गाजीपुर में रक्तदान, वृक्षारोपरण का कार्यक्रम आयोजित

गाजीपुर|  उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंग गाजीपुर के सौजन्य से हर साल की भाति इस साल भी रक्तदान हवन पूजन, दरिद्र नारायण भोज तथा वृक्षारोपरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वृहद रक्तदान शिविर मे सभी संबद्ध घटक संघो के समस्त पदाधिकारी, मिनिस्ट्रियल एशोसिएशन तथा नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ लोनिवि के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारीगण तथा अन्य कई संघो के सदस्य उपस्थित रहे।


पिछले वर्ष 2018 में कुल 61 यूनिट रक्तदान किया गया था तथा इस वर्ष इस सम्वर्ग द्वारा कुल 100 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।



यह कार्यक्रम इंजीनियर्स डे इं एम विशेस्वरैया की जन्म दिवस तथा इं आर0के दत्ता जी की पूण्य तिथि के उपलक्ष्य में हर साल पूरे प्रदेश मे आयोजित किया जाता है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , प्रभारी जिला जज, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं प्रभारी अभियन्ता खुर्शीद अहमद संरक्षक अरविन्द नाथ राय, साहित अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अखिलेश यादव एवं संचालन सुरेन्द प्रताप जी द्वारा किया गया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?