गोविंद नगर सीट मैथानी के नाम...

संजय मौर्य 


कानपुर। गोविंद नगर विधान सभा उपचुनाव सम्पन्न हुए थे आपको बता दे यह सीट सत्यदेव पचोरी के सांसद बनने पर खाली हुई थी। काफी उठापटक के बाद भाजापा आलाकमान ने अंतिम दिनों में जमीनी नेता सुरेन्द्र मैथानी पर विश्वास जताते हुए प्रत्यासी घोषित किया।



मैथानी ने भी ठान लिया कि जो विश्वास पार्टी ने उन पर किया वे उसे बड़ी ईमानदारी के साथ निभायेंगे।ऐसी इच्छा लिए हुवे वे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जनता के बीच आ धमके। जनता ने भी उनका खूब समर्थन किया। वो बात और रही कि मत प्रतिशत उस हिसाब से नहीं पड़ा जिसका प्रत्याशियों को भरोसा था।


मात्र 32 प्रतिशत हुवे मतदान में मैथानी  जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे। और इस सीट पर अपना कब्जा कायम रखा। चुनाव जीतने के बाद मैथानी ने राष्ट्र की बात को बताया कि गोविंद नगर की जनता ने जो विश्वास हमारे पर किया उस हम सराखो पर रखते हुए काम करेंगे साथ ही जो भी कार्य शेष रह गया है उसे बचे हुए समय में करने का प्रयास करूंगा। सुरेन्द्र ने यह भी बताया कि में करीब 30 वर्षों से जनता के बीच में हू मुझे अपने विधान सभा में किस चीज की जरूरत है मुझे बखूबी पता है क्रम बाई क्रम सभी विकास कार्य अपनी विधान सभा में करवाकर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण