बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण....
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | नगर,बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण कर पैच वर्क करवा दिया जाये । जुलूस के रूट की समस्त स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये तथा लटकते बिजली के तारो को कसवाने का कार्य भी साथ साथ करे। खुले मेनहोल में ढक्कन लगवा दिया जाये,अभियान चलाकर समस्त नालियों की सफाई कराते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई कराने का कार्य किया जाये।नमामि गंगे द्वारा जिन भी सड़को में पाइप डालने का कार्य किया जा चुका है, उन सड़को को बनवाने का कार्य अतिशीघ्र करे ,साथ ही सूची दे कि उनके द्वारा कौन -कौन सी सड़क को खोदा गया है और कब उसे पूर्ण करेंगे। जुलूस के रूट में आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराये जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारावफात की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बारावफात का जुलूस अपने निर्धारित रूट पर ही निकले, इसके लिए आयोजकगण अधिक संख्या में अपने वालंटियर्स लगाये। उन्होंने केस्को को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त रूट पर बिजली के लटकते तारो को कसवाने