गाँव मे पहुचनें वाली योजनाओं में  घोटाला कर रहे ग्राम प्रधान?

अजीत कुमार जायसवाल 


सीतापुर, लहरपुर | विकास खंण्ड लहरपुर ग्राम पतवारा के प्रधान कमल किशोर मिश्रा तथा अकलीम पुत्र जुमन शेख। जो कि गाँव मे पहुचनें वाली योजनाओं में रिश्वत खोरी को जरिया बनाये हुये है । एक तरफ प्रधानमंत्री योजना के  दुआरा गाँव में सुंदर शौचालय तथा हर एक को गरीब को आवास मुहैया करा रही है । तथा दूसरी तरफ घोटाले का मामला साफ नजर आ रहा है । इसकी सूचना एक दो बार दी जा चुकी है । लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं। सूत्रों की माने तो जाचं सीधे पी डी के दुआरा की जाये अगर जांच बिंन्दुवर निशपछता के साथ- हुयी तो प्रधान कमल किशोर मिश्रा तथा अकलीम वा उनके अन्य दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना तय माना जा रहा है। अगर जांच प्रभावित करने को पी डी स्वयं जांच करते हैं । कयों कि पी डी दुआरा हर बिदुओं को गंभीर जांच का मुददा बनाया जा सकता है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधान कमल किशोर मिश्रा व अकलीम दुआरा किया गया घोटाला मुदों तथा अपात्रों और एक घर में दो- दो आवास आवंटित करने का मुददा है । सूत्रों की माने तो प्रधान कमल किशोर मिश्रा व अकलीम उन लोगों को आवास दे रहे हैं जो कि दो साल पहले मर चुके हैं ।तथा जो ॻामवासी पात्रता की ऋेणी में आते भी है । तो उनको आवास  न देकर अपने खास वयक्ति को आवास दे देते हैं । यह तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है । और अब तक की कमल किशोर मिश्रा व अकलीम अंसारी के विरुद्ध कोई ठोस कारवाही ना होना इस बात का संकेत दे रही है। कि प्रधान की पकड मजबूत है । और प्रधान कमल किशोर जाँच को दबवा देते हैं ।

प्रधान को रिश्वत खोरी की सजा मिल सकती है । वहीं  एक बात और सामने आयी है । कि तालाबों की सफाई हेतु 15  लाख रुपये आया था| वो भी प्रधान दुआरा हडप लिए गये। प्रधान ने जमकर घोटाला किया है। कयों कि साछयों  सहित प्राथ्नापत्र में यह भी कहा गया है। कि आवास के लिए सबसे पहले प्रधान को बीस - बीस हजार रुपये बतौर रिश्वत के देने पडते हैं। उसके बाद आवास का आवंटन होता है । प्रधान के खिलाफ कडी  कारवाही तथा जांच बिठाई जाए। इस बार पानी का पानी और दूध का दूध हो जायेगा| 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण