सोनभद्र घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी करवाई...

सोनभद्र घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई ...


(मामला जनपद सोनभद्र का) 


राज्य सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाएगी : मुख्यमंत्री


मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता...


लखनऊ | मुख्यमंत्री ने घटना में 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कुल 28 व्यक्ति घायल हुए। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण का व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करने तथा दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।


इसी के साथ सोनभद्र के जिलाधिकारी को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए गये हैं।


साथ ही, घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का भी निर्णय लिया है।


दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई...


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने सोनभद्र की तहसील व थाना घोरावल स्थित ग्राम उम्भा में जमीनी विवाद की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि इस घटना के पीड़ितों के प्रति उनकी व राज्य सरकार की गहरी संवेदनाएं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सदन को यह अवगत कराया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाएगी।


 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण