बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण....

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर | नगर,बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण कर  पैच वर्क करवा दिया जाये । जुलूस के रूट की समस्त स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये तथा लटकते बिजली के तारो को कसवाने का कार्य भी साथ साथ करे। खुले मेनहोल में  ढक्कन लगवा दिया जाये,अभियान चलाकर समस्त  नालियों की  सफाई कराते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई कराने का कार्य किया जाये।नमामि गंगे द्वारा जिन भी  सड़को में पाइप डालने का कार्य किया जा चुका है, उन सड़को को बनवाने का कार्य  अतिशीघ्र करे ,साथ ही सूची दे कि उनके द्वारा  कौन -कौन सी सड़क को खोदा गया है और कब उसे पूर्ण करेंगे। जुलूस के रूट  में  आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराये जाये।


उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारावफात की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित  करते हुए कहा कि  बारावफात का जुलूस अपने  निर्धारित रूट पर ही निकले, इसके लिए आयोजकगण अधिक संख्या में अपने वालंटियर्स  लगाये। उन्होंने केस्को को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त रूट पर बिजली के लटकते तारो को कसवाने कार्य  करते हुए प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर समस्त क्षेत्रों की सफाई का कार्य कराते हुए खुले मेनहोल के ढक्कनो  को लगाया जाये तथा नालियों की सफाई  कराते हुए क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। बैठक में मुस्लिम समुदायों के लोगो ने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत खोदी गई सड़को को  बनाया नही गया, जिस पर जिलाधिकारी  ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कहा कहा नमामि गंगे द्वारा सड़को को खोदा गया है उसकी सूची दे  और कब वे  सड़के बन जायेगी का समय सीमा अवश्य बताएं। समस्त खोदी गई सड़कों को मोटरेबल भी करा दिया जाये इसके साथ साथ समस्त विभाग अपनी अपनी सड़कों को मोटरेबल करा दे ताकि लोगो को असुविधा न हो। बैठक में  एसएसपी अनन्त देव, अपर जिलाधिकारी नगर  विवेक श्रीवास्तव, एसपी ईस्ट, एसपी वेस्ट, एसपी ट्रैफिक , शहर काजी आलम रजा नूरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?