सीधे विभाग से मिले वेतन की मांग उठी


(मामला संविदा कर्मियों का) 

कार्यालय संवाददाता


लखनऊ | उ०प्र० बिजली मज़दूर संगठन के अथक प्रयासों से शक्ति भवन व शक्ति भवन विस्तार में वाह्य सेवा प्रदाता स्रीटोन इंडिया लिमिटेड द्वारा नियोजित लगभग १०० कम्प्यूटर ऑपरेटर व अनुसेवको की ३ महीनो से रुकी तनख़्वाह का भुगतान हो गया। कुछ को अभी पूरी सैलरी नही मिली जिसका शीघ्र ही भुगतान मिलने का आश्वासन उच्चाधिकारियो ने दिया।


इस अवसर पर उ०प्र० बिजली मज़दूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री ने प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया व माँग की कि इन संविदा कर्मियों को ससमय भुगतान हो जिससे इनका व इनके परिवार का भरण पोषण उचित प्रकार से होता रहे। उन्होंने बताया कि इस नयी व्यवस्था के तहत पूरे प्रदेश में कमोबेश यही हालत है| 


संविदा कर्मियों का कही पर भी ससमय भुगतान नही हो रहा इसलिए अत्यंत आवश्यक हो गया है की बीच में से इन ठेकेदारों को हटाया जाए व परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की बिजली विभाग में भी संविदा कर्मियों को सीधे विभाग से वेतन दिया जाए।


युवा इकाई के महामंत्री अमिताभ सिन्हा ने बताया की संविदा कर्मियों हेतु मात्र शक्ति भवन में ही तीन प्रकार के वाह्य सेवा प्रदाता है सैनिक कल्याण निगम, DEOACC व श्रीटोन ..तथा इनकी भुगतान प्रक्रिया व निर्धारित वेतन में भी बहुत ज़्यादा अंतर है अतः संगठन माँग करता है की समस्त संविदा कर्मियों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन मिलना चाहिए।


इस अवसर पर उपाध्यक्ष कुलेंद्र सिंह चौहान, ज़िलाध्यक्ष दीप सिंह, सचिव नितिन शुक्ला, जुगल मिस्रा, गुफ़रान मसूद, सागर शर्मा, माबूद अहमद, सुशील गौतम आदि नेतागण उपस्थित रहे।









Powered by



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?