किसान जागरूकता अभियान

देवरिया। किसान सभा जागरूकता अभियान तथा फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम जनपद देवरिया में विभिन्न न्याय  पंचायतों में कृषकों से विस्तृत वार्ता कर  संतुलित उर्वरक प्रयोग के बारे में जानकारी दिया गया कृषकों को बताया गया की मिट्टी परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें तथा फसल की कुल पोषक तत्व की मांग का 20% प्रतिशत कंपोस्ट खाद हरी खाद जैव उर्वरक से पूरा कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखा जा सकता है तथा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषकों को बताया गया की फसल अवशेष को बायो डी कंपोजर के प्रयोग से खेत में ही खाद के रूप में परिवर्तित कर मिट्टी में मिला दें जिससे मिट्टी की संरचना अच्छी होगी तथा पोषक तत्व में वृद्धि होगी कार्यक्रम में तरकुलवा के मुसहरी ग्राम सभा  विभिन्न न्याय पंचायतों में जिला कृषि अधिकारी श्री मोहम्मद मुजम्मिल क्षेत्र प्रबंधक इफको डॉ विनोद कुमार सिंह तथा कृषि विभाग के नंदू लाल एवम वर्मा जी  अधिकारीगण उपस्थित रहे यह कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में आज आयोजित किया गया|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण