संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण....

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | नगर,बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण कर  पैच वर्क करवा दिया जाये । जुलूस के रूट की समस्त स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये तथा लटकते बिजली के तारो को कसवाने का कार्य भी साथ साथ करे। खुले मेनहोल में  ढक्कन लगवा दिया जाये,अभियान चलाकर समस्त  नालियों की  सफाई कराते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई कराने का कार्य किया जाये।नमामि गंगे द्वारा जिन भी  सड़को में पाइप डालने का कार्य किया जा चुका है, उन सड़को को बनवाने का कार्य  अतिशीघ्र करे ,साथ ही सूची दे कि उनके द्वारा  कौन -कौन सी सड़क को खोदा गया है और कब उसे पूर्ण करेंगे। जुलूस के रूट  में  आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराये जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारावफात की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित  करते हुए कहा कि  बारावफात का जुलूस अपने  निर्धारित रूट पर ही निकले, इसके लिए आयोजकगण अधिक संख्या में अपने वालंटियर्स  लगाये। उन्होंने केस्को को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त रूट पर बिजली के लटकते तारो को कसवाने

मैं कलाकार हूँ...

चित्र
मैं कलाकार हूँ मंजुल भारद्वाज पानी चंचल, अस्थिर है इस ओर से उस ओर बहता है मीठा खारा एक साथ कभी गरजता,बरसता है कभी दहाड़ता है तो कभी मंद मंद आँखों से टपकता है पानी भावावेग है,आवेग है भावनाओं के तरल धरातल को अपनी कला में मथकर दिशा,अभिव्यक्ति  और अर्थ देता हूँ मैं...मैं कलाकार हूँ! मैं कलाकार हूँ काल का आकार हूँ जीवन का सार हूँ मनुष्य के विकार को निरस्त करने वाला विचार हूँ मैं कलाकार हूँ ! मेरा पथ पथरीला नहीं मेरा पथ पनीला है मैं पानी पर चलने वाला पथिक हूँ भावनाओं के महासागर के मंथन से निकले विष को पीकर अमृत से जीवन को आलोकित करता हूँ मैं कलाकार हूँ !

पत्रकार के हत्यारे को फासी की माग को लेकर निकाला गया कैंडिल मार्च

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | रायपुरवा थाना क्षेत्र मैं हुई पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या के बाद कानपुर में पत्रकारों में साफ तौर पर आक्रोश दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां शहर के पत्रकार मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लगे हुए हैं । तो वही रायपुरवा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पत्रकार विजय गुप्ता के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की। जिसके लिए लोगों ने आलम मार्केट में इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकालते हुए कातिलों को फासी देने की मांग की।

10 हजार की रिश्वत लेते चौकी इन्चार्ज रगें हाथो पकड़ा गया...

चित्र
मो नसीर  लखनऊ | एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने बरेली से वर्दी को रिश्वत के दाग से शर्मसार करने वाले घूसखोर चौकी इन्चार्ज को घूस की 10 हज़ार रूपए की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, घूस खोर दरोगा छेड़छाड़ के एक मुकदमे से विवेचना मे छेड़छाड़ की धारा हटाने और एक अभियुक्त का नाम निकालने के एवज़ मे 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित की श्किायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने भ्रष्टाचारी दरोगा को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया तो उनकी टीम ने आज घूस खोर दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि कांकरटोला बरेली के रहने वाले मोबीन खान ने शिकायत की थी कि बरेली के बारादरी थाने मे दर्ज छेड़छाड़ के मुदकमे के विवेचक कांकरटोला चाौकी के इन्चार्ज योगेश कुमार गौतम उनसे मुकदमे से छेड़छाड़ की धारा हटाने और मुकदमे मे नामज़द शिकायतकर्ता के भाई का नाम निकाले जाने के एवज़ 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। मोबीन खान की शिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा भ्रष्

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर । आर्य कन्या इंटर कालेज गोविन्द नगर में विधालय के संस्थापक देवी दास आर्य के पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थापक दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यदेव पचोरी, अरूण पाठक भूतपूर्व आई एस राम शरण श्रीवास्तव एवं जिला विधालय निरीक्षक सतीश तिवारी ने कार्यकाम का शुभारंभ किया। प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ आर्य समाज के विभिन्न प्रदाधिकारी सदस्य एवं क्षेत्रीय नगरिको की उपस्थिति ने कार्यक्रम  की गरिमा बढ़ाई प्रधानाचार्य चन्द्र कारण गेरा ने  समस्त आगंतुकों का अभिनंदन किया। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें गीत, राजस्थानी नृत्य भाषण  एवं दीप दान नाटिका का मंचन प्रभावशाली रहा। कार्यक्रम का संचालन रेखा सेन द्वारा किया गया। कार्यक्राम में सभी टीचर्स छात्राये एवं नागरिक उपस्थित रहे।

छत्तीगढ के मुख्य मंत्री का स्वागत समारोह

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर किदवई नगर स्थित  गेस्ट हाऊस में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेला का स्वगति समयमान  स्वागत समारोह  का आयोजन किया गया ।  स्वागत समारोह में कुर्मिक्षत्रिय महासभा द्वारा सोने का मुकुट चांदी की तलवार एवं गंदा भेंट की गई । इस मौके पर मंडल अध्याक्ष कैलाश उमराव, डा अनिल कटियार, सतीश सचान, जयनारायण कटियार, चौ० शैलेन्द्र पटेल, डा० कुलदीप गंगवार, संजय कटियार, प्रदीप कटियार, हरि किशोर उत्तम, नीलम सचान, पवन कुमार वर्मा, सुनील कटियार, प्रभात वर्मा, केदार नाथ सचान, धीरू पटेल, डा दिलीप गंगवार, डा अजीत सचान, आचार्य छेदी लाल शास्त्री, शशिकांत सचान, नरेन्द्र नाथ उमराव, गीता पटेल, पुष्पा उमराव, उपमा कटियार, रश्मि पटेल, पारूल सचान आदि सभी प्रदधिकारी एवं कार्यकार्त उपस्थित रहे।

सफाई कर्मचारी ही गंगा को गन्दा कर रहे

चित्र
संजय मौर्य कानपुर । गंगा सफाई में सरकार करोड़ों रूपया पानी की तरह बहा रही है। कानपुर के सभी घाटों पर पालीथिन बिक्रय पर रोक लगने के बाद भी फुल माला पर रोक क्यो नहीं लगाई जा रही है। जब कि गंगा मे सबसे अधिक गंदगी फूल माला से गंदगी फैल रही है । टॉक टाइम रिपोर्टर द्वारा फोटो खिंची गई फोटो यह तक घाटी पर सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई कर सारी  गान्दगी गंगा गिरा देता है। खास बात तो यह है कि सरकार एवं कानपुर शहर में बैठे अधिकारियों को यह नहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

सरदार पटेल जैसे साहसी ऐसे वल्र्ड लीडर की आज आवश्यकता

चित्र
('राष्ट्रीय एकता दिवस' भारत की एकता और अखण्डता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती विशेष) ... सरदार पटेल ने 565 रियासतों को मिलाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया ... आज सरदार पटेल जैसे साहसी ऐसे वल्र्ड लीडर की आवश्यकता है जो सभी देशों को मिलाकर विश्व संसद तथा विश्व सरकार का गठन कर सकें! ... वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात सारे विश्व को एक कुटुम्ब बनाने का समय आ गया है! भारत की एकता और अखण्डता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में देश भर में 31 अक्टूबर को मनायी जा रही है। अक्टूबर, 2014 में भारत सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को प्रत्येक वर्ष 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस बार सारा देश सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मना रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार हर थाने मंे देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल के चित्र लगाने का निर्णय किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टू

दीपावली की रात पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पड़ाव में दीपावली की रात पत्रकार विजय गुप्ता की उसके सगे भाईयो द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। और उसके शव को उन्नाव के अचलगंज में फेंक दिया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपी भाइयो को गिरफ़्तार कर लिया है। इसी कड़ी में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार साथी विजय गुप्ता के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। इस बीच प्रेस क्लब द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया। मृतक पत्रकार के बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्चा प्रेस क्लब उठाएगा साथ ही मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए, मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपयों की मांग भी की है।

यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया...

चित्र
संजय मौर्य कानपुर | प्रेम प्रकाश,अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के बड़ा चौराहा व घंटाघर चौराहा पर वाहन चेकिंग व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

नरसंहार क्रांति नहीं होती...

मंजुल भारद्वाज  चंद हत्यारों ने  सत्ता के लिए  नरसंहार को  क्रांति का नाम दे दिया  चंद सत्ताधीशों ने  धर्मयुद्ध के नाम पर  धरती को लहुलुहान किया  गीता का ज्ञान दे  भगवान का अवतार धर लिया हत्या या वध  मनुष्यता का विनाशक है  बहुत घिसा है विद्वानों ने  यह विचार की लड़ाई है  धर्म का युद्ध है  न्याय के लिए संघर्ष है  यह विचार की लड़ाई  हत्या या वध क्यों करती है?  विचार क्यों नहीं बदलती  असल में विचार की  लड़ाई के नाम पर  सत्तालोलुप सत्ता का युद्ध लड़ते हैं  विचार उनके लिए ढ़कोसला भर हैं  सत्ता ही उनका लक्ष्य होता है  विचार परिवर्तन नहीं  विचार परिवर्तन ही क्रांति है  बाक़ी क्रांति के माथे पर  लिखा नरसंहार हैं!    

35 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया टीम 0 दौड़ प्रतियोगता का आयोजन...

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया| थाना तरकुलवा के रामपुरगड में नवतपि इंटरमीडियट स्कूल के प्रांगण में  टीम 0 द्वारा दौड़ प्रतियोगता का आयोजन किया गया  क्षेत्र के लगभग 35 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया विजेता को चयन किया गया किया गया तथा इस क्षेत्र के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु  टिम  जीरो के सगरक्षण सगम जयसवाल एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा शानदार आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में  कांग्रेस नेता आनंदेश्वर राव ने झण्डी दिखाकर प्रतियोगता का शुभारंभ किया इन प्रतियोगता का उत्साह बढ़ाने हेतु क्षेत्र के सम्मानित अनिल जयसवाल विनोद जसवाल राधेश्याम बौद्ध अर्जुन ,सतेन्द्र पटेल लोरिक पटेल ,इदर गुप्ता यहां उपस्तिथ समस्त ग्राम सभा के लोगो ने बच्चों का हौसला बढ़ाया  ताकि बच्चों में खेल कुद का मनोबल बढ़े |

अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक के पिता जी का देहांत

चित्र
सोनभद्र | अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रावटसगंज एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणीय सदस्य समाजवादी पार्टी के पिता जी का कल 11:00 बजे रात में लंबी बीमारियों से चलते हुए देहांत हो गया | आज वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उनके साथी विजय यादव, इश्तियाक अहमद, रमेश यादव (जल पुरुष) ,विवेक कुशवाहा एवं सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे | इस दुख की घड़ी में मानव टुडे मीडिया परिवार दुआ करता है कि अविनाश कुशवाहा के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. उनके पिता जी की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे | 

नाटक 'राजगति' राजनीतिक मल साफ़ करने की पहल

चित्र
धनंजय कुमार रंगचिन्तक मंजुल भारद्वाज का नाटक 'राजगति' राजनीतिक मल साफ़ करने की पहल है !  कला सिर्फ कला के लिए नहीं होती, कला का काम सिर्फ मनोरंजन करना नहीं होता, बल्कि कला का मूल कार्य वास्तव में सोये हुए इंसानों को जगाना है, उसे झकझोरना है, उसकी चेतना को चुनौती देना है, उसे स्वयं से प्रश्न करने का स्वभाव देना है. राजगति 'थियेटर ऑफ़ रेलेवेंस' नाट्य सिद्दांत के जन्मदाता मंजुल भारद्वाज की नवीनतम प्रस्तुति है. कल उनकी कलायात्रा के 27 वर्ष पूरे हुए और 28 वाँ वर्ष शुरू हुआ.   मंजुल भारद्वाज सिर्फ नाट्यकार नहीं हैं. मंच पर सिर्फ नाटक प्रस्तुत कर देने को अपनी भूमिका की पूर्णाहुति नहीं मानते, बल्कि उनका मानना है कि कलाकार की भूमिका इंसान और समाज को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना, उसके सामने मौजूदा सामाजिक, सांस्कृतिक और कलात्मक चुनौतियों को अनावृत करना और उन चुनौतियों का मुकाबला करने का कलात्मक मार्ग देना भी है, ताकि हर इंसान नए और बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाये. इंसान भी मूल तौर पर बाकी जीवों की तरह एक जीव है, जो जन्म लेता है, जबतक मौत नहीं आती, जीता है और ज

पवित्रता का दीप जलाओ...

पवित्रता का दीप जलाओ...   मंजुल भारद्वाज    इधर उधर की नहीं, अब सीधे लक्ष्य की बात करो  कारवां कैसे लुटा, सत्ताधीश से सवाल करो  संविधान सम्मत मालिक हो, इस अधिकार का  अपने अंदर अहसास जगाओ, तुम्हीं विकल्प हो  तुम्हीं संकल्प का विश्वास करो,  जर्जर,सड़े,दुर्गन्ध भरे,  सत्ता के गलियारों को, साफ़ और स्वच्छ करो,  सत्ताधीशों के काले करतूतों से,  कलंकित राजनीति के दामन को  अब पावन और पवित्र करो,  राजनीति पवित्र है  राजनीति कल्याणकारी है, राजनीति के नाम दीया जलाओ चारों ओर खुशहाली, अमन और शांति का  प्रकाश फैलाओ, दीपोत्सव मनाओ ...|  

गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली...

चित्र
वशिष्ट मौर्य देवरिया |भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती वर्ष पर आयोजित गांधी संकल्प पद यात्रा के दूसरे दिन सांसद रमापतिराम त्रिपाठी ने गांधी संकल्प पदयात्रा निकाल कर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील की। सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर स्वच्छ भारत बनाया जाएगा। सांसद और कृषि मंत्री ने पाण्डेयपुर चौराहे से गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पदयात्रा की शुरुआत की, जो सोनहुलरामनागर वृन्दावन मुसहरी आनंद नगर बरवा मीर छापर  गुजरती हुई रामपुर गौनरिया में समाप्त हुई। पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर बैनर लेकर चल रहे थे। इस मौके पर रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का हमारे स्वास्थ्य और वातावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। इसलिये हम लोग अगर प्लास्टिक का प्रयोग बन्द कर दे तब पर्यावरण संरक्षित होगा। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि भाजपा ने इस पदयात्रा

प्रमुख सचिव द्वारा खंड विकास सरसौल कानपुर नगर में भ्रमण...

चित्र
संजय मौर्या  कानपुर |खंड विकास सरसोल का भ्रमण किया गयाविकास अधिकारी कानपुर नगर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रोबेशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस तथा खंड स्तर के सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेजिसमें महिला ग्राम प्रधान महिला बीडीसी सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें कल्पना अवस्थी  द्वारा महिलाओं को रोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही संस्था समूह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के साथ संबंध स्थापित करते हुए कुपोषण को दूर करने हेतु जन जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया | जफर खान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस कानपुर नगर द्वारा अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत प्रतिमाह आयोजित होने वाली गतिविधियां जैसे बचपन दिवस, ममता दिवस, लाडली दिवस अन्नप्राशन दिवस गोद भराई दिवस ,सुपोषण दिवस सुपोषण मेला आदि के माध्यम से कुपोषण को दूर करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण दूर करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसके फल

गोविंद नगर सीट मैथानी के नाम...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। गोविंद नगर विधान सभा उपचुनाव सम्पन्न हुए थे आपको बता दे यह सीट सत्यदेव पचोरी के सांसद बनने पर खाली हुई थी। काफी उठापटक के बाद भाजापा आलाकमान ने अंतिम दिनों में जमीनी नेता सुरेन्द्र मैथानी पर विश्वास जताते हुए प्रत्यासी घोषित किया। मैथानी ने भी ठान लिया कि जो विश्वास पार्टी ने उन पर किया वे उसे बड़ी ईमानदारी के साथ निभायेंगे।ऐसी इच्छा लिए हुवे वे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जनता के बीच आ धमके। जनता ने भी उनका खूब समर्थन किया। वो बात और रही कि मत प्रतिशत उस हिसाब से नहीं पड़ा जिसका प्रत्याशियों को भरोसा था। मात्र 32 प्रतिशत हुवे मतदान में मैथानी  जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे। और इस सीट पर अपना कब्जा कायम रखा। चुनाव जीतने के बाद मैथानी ने राष्ट्र की बात को बताया कि गोविंद नगर की जनता ने जो विश्वास हमारे पर किया उस हम सराखो पर रखते हुए काम करेंगे साथ ही जो भी कार्य शेष रह गया है उसे बचे हुए समय में करने का प्रयास करूंगा। सुरेन्द्र ने यह भी बताया कि में करीब 30 वर्षों से जनता के बीच में हू मुझे अपने विधान सभा में किस चीज की जरूरत है मुझे बखूबी पता है क्रम बाई क्रम सभी

यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं पर कड़ाई से पालन करे...

चित्र
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं पर कड़ाई से पालन करे...   समस्त विद्यालयों में लगे वाहनो की अच्छी तरह से करे छानबीन व डाइवर एवं परिचालकों की पूरी रखे डिटेल्स -जिलाधिकारी  राजेश कुमार वर्मा  गाजीपुर | जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से बैठक की गयी है।  बैठक में लिये गये निर्णयों जो कि विभिन्न विभागो से सम्बन्धित है के अनुपालन की प्रगति समीक्षा की जानकारी ली। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई समन्वित प्रवर्तन की कार्यवाही पूछी। उन्होने विद्यालय में संचालित वाहनो में सीसीटीवी कैमरा एवं पीले रंग की पट्टी लगाये जाने के बारे में जानकारी ली। उन्होने उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य/ प्रबन्धक से कहा कि विद्यालय वाहन में नियुक्त ड्राईवर एवं परिचालको के पूरी छानबीन करते हुए सारी डिटेल्स रखी जाये एंव उनके लाइसेंस की भी जा

किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक -कुक्कुट पालन

कुक्कुट पालन से लोगों को मिल रहा है स्वरोजगार मनोज मौर्य  फर्रुखाबाद। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की है जिनमें पशुपालन, कुक्कुट पालन कर अपना स्वयं का व्यवसाय कर युवक आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कुक्कुट पालन के लिए मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक एवं व्यवहारिक कुक्कुट विकास नीति जारी की है, ताकि छोटे मुर्गी पालकों को इससे फायदा मिल सके। प्रदेश सरकार उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार का सहयोग दे रही है। खेती के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। किसानों की आय दोगुनी करने में यह योजना सहायक हो रही है। इस नीति के तहत लाभान्वित होने के लिए छोटे-बड़े कोई भी किसान अपने जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। कुक्कुट विकास नीति के तहत कुक्कुट पालक 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट और 10 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट स्थापित कर सकते हैं। इस योजनान्तर्गत 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट संचालित करने के लिए मुर्गी पालक को 1.60 करोड़ रु0 की लागत लगानी पड़ेगी जिसमें लाभार्थी को 54 लाख

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जा रहा...

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर में दीक्षांक संस्था एवं कानपुर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं हेतु कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ को कॉउंसलिंग के मदद से मानसिक, सामाजिक, शैक्षिक मनोस्थिति का ज्ञान कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने का है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी जी उपस्थित रहें। इस दौरान अतिथिगणो ने विद्यालय का निरीक्षण किया। महापौर प्रमिला  ने विद्यालय परिषद में पानी एवं शौचालय की जल्द से जल्द उचित व्यवस्था कराने का  आस्वाशन दिया । विधायक महेश ने बच्चों से बात की एवं उनकी काउंसलिंग की और आस्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार विद्यालय एवं बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए वह निरंतर प्रयास किया जा रही  हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीक्षांक संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा की गई । कॉउंसलिंग में लगभग 60 बच्चो ने प्रतिभाग किया उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था लगातर व

दुर्घटनाओं के प्रति काफी संवेदनशील है -पुष्पेंद्र सत्यार्थी

चित्र
यातायात सप्ताह के दौरान सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को और रोक सके ...सहायक परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा    विशेष संवाददाता  लखनऊ | परिवहन की ओर से यातायात सप्ताह मनाया गया जिसमें कई कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य विषय हम किस तरीके से सड़क दुर्घटना को  रोक सकते हैं | देश में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटना  के शिकार हो जाते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है, और उसकी वजह  हमारे पास अवेयरनेस की कमी है| इसी क्रम में यातायात सप्ताह मनाया जाता है ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को और रोक सके|  इस संबंध में  सहायक परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा  पुष्पेंद्र सत्यार्थी यह जानकारी दी कि वर्तमान सरकार दुर्घटनाओं के प्रति काफी संवेदनशील है | विशेष संवाददाता टॉक टाइम से बातचीत के दौरान बताई कि सड़क दुर्घटना के बहुत सारे कारण हैं हेलमेट न लगाना चार पहिया वाहन द्वारा सीट बेल्ट ना लगाना नशे की हालत में गाड़ी चलाना और वाहन चलाते समय  मोबाइल का प्रयोग करना यह सारे कारण हैं जिससे एक्सीडेंट होते हैं इससे जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान भी लगाता है और यातायात सप्

लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे से आधुनिक बस स्टॉप की शुरुआत...

चित्र
मो नसीर कार्यालय संवाददाता लखनऊ| आधुनिक  बस स्टॉप की शुरुआत अगर  आप बस से यात्रा करते है तो आपने अब तक जिन बस अड्डो की तस्वीर देखी वो अब बदलती नज़र आने वाली है यूपी रोडवेज ने ईसकी शुरुवात राजधानी लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे से की है जहां आधुनिक तौर पर तैयार किया गया बस अड्डा लोगों को सुरक्षा के साथ तमाम सुविधाए देने वाला है। गौरतलब है कि लखनऊ का पॉलीटेक्निक चौराहा ऐसी जगह हैं जहां पर अभी तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। मगर अब इस चौराहे से थोड़ा हटकर यूपी रोडवेज ने सड़क के दोनों ओर दो बस स्टॉप के प्वाइंट्स तैयार किये हैं जिसका शुभारंभ आम पब्लिक के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया ने किया। परिवहन मंत्री ने बताया कि अब सड़क के दोनों तरफ अपने तय बस स्टॉप पर रोडवेज बसें रुकेंगी और इससे यात्रियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री ने बस स्टॉप को एक जनसुविधा केंद्र का नाम देते हुए कहा कि जल्द ही इसमें एक शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा। नवनिर्मित बस स्टॉप के रखरखाव और यात्री सुविधाओं के मद्देनजर यहां पर क्रमवार कुछ रोडवेज सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगायी जायेग

जिसने खाया उसने सराहा....

चित्र
संजय मौर्य उत्तरप्रदेश। कानपुर” स्वाद के लिये जाना जाता है...और आज आपकी मुलाक़ात कराते हैं उस बताशेवाले से...जिसके ठेले पर जब तक आप अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं..तब तक बताशे के जितना पानी तो आपके मुँह में ऐसे ही आ जाता है | जी हाँ...ये है हमारे “गुप्ता पानी के बताशेवाले”...जो अपना ठेला गुमटी नं ५ में “न्यूबसंत टाकीज” के नीचे लगाते है...लगभग २४ वर्षों पूर्व “शिव शंकर गुप्ता” कलकत्ते से जब कानपुर आये तब इन्होंने १ रूपये के चार बताशों से अपना सफ़र शुरू किया जो अब १० रूपये के चार तक पहुँच चुका है...और अब तो उनसे ज़्यादा गति से उनका बेटा “अजय गुप्ता” (एक बार में लगभग १० लोगों को) इन चटपटे पानी के बताशों को खिलाता है | सफ़ेद नमक, काला नमक और हींग से बनाया चटपटा पानी और जनता की बेहद डिमांड पर चटनी वाले बताशे इनकी विशेषता है ,और हाँ इनके बताशों का आकार तो शायद कानपुर में सबसे बड़ा है , तो फिर देर किस बात की...जिस दिन आपको चटोरपंती सवार हो...बस उसी दिन पहुँच जाइये यहाँ...और खाइये मन भर कर पानी के बताशे अपने परिवार और मित्रों के साथ | बस एक नंबर इनका कट जाता है |आस-पास की कमजोर सफाई व्यवस्था के

विद्युत मजदूर संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया...

चित्र
  लखनऊ  | विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश प्रांतीय कमेटी के आवाहन पर जोन कमेटी लखनऊ द्वारा इंजीनियर आरपी गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ क्षेत्र( मुख्यालय)  लखनऊ पर धरना दिया गया। संयुक्त रूप से संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की प्रमुख मांगे सेवारत एवं सेवानिवृत्त पेंशनर्स को प्राप्त एलएलबी टेन की सुविधा को यथावत रखने ,मीटर लगाने के आदेश वापस लिए जायें। कार्यालय सहायक एवं tg2 तथा समकक्ष को रुपया 3000 नियुक्ति से ग्रेड पे दिए जाने फरवरी 2009 के बाद तीसरा टाइमस्केल पाने वाले कर्मचारियों को रुपए 6600  दिए जाने tg2 सहित सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता निर्धारित किए जाने tg2 को शैक्षिक योग्यता के बजाय वरिष्ठता के आधार पर अवर अभियंता पद पर पदोन्नत किए जाने, कैंसर एवं बड़ी बीमारी पर कैशलेस की सुविधा प्रदान किए जाने राज्य कर्मचारियों की भांति विद्युत विभाग में वर्ष 2005 तक आए कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा बाहल किए जाने कार्यालय सहायक से विभागीय परीक्षा के माध्यम से सहायक लेखाकार के चयन हेतु बीकॉम की बाध्यता समाप्त तथा 40% कोटा यथावत रखा जाए, तथा संविदा कर

पुलिस स्मृति दिवस में सम्मिलित हुए डी जी पी  ओ पी  सिंह व सी एम... शहीदों को दी श्रद्धांजलि...

चित्र
प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों में कानून का भय व्याप्त करना हमारी सरकार की प्रमुख नीति...  देश के लिए बलिदान करने वाले जवानों में प्रदेश पुलिस के 05 बहादुर कार्मिक शामिल... मो० नसीर  लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायेगी| प्रदेश सरकार 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' आयोजित परेड की सलामी ली और कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम देश के सभी शहीद पुलिसजनों, जिन्होंने वर्ष 2018-19 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये एकत्रित हुए हैं उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले इन जवानों में उत्तर प्रदेश पुलिस के 05 बहादुर कार्मिक शामिल हैं। इन जवानों ने उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्व

राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान में जन चेतना यात्रा निकली

चित्र
मनोज मौर्य  उन्नाव | राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान में सम्राट अशोक क्लब उन्नाव के द्वारा विशाल जन चेतना यात्रा निकाली गई जन चेतना यात्रा के मुख्य अतिथि विधि भूषण मौर्य डिप्टी एसपी ने झंडारोहण करके एवं तिरंगा दिखाकर यात्रा को रवाना किया| विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सम्राट अशोक क्लब शत्रुघ्न सिंह शाक्य ने यात्रा की शुरुआत की | जन चेतना यात्रा अशोक शांति उपवन बुध विहार गदन खेड़ा से जिला अस्पताल बड़ा चौराहा आवास विकास होते हुए कानपुर लखनऊ बाईपास पर पहुंचकर गोष्टी में तब्दील हुई|  यात्रा में सभी राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की भव्य झांकी निकाली गई जहां पर राष्ट्रीय प्रतीक के सम्मान से जुड़े हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई यात्रा में मुख्य रूप से उन्नाव के अध्यक्ष हरीश  प्रियदर्शी ए एल बौद्ध, दीपक कुशवाहा एडवोकेट, जितेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार कुशवाहा, शिशिर कुशवाहा, विकास मौर्य, रश्मि कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, शिवाकांत मौर्य, राहुल कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, संत प्रकाश, सुमित गुप्ता, मनीष, जगन्नाथ बौद्ध, सुधा, सत्यम ,गौरव सहित हजारों कार्यकर्ता इस जन चेतना में शामिल हुए |

अपर पुलिस महानिदेशक ने कानून व्यस्था का जायजा लिया...

चित्र
संजय मौर्य उत्तरप्रदेश कानपुर। त्यौहारों की श्रंखला शुरू होते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून से खेलवाड करेगा उसकी जगह जेल में होगी। इसी कड़ी में   प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, की द्वारा  नगर के घण्टाघर से मालरोड़ होते हुए बड़े चौराहा तक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा आगामी त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा—व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रेम प्रकाश, द्वारा जनपद नगर के बड़ा चौराहा से मूलगंज होते हुए घण्टाघर तक पैदल गश्त किया गया तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को निर्देशित किया। आपको बता दे कि शहर  में धारा 144 लागू। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने यह  अलर्ट किया है। किसी भी अनजान व्यक्ति को किराए  कमरा न दे  किसी भी होटल में बिना वैध प्रमाण के कमरा न दें। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

शांतिपूर्ण उपचुनाव के मद्देनजर नगर प्रशासन हुआ चुस्त दुरुस्त...

चित्र
संजय मौर्य उत्तरप्रदेश कानपुर। नगर की गोविंद नगर विधान सभा में आगामी 21अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी सबको पर बखूबी देखे जा रहे है किसी भी परिस्थिति से लडने के लिए नगर पुलिस ने अपनी एकेएमआर कस ली है इसी कड़ी में आज चौराहे पर आई जी मोहित अग्रवाल  ने की चेंकिंग। चार पहिया, दो पहिया की।एस पी वेस्ट संजीव सुमन ने कई गाड़ियों किये।चालन,सीज की। सी ओ - स्वरुप नगर- अजीत सिंह चौहान, और थाना प्रभारी-स्वरूप नगर-सतीश कुमार साहू,  थाना प्रभारी- काकादेव- राजीव सिंह, एस आई - वीरेंद्र कुमार, सभी चौकी इंचार्ज व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। वही दूसरी ओर एस एस पी आदेश पर त्यौहारों को देखते हुये। फ्लैग मार्च किया।कारों की , मोटर साईकिल की गयी। चेंकिंग।सी ओ, सीसामऊ- आलोक सिंह, सीसामऊ थाना प्रभारी- संतोष आर्या,चमनगंज थाना प्रभारी- रवि श्रीवास्तव, सभी चोकी इंचार्ज , व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।  

वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा सी एम् यस का ड्राइवर 

चित्र
2 बोतल पेट्रोल हाथ में लेकर खूद को जलाने की दे रहा था धमकी...  कार्यालय संवाददाता  लखनऊ। वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सिटी मांटेसरी स्कूल के मुख्यायल में तैनात ड्राइवर दो बोतल पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया चालक का हाई प्रोफाइल ड्रामा 4 घंटे तक चला। वह सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी को मौके पर बुलाये जाने की मांग कर रहा था|  सूचना पाकर गांधी की पत्नी व बेटी मौके पर पहुंची शाम 3 बजे वह टंकी से स्वतः नीचे उतरा। लखनऊ  पुलिस उसे गोमतीनगर थाने पर बैठाए रखी है | लखनऊ में मूल रुप से मनबोला जनपद हरदोई का रहने वाला सलमान गाजी (30) पुत्र अमजद अली यहां राजाजीपुरम के अलामनगर में रहता है। वह लालकुंआ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल मुख्यायल पर गाड़ी चलाता है। सलमान काफी दिनों से अपना वेतन बढ़ाए जाने की मांग कर रहा था। वेतन बढ़ाए जाने को लेकर उसने सीएमएस प्रबंधन को प्रार्थना पत्र दे रखा था। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाही नही हुई तो वह शुक्रवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस पहुंचा। तकरीबन 11 बजे वह 2 बोतल पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह खुद को आग के हवाले

कैंसर पीड़ितों को राशन वितरण ...

चित्र
लखनऊ |  प्रत्येक शुक्रवार की भांति दिव्य सेवा फाउंडेशन  के माध्यम से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीजों के परिवार जो रैन बसेरा या सड़कों पर रहने को मजबूर हैं  उनके 30 परिवारों को  राशन वितरित किया गया|  यहाँ प्रत्येक शुक्रवार को 30 कैंसर पीड़ित को  प्रत्येक को 2 किलो आटा  1 किलो चावल  आधा किलो अरहर की दाल आधा किलो चीनी 200 ग्राम चाय की पत्ती 200ml सरसों का तेल  एक बिस्किट का पैकेट एक नमकीन का पैकेट  वितरित करने की सेवा की है| निधि खरे  द्वारा ₹11000 का सहयोग किया गया l राशन में सहयोगी  वीआईपी कपीस  विकास भाटिया संजय अरोड़ा जे एस परमार ओम मलय अग्रवाल लवली भैया उर्फ विनोद खन्ना विभा सिंह श्रद्धा पांडे आशीष अग्निहोत्री दीपक तंखा मनीषा मिश्रा संगीता जोशी  डॉ ओ पी श्रीवास्तव  आर एस गुप्ता और आप सभी जन ऐसे ही किसी भी सच्ची सेवा के लिए कोई घायल लाचार बीमार हो इलाज ना हो पा रहा हो किसी के घर में खाने को अनाज ना हो छात्र जो पढ़ना चाहे पढ़ाई के साधन उपलब्ध ना हो मानसिक दिव्यांग महिलाएं जो सड़कों पर घूमती मिले बुजुर्ग जो अकेले रहते हो उन्हें किसी भी प्रकार की

खादी महोत्सव में फैशन शो का समापन 

चित्र
मो नसीर लखनऊ | उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव का समापन कार्यक्रम में फैशन शो का हुआ आयोजन चीफ गेस्ट खादी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया समापन मंत्री सिद्धारतनाथ  का विभाग के अधिकारियों ने किया स्वागत, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव का समापन हर साल होता है खादी महोत्सव खादी को बढ़ावा देने को लेकर सरकार का हर संभव प्रयास होता है समापन के दौरान एक ओर वंदे मातरम और रघुपति राधव  राज राम की गूंज तो वही विदेशी कलाकार लीना और यू लाना की बांसुरी और वायरल पर संगीत प्रस्तुत संगीत से सजी शाम जब रैंप पर खादी ने विभिन्न  रंग देखे तो खचाखच भरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मौका था गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी फैशन शो का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती पर आयोजित खादी महोत्सव में शनिवार को नामचीन फैशन डिजाइनरों के परिधानों  की झलक ने सभी का मनमोहन कर दीया |

हरदोई में निःशुल्क बी एम् डी कैंप का आयोजन

हरदोई | विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कुन्ती नर्सिंग होम , कैनाल रोड, हरदोई में एक निःशुल्क बोन मैरो डेन्सिटी कैंप का आयोजन १९ अक्टूबर २०१९ दिन शनिवार को प्रातः १० बजे से ४ बजे तक किया जायेगा| इस कैंप में अपनी हड्डियो की जांच करा सकते हैं | यह जानकारी डॉ अरुण कुमार मौर्य ने विज्ञप्ति में दी |   

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

मो नसीर  लखनऊ | बंथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार दो फरार चोरी की चार मोटरसाइकिल  स्विफ्ट कार और 315 बोर का तमंचा  भी बरामद | अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना लखनऊ पुलिस की प्राथमिकता है| इसी कड़ी में लखनऊ की बंथरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुभम  शुक्ला की मोटरसाइकिल चेक की  शिवम की मोटरसाइकिल चोरी की निकली जिसको लेकर शुभम शुक्ला से कड़ी पूछताछ में शुभम ने यह कबूल किया यह मोटरसाइकिल चोरी की है.. और हम लोगो का एक ग्रुप है जिसमें विकास गौतम दीपक रावत धीरज और पंकज शामिल है जब बंथरा पुलिस ने शुभम को लेकर छापेमारी की विकास गौतम और दीपक रावत गिरफ्तार हो गए और उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल एक स्विफ्ट कार और एक तमंचा अवैध 315 का बोर का बरामद हुआ वही मौके से धीरज और पंकज फरार हो गए पुलिस का यह भी कहना है कि फरार धीरज और पंकज जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे |  

स्कैनिया बस सेवा लखनऊ सहारनपुर वाया मेरठ शुरू...

मो नसीर  लखनऊ| यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आलमबाग डिपो से स्कैनिया बस सेवा लखनऊ सहारनपुर वाया मेरठ शुरू की, वीओ आपको बता दें संचालन प्रारंभ किया गया है, जिसकी दूरी 634 किलोमीटर है सेवा आलमबाग बस टर्मिनल से 7:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सहारनपुर से प्रस्थान का समय 4:00 बजे होगा जिसका किराया 1453 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है जब इस संबंध में सहयोगी मोहम्मद नसीर ने आलमबाग बस टर्मिनल के ए आर एम से जानकारी ली तो उनका साफ तौर से कहना था अभी हमने एक बस सर्विस शुरू की है और हम उसको बढ़ाएंगे| 

समाज में आपसी सौहर्द बिगड़ने की साजिश

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| नगर के चौबेपुर क्षेत्र के गोविन्दपुर गाँव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब डा अम्बेडकर की प्रतिमा को कल देर रात्रि विखंडित कर दिया गया| समाज में सौहर्द बिगड़ जाने की संभावना से इस घटना की रात्रि मे ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्हौर से घटना की जानकारी होने से नरेन्द्र चंचल कुशवाहा जी, चौबेपुर ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, प्यारे लाल कोरी, आशीष गौतम, विवेक पाण्डेय और प्रदीप कुमार कमल  के साथ 07 बजे गोविन्दपुर गाँव में घटना स्थल पर प्रतिमा विखंडित दिख रही थी| स्थानीय पुलिस भारी संख्या में मौजूद थी|   बाबा साहब के आत्म सम्मान से खिलवाड़ करने वालो द्वारा पुलिस प्रशासन परिस्तिथियों का बढता दबाव समझ नयी प्रतिमा को तुरन्त मगाकर स्थापित करने पर राजी हुए  करीब 1:30 बजे नयी प्रतिमा के स्थापित हो जाने के बाद माल्यार्पण किया और स्थानीय जनता को आपसी भाईचारे को बनाकर रहने का अपना सन्देश देने के बाद पुलिस वहाँ से निकली। घटना से पूर्व हुए विवाद को भी पुलिस से अनुरोध कर सुलझवाया और निर्दोशो को छुड़ाया और पुलिस से दोषियों पर शख्त कार्यवाही का आगृह किया।

प्राचीन जलेश्वर मंदिर में अजगर निकलने से हड़कंप

चित्र
 कार्यालय संवाददाता  कानपुर। नगर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र के कल्यानपुर थानांतर्गत केशव पुरम के आवास विकाश में शिवकृपा अपार्टमेंट के ठीक सामने पर प्राचीन जलेश्वर मंदिर में अजगर अपना बसेरा बनाये हुवे है। इसकी जानकारी तब हुई जब मंदिर में दर्शन करने आये लोगो ने अजगर देखा । धीरे धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। उसे देखने के लिए लोगो का जमावड़ा लग गया। इसकी खबर क्षेत्रीय लोगो ने वन विभाग को दे दी है परंतु खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम नही आई थी और अजगर का बच्चा अपने बिल में कुंडली बनाये बैठा है। मंदिर परिसर में फूल की दुकान करीब 10 साल से चला रहे रमेश चन्द्र सैनी ने बताया कि यह बहुत डर का विषय है क्योंकि इस प्राचीन मंदिर में दर्शनार्थियों का जमावड़ा लगा रहता है इसलिए इसे पकड़वाना ज़रूरी है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके।

विंध्याचल में पंडों का आतंक दर्शनार्थी का फोड़ा सर हुआ लहूलुहान...

मिर्ज़ापुर |  जनपद मिर्ज़ापुर के विंध्याचल मंदिर में दर्शन कराने के पंडों द्वारा शुल्क वसूला जाता है। जो दर्शनार्थी शुल्क देने में आनाकानी करता है उसके साथ वहाँ पर मौजूद पंडों द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट आये दिन की जाती है। ऐसा ही हाल विहार से आये चंद्रप्रकाश नारायण के साथ हुआ,चंद्रप्रकाश नारायण अपने परिवार के साथ पटना,विहार से परिवार सहित श्रद्धा से दर्शन करने के लिए पहुचे थे,परंतु चंद्रप्रकाश के द्वारा दर्शन के लिए पैसे न देने पर लगी लाइन से धक्का देकर नीचे उतार दिया चंद्रप्रकाश द्वारा विरोध करने पर मौजूद पंडों द्वारा जमकर मारा पीटा जिससे चंद्रप्रकाश का सर फूट गया। वहाँ मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं द्वारा पंडों के आतंक से बचाया,सूचना मिलते ही मीडिया के लोग घटना स्थल पर पहुचे लेकिन पुलिस वहाँ घटना के बाद भी नही पहुची।

"अग्नि सुरक्षा अपनाएं और विनाश होने से बचाएं"

आशीष मौर्य  उन्नाव| दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा दीपावली के पर्व के अवसर पर दीपक जलाने के साथ-साथ पटाखे आतिशबाजी का प्रयोग भी किया जाता है। पटाखे- आतिशबाजी के निर्माण संग्रहण परिवहन एवं विक्रय के समय असावधानी से विस्फोट होना और आग लगने की संभावनाएं प्रबल हो जाती है। दीपावली को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी उन्नाव और पुलिस अधीक्षक ने जनपद में लाइसेंस धारक आतिशबाजी के निर्माण स्थल विक्रय स्थल भंडारण स्थल की चेकिंग के साथ साथ होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग की | अनियंत्रित प्रज्वलन की संभावनाओं का परीक्षण एवं न्यूनीकरण करने के लिए अग्निप्रसार की संभावनाओं की रोकथाम और जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है|  अग्नि शिक्षा प्रचार प्रसार के क्रम में सर सैयद इंटर कॉलेज पीडी नगर एवं डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजकेशन सेंटर के हजारों छात्र छात्राओं को अग्नि से बचाव आग बुझाने हेतु अग्निशमन उपकरणों को चलाने के साथ-साथ अग्नि जोखिम अर्थात पटाखा से सुरक्षित रहने का प्रशिक्षण अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा दिया गया जिसमें अनेक सावधानियों से सचेत किया गया|  सावधानियों से स

सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी सुरक्षा तथा आर्थिक उन्नयन के प्रति अत्यन्त गम्भीर है...

कन्या सुमंगला योजना 25 अक्टूबर से लागू ... शिखर कुशवाहा  लखनऊ | राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी सुरक्षा तथा आर्थिक उन्नयन के प्रति अत्यन्त गम्भीर है। महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से 50 से अधिक योजनाएं लागू की गयी हैं। आवश्यकता इस बात की है कि इन योजनाओं की जानकारी प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहने वाली जरूरतमन्द महिलाओं तक पहुंचायी जाए। इसके अलावा इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए इनकी मॉनीटरिंग भी की जाए। मुख्यमंत्री ने यहां लोक भवन में आयोजित जिलों की महिला नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण, उनकी सुरक्षा इत्यादि पर ध्यान केन्द्रित करते हुए यह बैठक आयोजित की है| प्रदेश के 75 जनपदों की महिला नोडल अधिकारी तीन-तीन के समूह में सम्बन्धित टीम के लिए निर्धारित जनपदों में 18, 19 और 20 अक्टूबर को तीन दिन का भ्रमण और रात्रि विश्राम करेंगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के लिए भेजी जाने वाली इस महिला नोडल अधिकारी टीम में एक अधिकारी पुलिस विभाग की होगी| मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह नोडल अधि

'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के अन्तर्गत 'सड़क सुरक्षा रैली' के शुभारम्भ

चित्र
अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण असावधानी अथवा मानवीय भूल होती है... ट्रैफिक के सामान्य नियमों की जानकारी और अनुपालन से बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है... स्वास्थ्य विभाग सड़क दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गोल्डेन आवर में अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराये पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रॉमा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए .. सुजाता मौर्या  लखनऊ |  प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक के सामान्य नियमों की जानकारी और अनुपालन से बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण असावधानी अथवा मानवीय भूल होती है। सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में आम नागरिक को जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस कार्य में सामूहिक प्रयास अधिक कारगर साबित हो सकता हैपरिवहन, गृह, पी0डब्ल्यू0डी0, शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को मिलकर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जन जागरूकता का यह कार्य करना चाहिए|  मुख्यमंत्री ने 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के अन्तर्गत 'सड़क सुरक्षा रैली' के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित किया मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्ष

सूचना लेते समय और देते समय दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप 

उर्वशी शर्मा लखनऊ| यूपी कैडर के आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोशल मीडिया पर अपने आप को सोशल एक्टिविस्ट और पब्लिक फिगर कहते हैं. अखबारों की हेडलाइंस में आने वाले हर चर्चित लोकसेवक के खिलाफ प्रायः अमिताभ या तो खुद या अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के माध्यम से आरटीआई लगाकर मामलों को हाई कोर्ट तक ले जाते हैं और पारदर्शिता और जबाबदेही की पुरजोर वकालत करते हैं लेकिन जब कोई अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरटीआई लगाकर सूचना लेने का प्रयास करे तो अमिताभ ठाकुर सूचना देने से साफ-साफ मना कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला अमिताभ के कार्यालय नागरिक सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित समाजसेविका और आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा द्वारा बीती 1 अगस्त को दायर की गई आरटीआई पर निदेशालय के जन सूचना अधिकारी मोहन चन्द्र काण्डपाल द्वारा बीती 03 सितम्बर को और प्रथम अपीलीय अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा बीती 03 अक्टूबर को दिए गए जबाब से सामने आया है| एक्टिविस्ट उर्वशी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में निदेशालय में 31-07-2019 तक खर्च हुए A4 और लीगल साइज़ के कागजों की संख्या की सूचना माँगी थी जिस पर  मोहन चन्द्र काण्डपाल ने ने लिखा कि कार्यालय

"दाम नही तो काम नही" के तर्ज पर कार्य बहिष्कार करेंगे -मामला बिजली कर्मचारियों का 

नसीर  लखनऊ| शक्ति भवन विस्तार में उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन के उपाध्यक्ष कुलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक की गई जिसमें पूरे प्रदेश में वेतन न मिलने पर संगठन द्वारा । नाराजगी व्यक्त की गई| महामंत्री आबिद ने कहा कि निदेशक कार्मिक ने सोमवार को वेतन निर्गत होने का आश्वासन दिया था परंतु अभी तक वेतन का भुगतान पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को नही हुआ। उन्होंने बताया कि दशहरा तो बिना वेतन के बीत गया लेकिन पूरे प्रदेश को रौशन करने वाले बिजली मज़दूरों का रोशनी का पर्व दीपावली बिना वेतन के न बीते। बिजली के कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते है तब जाके ये प्रदेश रौशन होता है और प्रदेश भर के प्रत्येक विभाग के रोज़मर्रा के काम हो पाते हैं। इन बिजली के मजदूरों का एकमात्र आय का स्रोत उनका प्रतिमाह मिलने वाला वेतन ही है जिससे उन्हें बिजली के इतिहास में पहले बार वंचित रखा गया है। उन्होंने आगे बताया कि जहाँ प्रदेश सरकार दीवाली से पहले माह अक्टूबर के वेतन देने की भी तैयारी कर रही वहीं प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण विभाग, जिसके बिना अन्य विभागों का कार्य होना ही असंभव है उस अति महत्

भारतीय ऐतिहासिक इमारतों एवं साँस्कृतिक विरासत का भ्रमण 

चित्र
शिखर कुशवाहा लखनऊ। चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आई.टी.एम.ओ.-2019) के प्रतिभागी 17 देशों के मेहमान छात्रों ने लखनऊ भ्रमण का आनन्द उठाया और लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों, साँस्कृतिक विरासत व गंगा-जमुनी तहजीब से रूबरू हुए। फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यू.ए.ई., बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल गणितज्ञों ने लखनऊ भ्रमण के दौरान बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, चिड़ियाघर आदि की सैर की और इस दौरान लखनऊ के लजीज जायके का आनन्द उठाया, साथ ही लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया। विदित हो कि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आई.टी.एम.ओ.-2019 का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर तक जिसमें विश्व के 17 देशों से पधारे लगभग 500 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा दृश्य उपस्थित किया। लखनऊ दर्शन के दौरान बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचा

आओ करें चाय पे चर्चा...

मंजुल भरद्वाज.. एक बहरूपिये ने ढ़ोल बजाया  चाय पे चर्चा का स्वांग रचाया  दस लाख का सूट पहनकर  उसने लूटा बापू का चरखा                 आओ करें चाय पे चर्चा  अहिंसा के अ को छीना  उसको सत्य के आगे लगाया  हिंसा और असत्य को  सत्ता का मंत्र बनाया             आओ करें चाय पे चर्चा उसने कहा था मैंने चाय बेची पर देश को नहीं बिकने दूंगा  आज सत्ता पर बैठकर  लिस्ट बनाओ उसने क्या क्या बेचा  रेल (Rail) बेची,भेल (BHEL) बेची एयरपोर्ट बेचे,एयर इंडिया बेची पानी बेचा.कोयला बेचा  खदान बेची,जंगल बेचा  Hal को उसने डूबाया  LIC का मुनाफ़ा लूटाया BPCL की बोली लगा दी  ONGC की वाट लगा दी  बीएसएनएल, mtnl पर ताला लगाया सरकारी कम्पनियों को बेच खाया  अम्बानी-अडानी का जयकारा लगाया                 आओ करें चाय पे चर्चा    राष्ट्रवाद का लगाये नारा  मोबलिंचिंग से मरवाए प्यारा  NRC का चलवाकर आरा  रोज़ काटे भाईचारा             आओ करें चाय पे चर्चा    न्याय को लहुलुहान किया  न्यायपालिका को लोयालुहान किया  जमानत पर है देश सारा  तड़ीपार की खैरात पर  हाँ में हाँ सर हिलाए  मी लार्ड हमारा       आओ करें चाय पे चर्चा हाँ, काला धन था लान

ताकि भूख से एक भी व्यक्ति को अपनी जान गंवानी न पड़े...

(16 अक्टूबर - यू.एन. विश्व खाद्य दिवस पर विशेष)  हर देश कृषि के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करें तथा एकता के साथ मिलजुल कर रहे तो सारे विश्व से खाद्यानों की समस्या खत्म हो जाए... संसार में भोजन की कमी, कुपोषण और भूख से एक भी व्यक्ति को जूझना न पड़े तथा अपनी जान न गंवानी पड़े... प्रदीप कुमार सिंह भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को गरीबी पर शोध के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर  संयुक्त राष्ट्र संघ ने खाद्य एवं कृषि संगठन (एफ,ए.ओ.) की स्थापना विश्व में खाद्यानों की तरफ जागरुकता फैलाने और भूख से निपटने के लिए की थी। सन् 1979 से 16 अक्टूबर के दिन को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके प्रमुख उद्देश्य विश्व भर में जीवन स्तर व पोषण स्तर को ऊँचा उठाना, समस्त खाद्य एवं कृषि उत्पादों के  त्पादन एवं विपणन में सुधार लाना, ग्रामीण जनता के जीवन स्तर का उत्थान करना और इन क्रियाओं के माध्यम से भूख निवारण करना ही इसका मूल कार्य है। अगर हर देश कृषि के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करें तथा एकता के साथ मिलजुल कर रहे तो सारे विश्व से खाद्यानों की समस्या