"दाम नही तो काम नही" के तर्ज पर कार्य बहिष्कार करेंगे -मामला बिजली कर्मचारियों का
बिजली के कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते है तब जाके ये प्रदेश रौशन होता है और प्रदेश भर के प्रत्येक विभाग के रोज़मर्रा के काम हो पाते हैं। इन बिजली के मजदूरों का एकमात्र आय का स्रोत उनका प्रतिमाह मिलने वाला वेतन ही है जिससे उन्हें बिजली के इतिहास में पहले बार वंचित रखा गया है। उन्होंने आगे बताया कि जहाँ प्रदेश सरकार दीवाली से पहले माह अक्टूबर के वेतन देने की भी तैयारी कर रही वहीं प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण विभाग, जिसके बिना अन्य विभागों का कार्य होना ही असंभव है उस अति महत्वपूर्ण विभाग, बिजली विभाग के कर्मचारियों को बीते माह सितम्बर का वेतन भी अभी तक लंबित है।
युवा इकाई के महामंत्री अमिताभ सिन्हा ने कहा कि अगर 3 दिनों के भीतर वेतन का भुगतान नही हुआ तो "दाम नही तो काम नही" के तर्ज पर पूरे प्रदेश के कर्मचारी लामबंद होकर कार्य बहिष्कार करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो भीषण आंदोलन से भी पीछे नही हटेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीप सिंह, जिला सचिव नितिन शुक्ला, संगठन मंत्री सागर शर्मा, गुफरान वारसी, वैभव अस्थाना, संजीव पासवान, रवि साहू, गुलाम अब्बास, पवन शर्मा, राजेश कन्नौजिया, परवेज़ मिर्ज़ा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।