बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घोर अनियमितता 

बिजली विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत के द्वारा किए गए अनियमितता को उजागर करने के बाद अब पत्रकार को मिल रही धमकी..


प्रयागराज| 220/132 केवी एसएस झूंसी के 33/11 केवी सबस्टेशन कोटवा पावर हाउस के अंतर्गत लीलापुर कला ग्राम में किया गया है जिस गांव की कुल आबादी 4000 से 5000 के बीच की है।


जहाँ पर बिजली विभाग के द्वारा सौ केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर, दस केवीए के तकरीबन 10 से 12 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए है और जहां बिजली कनेक्शन धारक भी गांव की आबादी के हिसाब से नहीं है वहां पर दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण के तहत 25 केवीए के तकरीबन 10 ट्रांसफार्मर नए लगाए गए जिनकी इस गांव में कोई आवश्यकता नहीं थी इसी गांव से पहले लीलापुर खुर्द ग्राम है जिस गांव की भी आबादी तकरीबन इतनी ही है और जहां पर बिजली विभाग के द्वारा 25 की एक या दो ट्रांसफार्मर एवं 10 की दो ट्रांसफार्मर लगे हैं जिससे पूरे गांव में सप्लाई चलाई जा रही है


एक गांव में इतने ट्रांसफार्मर और दूसरे गांव के साथ इस तरह की उपेक्षा किस कारणों से किया जा रहा है और इसका जिम्मेदार कौन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लीलापुर कला गांव में बिजली विभाग से जुड़े हुए कई लोग हैं जिनकी वजह से यह सारी धांधली की गई। इस खबर को प्रकाशित करने के बाद हुआ तो कुछ नहीं किंतु अलग-अलग लोगों से अब पत्रकार को ही मिल रही धमकी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण