बंशीधर डालाकोटी बने उत्तर प्रदेश बिजली मज़दूर संगठन के अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बिजली मज़दूर संगठन के प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद की अध्यक्षता में पारेषण भवन, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन की समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 2019-२० की पारेषण इकाई का गठन करते हुए पारेषण भवन, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ के अंतर्गत कार्यरत निम्न कर्मचारियों को पदाधिकारी बनाया गया। संगठन के सदस्य कार्यकारिणी ने भी पदाधिकारियों के नाम पर सहमति जतायी ।


महामंत्री सुहेल आबिद ने बताया कि बंशीधर डालाकोटी को अध्यक्ष व मोहनलाल को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। वहीं सैय्यद नॉईम अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सुरेन्द्रकुमार सिंह, संजू शर्मा, राकेश कुमार, संजय सिंह, पी०के० गुप्ता, विपिन तिवारी, राजश्री सिंह व जी०के० गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही एम॰ऐल० विद्यार्थी को मन्त्री तथा किरण देवी रावत, रेणु श्रीवास्तव, रंजित कुमार, अरुण पटेल व योगेन्द्र कुमार को अतिरिक्त मंत्री चुना गया।

इसके अतिरिक्त अशोक कुमार प्रियांजलि कुंडन सिंह को उपमंत्री व राममनोहर अनिल कुमार रेखा सिंह आनंद दयाल आशीष स्रीवास्टवा, संगठन मंत्री चुने गये। मेहन्दी हसन मनिराम रामेश्वर सतेन्द्र राजेंद प्रसाद को चुना गया तथा रमेश चंद्र को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित कमेटी को अमिताभ सिन्हा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन का आभार प्रकट करते हुए संगठन व कर्मचारी हित में ईमानदारी और लगन से काम करने का संगठन को आश्वासन दिया। इस अवसर पर कूलेंद्र सिंह चौहान, दीप सिंह, नितिन शुक्ला, गुफरान व संजीव पासवान आदि नेतागण उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?