फ़ोटो जर्नलिस्ट के साथ मारपीट...

प्रमुख संवाददाता 


अलीगढ़|भले ही प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर तमाम वादे कर ले लेकिन ये सारे वादे फेल होते दिख रहे हैं निरन्तर पत्रकारों पर हो रहे हैं| हमले को लेकर प्रदेश सरकार कुछ सुस्त दिख रही हैं उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ से एक ओर मामला प्रकाश में आया है अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के जेल ओवरब्रिज पर फ़ोटो जर्नलिस्ट महीपाल सिंह ओवर ब्रिज में पड़े गड्डो की फोटो खींच रहे थे तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक सवार से महीपाल सिंह की कुछ कहासुनी हो गयी जिससे बाइक सवारों ने महीपाल सिंह पर हमला बोल दिया पीछे से आ रहे महीपाल के मित्र ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने उस पर भी हमला बोल दिया बाइक सवारों ने गाडी की चाबी से महीपाल व उसके मित्र पर हमला बोला जिससे महीपाल गंभीर घायल हो गए|


स्थानीय लोगों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया और बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया महीपाल के साथ सैकड़ो पत्रकार एसएसपी आकाश कुलहरि से मिले और बाइक सवारो पर कठोर कार्यवाही की मांग की एसएसपी आकाश कुलहरि ने घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है और तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत के आदेश दे दिए|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण