कन्या सुमंगला योजना के कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई ... 

उमेश प्रताप मौर्य 


गाजीपुर | मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुया।



मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना में विभागवार प्राप्त आवेदनो की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि अबतक 4 हजार आफलाइन फार्म जिला प्रोबेशन कार्यालय गाजीपुर में प्राप्त हुए है, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय तथा अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाय। उन्होने जमानियाँ, भदौरा, गोड़ऊर, सुभाखरपुर, के एमओवाईसी एवं बीसीपीएम की कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त विभागाध्यक्ष को इस योजना में प्रतिदिन मानिटरिंग करते हुए ब्लाक वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।


इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण