अपर पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यस्था का जायजा लिया...

संजय मौर्य


उत्तरप्रदेश कानपुर। त्यौहारों की श्रंखला शुरू होते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून से खेलवाड करेगा उसकी जगह जेल में होगी। इसी कड़ी में   प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, की द्वारा  नगर के घण्टाघर से मालरोड़ होते हुए बड़े चौराहा तक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा आगामी त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा—व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रेम प्रकाश, द्वारा जनपद नगर के बड़ा चौराहा से मूलगंज होते हुए घण्टाघर तक पैदल गश्त किया गया तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को निर्देशित किया। आपको बता दे कि शहर  में धारा 144 लागू। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने यह  अलर्ट किया है। किसी भी अनजान व्यक्ति को किराए  कमरा न दे  किसी भी होटल में बिना वैध प्रमाण के कमरा न दें। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरन्त पुलिस को दें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण