जरूरी है शिक्षा ...
सुरेंद्र सैनी
अपनी सब की जिद है शिक्षा
अपना सबका हक है शिक्षा
जो हम दे दे सबको शिक्षा
हो जाए अधिकारों की रक्षा
वैसे तो कठिन जीवन-नक्शा
पर संघर्ष सिखाती है शिक्षा
प्रयास मेहनत से मिले दीक्षा
तालिम दिलाती है शिक्षा
निरक्षर को मांगनी पड़े भिक्षा
रोजगार के काबिल बनाती है शिक्षा
जमाने में पग-पग हो समीक्षा
प्रत्यक्ष जवाब दिलाती है शिक्षा
ना हो बैर, किसी से ना ईर्ष्या
हमें संवेदना से सजाती है शिक्षा
ठोकरों ने बना दिया रक्सा
काश उसे मिलती शिक्षा
वाजिब तेरा सवाल है "उड़ता"
जैसे जीवन भरे प्राण है शिक्षा |