने के बाद भी फुल माला पर रोक क्यो नहीं लगाई जा रही है। जब कि गंगा मे सबसे अधिक गंदगी फूल माला से गंदगी फैल रही है ।



टॉक टाइम रिपोर्टर द्वारा फोटो खिंची गई फोटो


यह तक घाटी पर सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई कर सारी  गान्दगी गंगा गिरा देता है। खास बात तो यह है कि सरकार एवं कानपुर शहर में बैठे अधिकारियों को यह नहीं दिखाई नहीं दे रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण