‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’  डा. जगदीश गाँधी को..

मनोज मौर्य 


लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु डा. जगदीश गाँधी 'लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड' से नवाजा गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर में आयोजित 'एजूकेशन एक्सीलेन्स अवार्ड सेरेमनी' में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उच्चशिक्षा मंत्री धान सिंह रावत ने डा. गाँधी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।



इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों की तमाम ख्यातिप्राप्त हस्तियाँ उपस्थित थी। समारोह में बोलते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मेरा जीवन बच्चों एवं विश्व एकता के लिए समर्पित है। यह सम्मान बच्चों को 'क्वालिटी एजूकेशन' प्रदान करने और उन्हें समाज को एक आदर्श नागरिक बनाने और भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य का अधिकार दिलाने के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। 


उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उच्चशिक्षा मंत्री धान सिंह रावत ने दिया अवार्ड...


डा. गाँधी के अथक प्रयासों व मार्गदर्शन में न सिर्फ विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त है अपितु लखनऊ आज सर्वांगीण क्वालिटी एजूकेशन का केन्द्र बन चुका है, जो कि समस्त लखनऊवासियों के लिए गौरव की बात है। डा. गाँधी का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान प्रदान करने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों, चारित्रिक गुणों, आध्यात्मिक व नैतिक आदर्शों की शिक्षा देना भी अनिवार्य है, जो जीवन पर्यन्त उनका मार्गदर्शन कर उन्हें 'समाज का प्रकाश' बनाती है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण